बहुत लोगो ने मजाक उड़ाया था कि गंगा कभी साफ भी होंगी क्या ।
यहाँ तक सुप्रीमकोर्ट ने भी सरकार से पूछा था गंगा कब साफ होंगी ।
#Thread
2014 में मोदीजी बनारस से चुनाव लड़े,उन्होंने बोल्ता मुझे तो मां गंगा में बुलाया है ,गंगा जरूर साफ करूँगा ।
कुंभ में आए लोग चाहे भाजपाई हो या विपक्षी सब गंगा की सफाई की तारीफ कर रहे हैं ।
विश्वास ना हो न्यूज़ उठा कर देख ले ।
गडकरी झूठ बोल सकते हैं । पर गंगा जी मे रहने वाली Gangetic Dolphins जिन्हें स्थानीय भाषा में सोंइस या सोंस भी कहते हैं वो झूठ नही बोलती .
ये डॉल्फिन्स सिर्फ स्वच्छ मीठे पानी मे ही रहती हैं ।
जब गंगा जी मे प्रदूषण हद से ज़्यादा हो गया तो डॉल्फिन पलायन करके Delta क्षेत्रों में चली गईं थीं । भारी संख्या में इनकी मृत्यु भी हो गयी थी ।
ये Census Zoological Survey of India ने तिलक मांझी University भागलपुर के सहयोग से 18 Nov से 10 Dec 2018 के बीच गंगा ...
इसके अलावा इस साल गंगा जी मे Siberian Birds भी भारी संख्या में आई हैं ।
ये जलचर पशु पक्षी ही बता रहे हैं कि मोदी जी ने किया क्या है .
ऐसे लबबाबाजी मत करिए लुट्येन्स पत्रकारों से निवेदन है जाकर ग्राऊंड रियल्टी देखिए गंगा साफ हुई हैं ।
आगे गंगा को लेकर कोई अजेंडा चलाते दिखे तो सब से निवेदन है कि ये थ्रेड उसके मुंह पे फेंक के मारे ।
🙏🙏