Nitin Thakur Profile picture
Sr. Asst. Editor @aajtakradio, Ex @CNBC_awaaz •Lawyer •Writer of #इतिइतिहास, #नफरतीचिंटू FB- https://t.co/TstdO17bnV

Dec 25, 2022, 6 tweets

रोमन सम्राट कोमोडस के राज में प्लेग फैला, भुखमरी हो गई, मरते लोगों के परिजनों ने गुस्से में आगजनी कर दी। विद्रोह की आशंका से भयभीत होकर रोमन सीनेट (एक तरह से संसद) ने सम्राट से कहा कि आप कुछेक कल्याणकारी काम कीजिए ताकि प्रजा को सुकून मिले। खुद को इतिहास में दर्ज कराने के

पागलपन में उन्मत्त सम्राट ने कहा कि तुम कुछ नहीं जानते,मैं ही कुछ ऐसा करूंगा कि सब खुश हो जाएंगे और मैं भी प्रसिद्धि पाऊंगा। इसके साथ ही उसने सीनेट को खत्म कर डालने के संकेत दे दिए क्योंकि वो नया रोम खड़ा करना चाहता था और सीनेट उसकी निरंकुशता में बाधक थी।

कोमोडस ने अनाज या दवाई

बांटने का बड़ा कार्यक्रम चलाने के बजाय राजधानी में दो हफ्तों तक चलनेवाले खेल इवेंट का आयोजन कर दिया।अपनी बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगवाईं। और तो और ग्लेडिएटर का रूप धरकर लड़ाइयां कीं जैसा पहले किसी सम्राट ने नहीं किया था। वो खुद को देवता समझने लगा था। जनता का बड़ा मनोरंजन हुआ।

वो नहीं जानते थे कि सम्राट उन्हें बस अपना कायल कर लेना चाहता है।सम्राट अपने जुनून में इस हद तक गिरा कि कॉलेजियम में अपने खिलाफ उतरनेवाले दूसरे ग्लेडिएटर्स को भोथरी तलवारें देने लगा ताकि खुद तो ना मरे बल्कि दूसरों को हराकर वो विजेता के रूप में स्थापित हो जाए।

सिलसिला चला लेकिन कब तक चलता?

उसकी चालबाज़ी और पागलपन पकड़ा गया। lकुछ करीबियों,सबसे चहेती नौकरानी और सीनेटर्स को उसके खोखलेपन का अंदाज़ा हो चुका था।सम्राट नहीं चाहता था कि उसका छवि भंजन हो।उसने चुपके से उन सभी को मृत्युदंड देने के लिए राजपत्र तैयार कर लिया। इससे पहले कि वो

हर किसी को खत्म करवाता सबने मिलकर साजिश रची और शयनकक्ष में ही उसकी गला घोंटकर हत्या करवा दी।सम्राट कोमोडस की चाहत अनुसार उसका नाम इतिहस में दर्ज तो हुआ मगर ऐसे शासक के रूप में जिसने रोमन साम्राज्य के पतन का आरंभ करा दिया।
#इतिइतिहास

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling