ये कहानी नहीं, मेरे निजी अनुभव पर आधारित है।
मै उस समय दिल्ली में था और एक निजी संस्थान में कार्यरत था। मुझे किसी कार्य से कुछ लोन कि आवश्यकता थी। मै किसी और काम से कनाट प्लेस गया हुआ था, और वही घूमते हुए अचानक मेरी नजर आईसीआईसीआई बैंक पर परी
#YouFailedBankers
बाहर धूप में टहलने के बाद, जब आप एसी वाले कक्ष में जाते हैं तो अलग ही आनंद आता है।
#YouFailedBankers
मै पहुंच गया, वहां एक अधिकारी बैठे थे, उनको मैंने अपना आने का उद्देश्य बताया। उन्होंने मुझसे कुछ जानकारी लेने के बाद, एक फॉर्म दे दिया
#YouFailedBankers
#YouFailedBankers
#YouFailedBankers
फिर कुछ दिन बाद, जिनसे मै शाखा में पहली बार मिला था, उनका कॉल आया कि आपका लोन पास ही गया, कल तक आपके खाते में पैसा आ जाएगा। फिर अगले दिन पैसे आ गए, और इस तरह मेरा लोन पास हो गया।
अब असली कहानी पर आते हैं
कुछ साल बाद मैंने भी एक पीएसबी ज्वाइन कर लिया
#YouFailedBankers
मैंने ध्यान दिया कि यहां तो कोई लोन विभाग नहीं है, फिर इन्हें कहां भेजूं? फिर मैंने उन्हें शाखा प्रबंधक के पास भेज दिया, उन्होने उन्हें एक अधिकारी के पास भेज दिया।
मैंने फिर पूछ लिया, और फील्ड ऑफिसर कहां हैं? उन्होने कहा, यहां ऐसा कुछ नहीं होता।
खैर हमने ग्राहक का पता वेरिफाई किया। सारे कागजात की जांच की और लोन रिकमेंड कर दिया गया। शाखा प्रबंधक ने लोन वेरिफाई कर दिया, और कुछ दिन बाद लोन डिसबर्स कर दिया गया।
अब अधिकारी मुझे घूरने लगे, बोले भाई यहां ये सारा काम हमें ही करना होता है। अपने तिलस्मी दुनिया से बाहर निकलो, यहां सब काम किसी एक बंदे को करना है।
उम्मीद है, आप भी समझ गए होंगे, और प्राइवेट और सरकारी बैंक के सर्विस में फर्क का कारण भी समझ गए होंगे।धन्यवाद।
#YouFailedBankers