My Authors
Read all threads
हम भारतीयों में से भी बहुतों ने इजराइल और अरब देशों के बीच 1967 में लड़े गए "सिक्स डे वार" के बारे में अवश्य सुना होगा। इजराइल के उस अप्रत्याशित औऱ आश्चर्यजनक विजय को आज 43 साल हो गए।

आइये आज आपको इस युद्ध की पृष्ठभूमि में महान इसरायली जासूस एली कोहेन की रोचक कहानी बताता हूँ। Image
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तथा उसके बाद भी भीषण प्रताड़ना झेलते हुए दुनिया भर के यहूदी उस जगह जमा होने लगे जिसे आज इजराइल कहते हैं।

एली के माता पिता तथा 3 भाइयों ने 1949 में इजिप्ट छोड़ कर इजराइल आये लेकिन एली के सर पर तो दूसरा जुनून सवार था, इसलिए वह इजिप्ट में ही रुक गया।

2/n
इजिप्ट में रह कर वह गुपचुप तरीके से यहूदियों को इजराइल पहुँचाने का कार्य करता रहा। आपरेशन गोशेन के तहत उसने 10000 से ज्यादा यहूदियों को इजराइल पहुँचाया।
इजिप्ट की मिलिट्री को एली पर शक हुआ, उसने एली को गिरफ़्तार किया लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी कुछ भी साबित नही हुआ।

3/n
इजराइल ने 1955 में इजिप्ट में "लावोन अफेयर" नामक ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत वह अमेरिका और ब्रिटेन के खाली ठिकानों पर हमला कर के इन देशों के साथ इजिप्ट के संबंध खराब करना चाहते थे। दो इसरायली जासूस पकड़े गए, फाँसी हुई।
यह भाईसाहब भी पकड़े गए, पर हमेशा की तरह कुछ साबित नही हुआ

4/n
परेशान होकर 1956 में इजिप्ट ने एली को खदेड़ दिया। इजराइल पहुँच का यह जोशीला नवयुवक मोसाद जॉइन करना चाहता था, परंतु मोसाद ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया।
भाई को दिल टूट गया और वह तेल अवीव के एक बीमा ऑफिस में कलर्क का काम करने लगा।

5/n
शाहरुख ख़ान ने किसी पिक्चर में कहा था कि किसी को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है।

साथ का दशक आते आते सीरिया ने इजराइल के नाक में दम करना शुरू कर दिया। विश्व विख्यात एजेंसी मोसाद के पास उस समय सीरिया में आँख कान के नाम पर एक अदद इंसान नही था

6/n
पुराने रिजेक्टेड आवेदन देख रहे मोसाद डायरेक्टर की नज़र एली के आवेदन पर गयी, और यहाँ से शुरू हुआ महान देशभक्त एली का हैरतअंगेज़ सफर।

इजिप्ट में पले बढ़े एली को नैसर्गिक तौर पर अरबी भाषा पर काफ़ी अच्छी पकड़ थी और शायद इसलिए उन्हें मिशन सीरिया के लिए चुना गया।

7/n
छह माह की भयंकर ट्रेनिंग के बाद एली को एक अमीर सीरियाई मूल का टेक्सटाइल व्यापारी बना कर अर्जेंटीना की राजधानी बुएनोस आइरिस भेजा गया।

अत्यंत सम्मोहक व्यक्तित्व के स्वामी एली ने मोसाद के दिये बेशूमार पैसे की दम पर अर्जेंटीना में रह रहे सीरियन एलीट में अपनी जबरदस्त धाक जमा ली।

8/n
एली ने सीरिया के तात्कालिक अवैध विपक्षी बाथ पार्टी के अधिकारियों से दोस्ती बढ़ाई तथा बड़े अधिकारियों के जुगाड़ से "मातृभूमि" में फैक्टरी लगाने की बात कह कर सीरिया में घुसा।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में एली ने सीरियन मिलिट्री हेडक्वार्टर के सामने एक महँगा फ्लैट किराए पर लिया

9/n Image
अँधे पैसे और राष्ट्रवाद के नाटक के दम पर एली ने मिलिट्री अधिकारियों में अपनी पहुँच बढ़ाई।

वह सबको घर बुला कर शराब पिलाता, सेक्स पार्टीज ऑर्गनाइज करता और पैसे खिलाता था।

जल्द ही इन सब का फ़ायदा दिखना शुरू हुआ जब पार्टियों में शराब पी कर अधिकारियों ने राज उगलने शुरू कर दिए।

10/n
इस्राएलियों के लिए नासूर यह था कि गोलन हाइट्स पर सीरिया के कब्ज़ा था। ऊँचाई का फ़ायदा उठा कर वे इजराइल के निर्दोष नागरिकों को मारते रहते थे।

एली के जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण पलों में एक तब रहा जब सीरियन उसे गोलन हाइट्स के बंकर दिखाने ले गए। वहाँ खड़े एली इजराइल देखता रहा।

11/n Image
एली ने कहा कि हमारे वीर सैनिको को इतनी गर्मी से जूझते मुझसे देखा नहीं जाता। उसने अपने पॉकेट से गोलन हाइट्स के मिलिट्री बंकरों में कूलर लगवाए औऱ बंकर के ऊपर छाव देने के लिए पेड़ लगवाए।

सीरियाई अधिकारियों ने एली के देशभक्ति की जम के तारीफ़ की। 😋

12/n
तत्पश्चात एली ने विपक्षी बाथ पार्टी के साथ मिल कर सिरिया में तख़्ता पलट कराया। तख्तापलट के बाद एली का ख़ास मित्र अमीन अल हफ़ीज़ सिरिया का नया राष्ट्रपति बना।

एली के सामने मिलिट्री की ख़ास स्ट्रेटेजी डिस्कस होती रही और सूचनाएं निर्बाध इजराइल पहुँचती रहीं।

13/n
इजराइल को अभूतपूर्व खुफिया सूचनाएं पहुँचने लगी। उसके होश तब फ़ाख्ता हुए जब उन्हें एली ने बताया कि सीरिया ने जॉर्डन नदी को मोड़ कर इजराइल को सुखा देने की योजना बनाई है।

एली की देशभक्ति से प्रभावित होकर अमीन अल हफ़ीज़ ने एली को उप रक्षा मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया।

14/n
एली को पता था कि अब उसका खेल ज़्यादा दिन तक चल नही पायेगा। उसके पास भाग के वापस इजराइल जाने या फिर देश के लिए कभी भी आ सकने वाली मृत्यु का मार्ग चुनन का विकल्प था।

एली की बीवी है, वह तीन बच्चो का बाप है। एली का बॉस उसे खोना नही चाहता है, वह चाहता है कि एली अब वापस आ जाये।

15/n Image
परंतु मोसाद के चीफ और इसरायली राष्ट्रपति इतना बड़ा मौका खोना नही चाहते है। जब आपका आदमी दुश्मन सेना का उप रक्षा मंत्री बनने वाला हो, आपके खुफिया तंत्र की इससे बड़ी कामयाबी क्या हो सकती है।
एली ने सीरिया में रह कर अवश्यम्भावी मृत्यु से लड़ने का फैसला लिया।

16/n
तमाम खूबियों वाले महान जासूस एली की कमी यह थी कि वह जासूसी की दुनिया के तय मानदंडों को नही मानता था। वह अपने खुद के इंस्टिंक्ट को फॉलो करता था।
सीरियाई राष्ट्रपति के बेहद खास इंटेलिजेंस अधिकारी अहमद सुइदानी को अर्जेंटीना के दिनों से एली पर शक था।

17/n
अति उत्साही एली भारी मात्रा में सूचनाये इजराइल भेज रहा था। अधिकारियों ने कुछ दिन रुकने को कहा पर वह माना नहीं।
एक रोज़ पूरे दमिश्क में रेडियो साइलेंस के, सोवियत रूस के भेजे उपकरण के मदद से अहमद सुइडानी ने एक रोज़ एली को रंगे हाथों मोर्स कोड भेजते हुए पकड़ लिया।

18/n
पूरे अरब दुनिया में सीरिया की बेहद फ़जीहत हुई, खास तौर पर राष्ट्रपति कि। इस थू थू से शर्मिंदा राष्ट्रपति ने तुरंत अपने पूर्व मित्र को फाँसी पर चढ़ाने का निर्णय लिया।

एली के पकड़े जाने से इसरायली सरकार सकते में आ गयी। उसने हीरो को बचाने के लिए पूरी दुनिया में हाथ पैर मारे।

19/n
बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस की सरकारों ने और यहाँ तक कि पोप जॉन पॉल VI ने भी सीरिया से एली को छोड़ देने को कहा पर सीरिया टस से मस नहीं हुआ।

18 मई, 1965 को दमिश्क के मार्जह चौक पर एली को फाँसी दी गयी। फाँसी के वक़्त उसने अपना जबड़ा भींचा और नकाब पहनने से इनकार किया।

20/n
दो साल बाद "सिक्स डे वार" वाली जंग छिड़ी। इजराइल ने गोलन हाइट्स के सीरियाई बंकरो की एली के लगवाए हुए पेड़ो से पहचान की और छह दिन के अंदर गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया।

43 साल हो गए, गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा जमाने का स्ट्रेटेजिक एडवांटेज इजराइल की तब से आज तक रक्षा कर रहा है।

21/n
जिसे भी सुपर स्पाई एली कोहेन की यह कहानी रोचक लगी हो वह नेटफ्लिक्स पर उनके जीवन पर बनी मिनी वेब सीरीज "The Spy" देख सकता है।

मंझे हुए अभिनेता Sacha Baron Cohen ने एली कोहेन का बेहतरीन रोल निभाया है। 5 एपिसोड की यह सीरीज मेरे दिए हुए स्पॉइलर के बाद भी देख सकते हैं।

22/n
आज जब इजराइल युद्ध में विजय की वर्षगाँठ मना रहा है, तब मैं "The Art you know, the Artist you don't" की तर्ज़ पर अलग से महान राष्ट्रभक्त एलियाहू बेन शॉल कोहेन से आप सब को परिचित कराने की छोटी से कोशिश कर रहा हूँ।

He loved his country with all his might.

23/23
Fin. इति
@MayaKadosh Mam, I did a thread acknowledging the role of Super Spy Eli Cohen in Israel gaining Golan Heights during the 6 day War. I know it's in Hindi but probably Google translate or some Indian friend can help 😊😊

Also, congratulations on the 43rd anniversary of the Victory
Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh.

Keep Current with Akshay

Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

Twitter may remove this content at anytime, convert it as a PDF, save and print for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video

1) Follow Thread Reader App on Twitter so you can easily mention us!

2) Go to a Twitter thread (series of Tweets by the same owner) and mention us with a keyword "unroll" @threadreaderapp unroll

You can practice here first or read more on our help page!

Follow Us on Twitter!

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!