कुसुम शर्मा Profile picture
Sep 25, 2020 6 tweets 2 min read
बिहार विधानसभा चुनाव, किस जिले में किस तिथि को होंगे :

पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे.

आगे👇👇 दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.....

👇👇आगे
Sep 25, 2020 7 tweets 2 min read
12 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के बीच में एक शव मिला था।
ये शव किसी आम आदमी का नही, भारत के उस समय के सबसे प्रखर राष्ट्रवादी और सनातन धर्म प्रचारक नेता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का था।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिनका सामना उस समय की प्रधानमंत्री ....

👇👇 ....इंदिरा गाँधी ही नही उनके पिता नेहरु भी करने से डरते थे।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिन्होंने जनसंघ की नीव रख कर, भारत की राजनीती को एक नई पहचान दी।
ये वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय थे, जिन्होंने राष्ट्र धर्म के प्रचार में अपना जीवन लगा दिया।
👇👇
Jul 29, 2020 10 tweets 3 min read
सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। यह एफआईआर रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई गई है। सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
#JusticeForSushantSinghRajput

सुशांत के पिता के 7 आरोप

👇👇 Image 1. 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई, इसकी जांच की जाए?

2. उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो हमसे कोई लिखित या मौखिक इजाजत क्यों नहीं ली गई?

👇👇
May 12, 2020 7 tweets 3 min read
डेढ़ महीने से ज्यादा हो गए #Gopalganj, बिहार की इस बेटी को इंसाफ मांगते, बिहार के किसी नेता, किसी मीडिया, किसी पुलिसवाले का दिल नही पसीजा। कब पकड़े जाएंगे रोहित जायसवाल के हत्यारे? @IPSGupteshwar @NitishKumar @TejYadav14 facebook.com/21545329522391… Image Image बिहार में पुलिस और प्रशासन की असंवेदनशीलता का एक ऐसा दृश्य देखने को मिला कि कोई भी काँप उठे। एक असहाय और ग़रीब परिवार के बच्चे को मस्जिद में ले जाकर मार डाला गया। इसके बाद उसे नदी में फेंक दिया गया। जब माता-पिता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुँचे तो उन्हें पुलिस ने मारा-पीटा।
👇
May 7, 2020 5 tweets 3 min read
ममता बनर्जी का धमाका :-

चीन ने कुछ समय पूर्व जब एकाएक हजार मौतों का आंकड़ा बढ़ाकर दिखाया था तो पूरे विश्व में उस पर आश्चर्य व्यक्त किया गया था । चीन की हरकत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के सामने बहुत छोटी नजर आएगी । अभी सूचना आ रही है कि पश्चिम बंगाल में Image एक लाख के करीब कोरोना संक्रमित मरीज हो सकते है ।

एक दिन में इतनी बढ़ोतरी का एक ही मतलब है " तेल लेने गया इंडिया।" जो काम पूरा तब्लीगी जमात नहीं कर सकी वो अकेले ममता बानो ने कर दिखाया। पूरे देश में 50 हजार मरीज हैं और आज पता चला कि बंगाल में ही एक लाख हैं।
May 3, 2020 5 tweets 2 min read
#शाहीनबाग में हर रोज आकर भड़काने वाली और फिर दिल्ली दंगों में बड़ी भूमिका निभाने वाली सफूरा जरगर को पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया।

तिहाड़ जेल में उनकी तबीयत कुछ नासाज हुई लेकिन वह अपना मेडिकल चेकअप कराने से इनकार करती रही इसके बजाय वह अपने जमानत के लिए अथक....
👇 Image .....प्रयास करती रही, लेकिन जेल नियमों के अनुसार यदि किसी कैदी की तबीयत खराब होती है तब उसका मेडिकल चेकअप करना जरूरी हो जाता है

और मेडिकल चेक अप में सफूरा जरगर 2 महीने की गर्भवती निकली... यानी कि अगर देखा जाए तब वह शाहीन बाग के दौरान ही गर्भधारण की है

👇
Apr 29, 2020 9 tweets 4 min read
बॉलीवुड के अभिनेता इरफान खान अब नही रहे। 😔

भरोसा करना कठिन है। इतने प्रतिभावान अभिनेता का जाना एक क्षति है। हम उनके आत्मा के शांति की कामना करते हैं। 🙏 Image ये है हमारे देश का Secularism, प्रत्येक देशवासियों की आँखे नम है आज...👍

हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मजहब से है।
बस आप एक सच्चे हिंदुस्तानी रहिए, और गलत को गलत और सही को सही कहने का हिम्मत रखिए, देश कभी झुकेगा नही,

👇👇
Apr 29, 2020 9 tweets 3 min read
जिस व्यक्ति ने अपनी आयु के 20 वे वर्ष में पेशवाई के सूत्र संभाले हो ...40 वर्ष तक के कार्यकाल में 42 युद्ध लड़े हो और सभी जीते हो यानि जो सदा "अपराजेय" रहा हो ...जिसके एक युद्ध को अमेरिका जैसा राष्ट्र अपने सैनिकों को पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ा रहा हो ..ऐसे 'परमवीर' को....👇👇 ImageImageImageImage .....आप क्या कहेंगे ...?
आप उसे नाम नहीं दे पाएंगे ..क्योंकि आपका उससे परिचय ही नहीं ...
सन 18 अगस्त सन् 1700 में जन्मे उस महान पराक्रमी पेशवा का नाम है -
" बाजीराव पेशवा "
जिनका इतिहास में कोई विस्तृत उल्लेख हमने नहीं पढ़ा ..
👇
Apr 28, 2020 7 tweets 2 min read
#जम्मू_कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश:-
ताज़ा तथ्यात्मक अलर्ट

जब हम सब कोरोना, चीन, अमेरिका, इटली, क्यूबा, HCQ, वैक्सीन, जिन्दगी और मौतों की गणना के साथ बार बार गृहमंत्री अमित शाह को खोजने वाली व्यंगात्मक़ टिप्पणियों में व्यस्त थे...!
तब इन दिनों में भारत के गृहमंत्री ....👇👇 ....जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के बारे में 9 अभूतपूर्व फैसले लेने में लगे हुए थे...।

1. पांच लाख हिन्दू और सिक्ख परिवार जम्मू कश्मीर के मूल निवासी घोषित किये गये।

2. फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा के सभी अनावश्यक भत्ते व अन्य सरकारी सुविधायें समाप्त।

👇👇
Apr 27, 2020 4 tweets 2 min read
पटना के सनी गुप्ता की कहानी आप सब ने @ZeeNews पर देखा? यह परिवार पटना के मुस्लिम बहुल मोहल्ले में रहता है।

#LockDown तोड़ कर उपद्रव कर रहे मुस्लिम समुदाय NCC कैडर को देखकर सनी गुप्ता के घर में घुस गया। सनी के परिवार ने विऱोध किया। पड़ोसी चांद मोहम्मद ने 20 April को ...
👇 Image अपने पांच साथियों के साथ मिलकर सनी को गोली मार दिया।

बाद में सनी की शव यात्रा में स्थानीय मुसलमानों ने पथराव किया, और नितिश कुमार की सेक्यूलर पुलिस ने सनी के परिवार पर ही लॉकडाउन तोड़ कर शव यात्रा निकालने का मामला दर्ज कर लिया!

👇👇
Apr 27, 2020 5 tweets 2 min read
बंगाल को ममता सरकार ने अपने हाल पर छोड़ा।

ममता बनर्जी ने निर्णय लिया है कि "बंगाल में अब कोरोना संक्रमित लोग सक्षम होंगे, उनको, उनके घर पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा! क्योंकि लाखों संक्रमित लोगों के लिए ममता सरकार व्यवस्था नही कर सकती।" 🤦🏻‍♂ Image बंगाल वालों के लिए सहानुभूति और बिहार सरकार @NitishKumar से अपील है कि बंगाल की सीमा पर निगरानी बढ़ाइए। ममता बनर्जी का ये बयान नही, सरेंडर है। इसी से आप अनुमान लगा सकते हैं कि वहां के हालात क्या हैं।

#Covid_19
Apr 21, 2020 4 tweets 1 min read
एक बात बोलना चाहूंगी

पालघर कोई पहली घटना नहीं है.. न ही आखरी है.. पर एक बात समझ में नहीं आती कि....के हर बार लोग ये क्या रोना शुरू कर देते हैं कि अब सेकुलर चुप क्यों है? वो क्यों नहीं बोल रहे हैं?🤦🙄

..वो क्यूं बोलेंगे तुम्हारे लिए..?😡😏 इन चू... से क्यों सवाल करते हो? आप स्वयं नपुंसक हो क्या या फिर आपकी आवाज में ताकत नहीं है?

किन्नर समाज भी कभी अपने ऊपर हमले के लिए किसी दूसरे समाज से सहयोग नहीं मांगता। स्वयं आगे निकलकर लोहा लेता है।
Apr 14, 2020 4 tweets 2 min read
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की देश की जनता से 7 मांगे।

1. पहली बात-
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,
उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है.

आगे👇👇 2. दूसरी बात-
लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,
घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

3. तीसरी बात-
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,
गर्म पानी,काढ़ा,इनका निरंतर सेवन करें।
Apr 14, 2020 4 tweets 1 min read
अब 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा: मोदी जी PM Narendra Modi -
सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।

साथियों,

सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।
Apr 10, 2020 5 tweets 2 min read
बेहद गरीब , लोकडौन के कारण भूखे मर रहे मो.शादाब , निवासी खान मंजिल -- नैनवा रोड -- जिला बूंदी -- राजस्थान सरकारी राशन प्राप्त करते हुए ।

पीछे इस गरीब की झोपड़ी पे भी नज़र डालिये ।

कागज़ नही दिखाएंगे
राशन सब ले जाएंगे
पर काग़ज़ नही दिखाएंगे । डोमाल चचा गलती कर गए, उनको तबलिगी जमात वालों से विनती करनी चाहिए थी-- भाईजानों यदी आपलोगों की अल्लाह मियाँ से VIDEO कोनफ्रेसिंग खत्म हो गई हो तो अपने अपने घर निकल लो, ऐ सुन भाईजान लोग घरको जाते, घर जाते ही दरवाजा बंद करके अपनी अपनी मोहतरमाओं को सलाम वालेकूम करते,

फिर👇
Apr 2, 2020 14 tweets 3 min read
अत्यंत आवश्यक पोस्ट, सभी पढ़े। मन मैला करके, पूर्वाग्रह व कुंठा के साथ पढ़ेंगे तो सब गलत ही लगेगा।

कोरोना से जंग में आम नागरिकों का मनोबल मनोरंजन के साथ मजबूत रहे इसलिए रामायण और महाभारत का प्रसारण प्रांरभ हुआ है। दुर्बुद्विजीवी ये देखकर अवसाद में है कि लोग इस बहाने....

👇 वो सत्य न जान जाये जो महाभारत या रामायण के बारे में फैलाकर दुर्बुद्विजीवियों ने वैमनस्य का बीज बोया हुआ है। लोग महाभारत या रामायण देखेंगे या पढ़ लेंगे तो शायद वे यह जान जायेंगे कि

1.दासी की कोख से पैदा हुआ विदुर हस्तिनापुर का महामंत्री था....

👇
Apr 2, 2020 5 tweets 2 min read
इनको हॉस्पिटल की जरूरत नही है
इनको तो बस एक कमरे में बंद कर देना चाहिए

फिर वो कहते हैं कि हमें संदेह से क्यों देखा जाता है...😡😏

जानलेवा संक्रामक महामारी कोरोना से पूरा देश पिछले एक महीने से भीषण संघर्ष कर रहा है।
👇 Image देश को इस युद्ध में प्रचंड पीड़ा अपार आर्थिक हानि का दंश भी झेलना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद पूरा देश इस युद्ध को अत्यन्त धैर्य संयम एवं अनुशासन के साथ लड़ रहा है।यही कारण है कि पिछले एक महीने के दौरान पूरी दुनिया में जानलेवा संक्रामक महामारी कोरोना के समक्ष अमेरिका, ब्रिटेन
Mar 31, 2020 10 tweets 3 min read
ऐसे ज़ाहिल लोगों की वज़ह से भारत मे कोरोना वायरस कम्यूनिटी ट्रांसफर के स्टेज की कगार पर। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद 1400 ज़ाहिल लोगों ने दिल्ली के निज़ामुद्दीन में मज़हबी आयोजन किया। सोर्सेस के अनुसार उनमें से 300 का प्राइमरी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। Image इनमें से 250 विदेशी हैं जिन्हें छुपाकर रखा गया था। इन्हीं में से एक मौलाना की मौत भी हो चुकी है!

#COVID2019
Mar 29, 2020 7 tweets 2 min read
लिखा जाएगा कि जिस देश के बैंक कर्मचारियो को सर्वर डाउन समझाने मे पसीने छूट जाते है,उस देश की जनता को एक प्रधानमंत्री ने चंद मिनट मे लाकडॉउन समझाकर छोड़ दिया था।

ग़रीब लोग अपने-अपने घरो की तऱफ लौट रहे थे..बहुतो को ये भीड़ ज़ाहिल लग रही थी,बहुतो को मौका मिला था कि सरकारो को कोस ....सके।

लोग मनपसन्द नेता को सुविधानुसार कोस रहे थे और सुविधानुसार तारीफ़ कर रहे थे। मजदूरों के कदम काफी धीमें-धीमे चल रहे थे लेकिन तब नेट फुलस्पीड चल रहा था और बुद्धिजीवीयों के लिए कमरे में बैठकर कुछ भी लिख देना आसान था..

👇
Mar 28, 2020 8 tweets 4 min read
इस राघव गदहा की गंदी करतूत देखिए ..जो योगी जी ग़ज़िआबाद से बिहार के लिए बस का इंतज़ाम करवा रहे है .

उनके लिए ये छछुंदर ऐसी बात बोल रहा है .. ये कभी नही सुधरने वाले है .. इस टाइम भी गंदी राजनीति में लगा हुआ है | 😡😡👇👇 Image अरविंद केजरीवाल को बिहार उप्र के गरीबों का खून पी कर क्या मिलेगा? क्यों रचा इसने ये षडयंत्र? इनको वोट देने वाली जनता को ही मानव बम बना के सड़को पर दौड़ा दिया? 😠😠😠

अमर उजाला ने अपने इस आर्टिकल को अभी 9:43 में अपडेट कर के ये हिस्सा हटा दिया। खूब षडयंत्र चल रहा है। 😠 👇 Image
Mar 28, 2020 4 tweets 2 min read
वही हो रहा है जिसका डर था। बस चलने के बाद, दिल्ली UP बॉर्डर पर अब और भीड़ आ रही है। अब सबको घर जाना है। बहुत अलग अलग कारण है इस घर जाने की जिद के पीछे। कुछ को मकान मालिकों ने निकाल दिया, कुछ का रोजगार चला गया, कुछ को बस घर ही सबसे सुरक्षित लग रहा है,कुछ को लग रहा है छुट्टी है तो ImageImage ....दिल्ली में क्या करें।

किसी से कोई शिकायत नही है मेरी, ये आदमी का स्वभाव ही होता है कि मुसीबत में कैसे भी घर पहुंच जाए, 'सब ठीक हो जाएगा'।

विदेशों में जो भारतीय थे वो भी तो यही सोच रहे थे। क्या पता कल कोई और भी यहीं सोचे, की चलो गांव....

👇