1- *सतयुग*= जिस युग में केवल ब्राह्मण ही पढ़-लिख सकते थे। इसलिये वे जो बोलते थे, वही सत्य समझा जाता था, इसलिये ब्राह्मण उसे सतयुग कहता है ।
3- *त्रेतायुग* = जिस युग में सवर्ण (बाह्मण, क्षत्रिय, वैश्य )
यानी तीनों वर्ण पढ़ने लगे, इसलिये ब्राह्मणों ने इसे त्रेतायुग कहा।
आपके लिए *कलयुग अर्थात् कलमयुग* अच्छा है ? या सतयुग, द्वापरयुग, या त्रेतायुग ?
.
*आप स्वयं चिंतन करे और अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचे*
*राममंदिर बनने के बाद क्या होगा ?*
इर्द-गिर्द दुकाने बनेंगी, वो बनियों को मिल जाएंगी, जो पीढ़ी दर पीढ़ी रोजगार करेंगे।
*------------------------------------*
कहीं हम भूल न जाएं-
*हिन्दू धर्म में वर्ण, वर्ण में शूद्र, शूद्र में जाति, जाति में क्रमिक ऊंच-नींच और ब्राह्मण के आगे सारे नींच...
इसलिए -
*गुलाम को गुलामी का एहसास करा दो, गुलाम अपनी बेड़ियाँ खुद तोड़कर फेंक देगा ।*