स्मार्ट सिटी की पहली जरूरत है, वहां रहने वाले लोग और प्रशासन स्मार्ट हों। #SmartCity#इंदौर#Indore
(फ़ोटो में इंदौर की एक सब्जी मंडी)
आगे👇
स्मार्ट सिटी परियोजना मुझे कभी खास पसंद नही आया। मुख्य कारण है, परियोजना का पुराने ढांचे पर ही निर्भर रहना। मतलब, आप करोड़ो रूपये उसी
नाममात्र के नगर निगम पर लुटा रहे हैं, जिसको वर्षों से लोग नरक निगम कह के मजाक बनाते हैं। ये विभाग बिहार के शहरों खास कर राजधानी पटना में एक ऐसा तमकूहा है, जिसमें व्यवस्था परिवर्तन बिना आप चाहे करोड़ों डालिये, परिणाम लाख के हिसाब में आएगा।
आगे👇
पहले तो जैसे हम स्मार्ट सिटी परियोजना वाला शहर देखते है,वो दरसल एक बेसिक,मूलभत सुविधाओं वाला शहर है। स्मार्ट सिटी जापानी बना रहे है,वैसा यहां बनने में कम से कम 200 साल लग जाएगा।
बाकी अगर इस मूलभूत सुविधाओं वाले शहर को भी स्मार्ट मान लिया जाए तो, ये बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?
नगर निगम पटना में स्मार्ट सिटी के नाम पर 😏घोटाला हो भी चुका है। इसीलिए मुझे पूरा भरोसा है कि ये स्मार्ट शहर भी, उन्ही राज्यों में बनेंगे जहाँ पहले से शहर काफी साफ सुथरे और व्यवस्थित हैं। जहां प्रशासन और जनता दोनों में तालमेल है,नियम कानून मानने वाले लोग हैं।
👇
यहां न कानून चलाने वाले को मतलब है, न मानने वाले को। वरना हमारे फ्लाईओवर पान-गुटका ,मूत्र से लाल-पीले थोड़े होते।🙄🤦
हमारे पटना में नगर निगम साल में 3 बार हाई कोर्ट से लात-गाली सुन के, अतिक्रमण हटा के ही पीठ थपथपा लेते हैं। कभी ज्यादा जोश आया तो, न्यूजपेपर में बड़े बड़े सपने
👆....छपवा देते हैं। जैसे, रिक्शा लाइसेंस देंगे, ऑटो वालों की वर्दी होगी, ऑटो पर ओवरलोडिंग नही होगी, फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बना देंगे, सेंट्रल कमांड ग्रिड बना देंगे, सीसीटीवी लगा देंगे। होता वही ढाक के तीन पात है, घोटाला या कुछ नही।
जैसे ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण होता है,ये नगर निगम के कामचोर शहर सजाने लग जाते हैं ताकि थोड़ी इज्जत बच जाए और फंड मिलता रहे।
इंदौर के प्रशासन और निवासियों ने वाकई कर दिखाया है कि बदलाव स्मार्ट लोगों से आता है, न कागज के नोटों से न कागज पर लिखे परियोजना से।👏👏👌😊👍 #SmartCity
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
बिहार विधानसभा चुनाव, किस जिले में किस तिथि को होंगे :
पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
आगे👇👇
दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.....
👇👇आगे
तीसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : बोधगया सहित 7 जिले जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे. पटना सहित बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे.....
12 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के बीच में एक शव मिला था।
ये शव किसी आम आदमी का नही, भारत के उस समय के सबसे प्रखर राष्ट्रवादी और सनातन धर्म प्रचारक नेता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का था।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिनका सामना उस समय की प्रधानमंत्री ....
👇👇
....इंदिरा गाँधी ही नही उनके पिता नेहरु भी करने से डरते थे।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिन्होंने जनसंघ की नीव रख कर, भारत की राजनीती को एक नई पहचान दी।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिन्होंने राष्ट्र धर्म के प्रचार में अपना जीवन लगा दिया।
👇👇
इनके राष्ट्र के प्रति योगदान की बात जितनी की जाए कम है।
बेहद साधारण से रहने वाले ये व्यक्ति, 11 फरवरी 1968 को रेल से पटना जा रहे थे, और उसी रात किसी ने उनकी हत्या कर शव मुगलसराय, जो अब पंडित दीं दयाल उपाध्याय स्टेशन हो गया है, पर फेक दिया।
और अफ़सोस की हम इनके कातिलो का पता
👇
सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। यह एफआईआर रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई गई है। सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। #JusticeForSushantSinghRajput
सुशांत के पिता के 7 आरोप
👇👇
1. 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई, इसकी जांच की जाए?
2. उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो हमसे कोई लिखित या मौखिक इजाजत क्यों नहीं ली गई?
👇👇
जब कोई मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं। इसकी जांच करवाई जाए।
3. जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे।
बिहार में पुलिस और प्रशासन की असंवेदनशीलता का एक ऐसा दृश्य देखने को मिला कि कोई भी काँप उठे। एक असहाय और ग़रीब परिवार के बच्चे को मस्जिद में ले जाकर मार डाला गया। इसके बाद उसे नदी में फेंक दिया गया। जब माता-पिता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुँचे तो उन्हें पुलिस ने मारा-पीटा।
👇
मजबूरन उन्हें घर छोड़ कर भागना पड़ा। अब वो उत्तर प्रदेश के एक इलाक़े में रह रहे हैं।
ये घटना बिहार के गोपालगंज स्थित कटेया के बेलाडीह की है। ओबीसी इकाइयों में आने वाला राजेश जायसवाल का परिवार ग़रीब है, जो पकौड़े बेच कर अपना गुजर-बसर करता है। 28 मार्च, 2020 को कुछ लड़के आए और...
चीन ने कुछ समय पूर्व जब एकाएक हजार मौतों का आंकड़ा बढ़ाकर दिखाया था तो पूरे विश्व में उस पर आश्चर्य व्यक्त किया गया था । चीन की हरकत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के सामने बहुत छोटी नजर आएगी । अभी सूचना आ रही है कि पश्चिम बंगाल में
एक लाख के करीब कोरोना संक्रमित मरीज हो सकते है ।
एक दिन में इतनी बढ़ोतरी का एक ही मतलब है " तेल लेने गया इंडिया।" जो काम पूरा तब्लीगी जमात नहीं कर सकी वो अकेले ममता बानो ने कर दिखाया। पूरे देश में 50 हजार मरीज हैं और आज पता चला कि बंगाल में ही एक लाख हैं।
साथ ही ममता सरकार ने जारी आंकड़ो में बताया है कि एक दिन दिन में 98 मरीजों की मौत भी हो गयी है । सभी "सेकुलर" भाइयों-बहनों को इस कामयाबी पर बधाई।
#शाहीनबाग में हर रोज आकर भड़काने वाली और फिर दिल्ली दंगों में बड़ी भूमिका निभाने वाली सफूरा जरगर को पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया।
तिहाड़ जेल में उनकी तबीयत कुछ नासाज हुई लेकिन वह अपना मेडिकल चेकअप कराने से इनकार करती रही इसके बजाय वह अपने जमानत के लिए अथक....
👇
.....प्रयास करती रही, लेकिन जेल नियमों के अनुसार यदि किसी कैदी की तबीयत खराब होती है तब उसका मेडिकल चेकअप करना जरूरी हो जाता है
और मेडिकल चेक अप में सफूरा जरगर 2 महीने की गर्भवती निकली... यानी कि अगर देखा जाए तब वह शाहीन बाग के दौरान ही गर्भधारण की है
👇
गौर करने वाली बात यह हैं कि सफूरा जरगर छात्रा है और जामिया में पढ़ती हैं और अभी शादीशुदा नहीं है
यानी कि हम सब जो कहते थे कि #शाहीनबाग दरअसल अय्याशी का अड्डा है वह सच साबित हुआ अब पूरा भेद खुल जाने पर तमाम एक्टिविस्ट यह कह रहे हैं सफूरा जरगर की तो सगाई हो गई थी