आपका स्वागत है.
अभी तो सब कुछ नया लग रहा होगा.
नये मित्र,नये मुद्दे.
विस्मित होने के दिन हैं.
लेकिन कुछ बातें हैं जो आपको जाननी चाहिए
अपने ट्विटर अनुभव को अभूतपूर्व बनाने में मददगार होंगी.
1/
बधाई और आभार🥳
आपको अपनी ट्विटर फीड में उन लोगों के ट्वीट दिखाई देंगे जिन्हें आपने फाॅलो किया है.अच्छा लगे तो ट्वीट लाईक कर सकते हैं.बहुत अच्छा लगे तो रीट्वीट कर सकते हैं.
सबसे महत्वपूर्ण,आप चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं.
2/
अपनी बात स्तरीय भाषा में करें।
यहां आपकी पहचान आपके शब्द बनाते हैं।
प्रयास करें कि व्यक्तिगत छींटाकशी न हो।
यह एक वयस्क मंच है, आप से बड़े भी यहां होंगे और छोटे भी..
3/
किंतु फाॅलोअर के पीछे ना भागें।
अन्य माध्यमों की तरह यह भी एक आभासी दुनिया है जहां सब तो नहीं मगर बहुत से लोग
छद्म नामों से लिखने वाले मिलेंगे।
आप भी अपनी पहचान छुपाना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं।
4/
लेखक,उद्योगपति आदि..
वो आपके रोल मॉडल हो सकते हैं।
उन्हें पढ़ें अगर वो अच्छा लिखते हैं तो.
कमेंट भी करें लेकिन जबरदस्ती किसी के गले न पड़ें।
4/
अचंभित न हों..
खासतौर पर फोलोअर की संख्या देख कर..
हजारोंहजार फोलोअर देख कर लगेगा कि पूरा देश बस ट्विटर पर है जबकि ऐसा नहीं है।
बहुत से बोट अकाउंट होते हैं.. आप फोलोअर खरीद भी सकते हैं।विज्ञापन मिलेंगे आप को अपनी समय रेखा यानि टाईम लाईन पर..
5/
अगर देश के लोग 24 घंटे ट्वीट करेंगे तो काम कौन करेगा?
RT का मामला भी कुछ ऐसा ही है..बोट अकाउंट से एक साथ हजारों RT खरीदी जा
सकती है..
6/
लोग आप से DM में चिकनी चुपड़ी बातें करेंगे, अपने प्रचार-प्रसार के लिए RT ग्रुप में जोड़ेंगे..
विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देंगे..
आर्थिक सहायता भी माँग सकते हैं।
सतर्क रहिए।
किसी भी प्रकार के भड़काने वाले प्रचार का हिस्सा न बनें।
7/
इस के धोखे में ना आएं..
ये एक मायावी मंच है..
जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दिखता नहीं है।
जिसे महिला समझ कर शायरियाँ भेजी जाती हों जरूरी नहीं कि वो कन्या/महिला ही हो..
8/
बहुत कुछ सीख सकते हैं यहां.
जैसे सीमित शब्दों में अपनी बात कहना.
अगर कहने को कुछ न हो तो चुप रह कर पढ़ना.
अच्छे साहित्य के चाहने वालों को यहां बहुत कुछ मिलेगा..मगर सतर्क रहें गुटबंदियों से.
9/
पढ़ें,समझें,अपनी राय जाहिर करें मगर संभल कर.
और हाँ DM कर बार-बार फाॅलोबैक न माँगें.
फाॅलो करना,ना करना लोगों की मर्जी है.
अच्छा लिखें..
लोगों के काम की बात लिखें..।
10/
ट्विटर एक आभासी दुनिया है..
इसके लिए अपने घर-परिवार की उपेक्षा न करें।
बस इतना ही..
फिर भी कभी कोई समस्या हो तो अपुन इधर ईच है..🙏
अपने हर ट्वीट में बीसियों #Hashtag ना डालें, ना ही बीसियों को टैग करें।
समझदार ट्वीटकार ऐसे ट्वीट पढ़ता ही नहीं एजेंडा समझ कर..
Trends को समझें,सहमत हों तो ही उनका हिस्सा बनें..
ट्वीटते रहिए..
जो कन्या है वो कन्ना भी हो सकता है चौकन्ने रहें..
रातदिन इश्क मुहब्बत की शायरियाँ न डालें..
ये ट्विटर है इसे Tinder न बनाएं..
इसके उसके पीछे पड़ कर अपनी फजीहत न कराएं.
ट्विटर चौराहा है और चौराहे पर किये जाने वाला इश्क इश्क नहीं तमाशा होता है।