1: मजदूरों के लिए ट्रक या बस की व्यवस्था की जाए.. मजदूर दिन रात चल रहे हैं, बस में या ट्रक में 12 घंटे खुशी खुशी खड़े रहकर वो चले जाएंगे (1/5)
3: हाइवे पर जगह जगह पर पानी के टैंकर रखे जाएं, मजदूरों को 24 घंटे में एक बार खाना नसीब हो रहा है, पानी से मदद मिलेगी (2/5 )
5: शौचालय की व्यवस्था करें, महिलाएं अंधेरा होने का इंतज़ार कर रही हैं शौच में जाने के लिए, दिनभर चाह कर भी कहीं नहीं जा पा रही हैं,
(3/5 )
7: दवाई की भी व्यवस्था ज़रूरी है, गर्भवती महिला, छोटे बच्चे सड़क पर मौजूद हैं
8: बस से राज्य बॉर्डर पर छोड़कर दूसरे राज्य सरकार से बात कर आगे की व्यवस्था की जाए (4/5)
अगर हम मिलकर कुछ लोगों को थोड़ी भी राहत पहुँचा सके तो मजदूर की परेशानी कम हो जाएगी, अपने अपने स्तर पर बात कर आप इसकी व्यवस्था करने का प्रयास करें #MigrantsOnTheRoad 5/5