हमने देश की 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा है। नेपाल के संत भी आयोजन में शामिल होंगे। जनकपुर का बिहार, यूपी, अयोध्या से रिश्ता है। जानकी मंदिर के महंत आएंगे- चंपत राय, ट्रस्ट के महासचिव #AyodhyaBhumiPujan
हमने संतों को बुलाया है कुछ लोग संतों को ही दलित कहते हैं। जिन्हें कुछ लोग दलित कहते हैं वह साधु हो गए है, ऐसे भी अनेक लोग भूमि पूजन में आ रहे हैं। भारत की भूगोल का हर हिस्से से प्रतिनिधित्व यहां होगा। संत महात्मा मिलाकर करीब 175 लोग होंगे- चंपत राय
राम मंदिर का मौलिक मॉडल वैसा ही रहेगा। पत्थर तराश कर कार्यशाला में रखे हैं वह पहले इस्तेमाल होंगे। जब यह बन जाएगा तब लंबाई में एक गुंबद और ऊंचाई में एक फ्लोर की वृद्धि की जाएगी- चंपत राय
भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजने के लिए उम्र का, आने जाने के माध्यम का और चतुर्मास का ख्याल रखा गया। जिन्हें नहीं बुलाया जा सका उन्हें व्यक्तिगत फोन कर माफी मांगी है। आयु का भी ध्यान रखा है। 90 साल के व्यक्ति कैसे आ पाएंगे। आडवाणी जी कैसे आ पाएंगे : चंपत राय
हम चतुर्मास में किसी को उसका विधान छोड़ने को नहीं कह सकते। जो साधु सन्यासी चतुर्मास में नहीं आ सकते उनके नाम भी हमने हटाए हैं। लेकिन सबसे आदरपूर्वक फोन पर बात की है। आ पाएंगे या नहीं। लोगो ने कारण बताएं हैं- आयु, आने का माध्यम, चतुर्मास : चंपत राय
मैंने कल्याण सिंह से कहा कि आपकी उम्र बहुत ज्यादा है और आग्रह किया कि आप इस भीड़ में अभी ना आएं, वह मान गए : चंपत राय
आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को निमंत्रण देने या न देने को लेकर एक सवाल के जवाब में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी ने कहा कि उम्र का ख्याल तो रखा ही गया है, जो अदालत नहीं जा पाते हैं उम्र की वजह से वह कैसे आ पाते। वैसे भी कुछ राजनीतिक लोगों को बुलाते तो फिर और लोग भी कहते।
एक मुस्लिम बहन ने रामलला के लिए राखी भेजी है। उनका नाम चांदनी शाहबानो है और वे लखनऊ से है। यह राखी राम लला को समर्पित की जाएगी। भगवान का यह मंदिर समाज को जोड़ने का काम करेगा : गोविंददेव गिरी
भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और पीएम रहेंगे : चंपत राय
5 अगस्त के कार्यक्रम के यजमान सलिल सिंघल होंगे, जो अशोक सिंघल के बड़े भाई के सबसे बड़े बेटे हैं : चंपत राय
1989 में समाज ने जो शिलाओं का पूजन करके भेजा था उनमें से 9 शिलाएं ही भूमि पूजन में रखी जाएंगी : चंपत राय #AyodhyaBhumiPujan
5 अगस्त को कार्यआरंभ का मुहुर्त है। प्रतीकात्मक शिलान्यास भी होगा। कर्मकांड की दृष्टि से जो शिलान्यास होता है वह ये नहीं है यह प्रतीकात्मक है। अभी उसका नक्शा पास होना है। उसके बाद इन शिलाओं की स्थापना की जाएगी। कुल 9 शिलाओं की स्थापना होगी : आचार्य गोविंददेव गिरी
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह सहित 8 सांसदों को संसद के इस सेशन के लिए सस्पेंड किया और सदन से बाहर जाने को कहा। कल सदन में हुआ था हंगामा #Rajyasabha
डिप्टी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने पर विपक्ष का विरोध। राज्यसभा की कार्यवाही 10 बजे तक स्थगित।
जिन सांसदों को सस्पेंड किया वह सदन से बाहर नहीं गए और उपसभापति बार बार उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहते रहे। सांसद वेल में आए और नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही फिर आधे घंटे के लिए स्थगित #rajyasabha
भारत-चीन सेना के बीच छठी कोर कमांडर मीटिंग कल होगी। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में तय किया गया था कि बातचीत के जरिए #LAC पर तनाव खत्म करने की कोशिश होगी।
मीटिंग #LAC पर चीन की तरफ मॉल्डो में होगी। सुबह 11.30 शुरू होगी मीटिंग #Ladakh
विदेश मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। पहली बार कोर कमांडर मीटिंग में विदेश मंत्रालय के अॉफिसर शामिल होंगे। #LAC#Ladakh
#RSS के संगठन भारतीय किसान संघ की मांग - किसानों के लिए मंडी के अलावा ओपन मार्केट में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो। किसान कहीं भी अपने उत्पाद की बिक्री करे तो उसे कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसानों को कम्पेटटिव मार्केट मिले, इस लिहाज से बिल ठीक है लेकिन इसमें कुछ सुधार होने की जरूरत है। अभी किसानों को MSP का भरोसा नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए। #RSS
MSP पर जो खरीद होती है उसकी पहुंच देश भर के सिर्फ 6 पर्सेंट किसानों तक ही होती है। 6 पर्सेंट किसान ही मंडी तक पहुंच पाते हैं, बाकी किसान MSP से वंचित रहते हैं : भारतीय किसान संघ #RSS
ईस्टर्न लद्दाख में #LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच अब तक तीन बार हुई फायरिंग, भारत और चीनी सैनिकों ने की हवा में फायरिंग
- दो बार पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे और एक बार उत्तरी किनारे में फिंगर- 4 के पास हुई
- 29 अगस्त, 7 सितंबर और 9 सितंबर को हुई फायरिंग
9 सितंबर को फिंगर -4 के पास 100 राउंड से ज्यादा हुए फायर #LAC
12 सितंबर के बाद चुशूल में भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग नहीं हुई। शनिवार को आखिरी मीटिंग हुई थी। #LAC