संदर्भ :- बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा ।
बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा अभी भी हासिये पर ही है, बार बार होने वाली अप्रिय तथा हिंसक घटनायें इसका उदाहरण है , जो की लगातार और भी बढ़ती जा रही है ।
हाल ही में यू.पी. ग्रामीण बैंक में अधिकारियों के साथ हुआ अभद्र व्यवहार
नेता जी का इतना ज्यादा दवाब होता है जैसे की बैंक उनकी है, कर्मचारी उनके है उसका उदाहरण आज की घटना
जहां नेता जी जमाने भर का ज्ञान दे रहे है, पर उस कर्मचारी को अपना काम नहीं करने दे रहे
द्वारा समय समय पर कई पत्र तथा circular निकाले गए कर्मचारियों की सुरक्षा को लेके पर उनका अस्तित्व केवल कागज़ों पर ही है कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
तो क्या ये सब दिखावा है , क्या खिलवाड़ है ?
समझ नहीं आता, एक तरफ सुरक्षा का आश्वासन और दूसरी तरफ सूरत जैसी
मैं बस इतना कहना चाहता हूँ , की कर्मचारियों के साथ इस तरह के हिंसक तथा अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाना चाहिए और हम सबकी माँग है #BankersProtectionAct
क्योंकि आँखे खोलकर देखो, बैंकर्स भी इंसान हैं ।🙏🙏🙏