75 साल पूर्व आजके दिन #हिरोशिमा पर परमाणु हमला हुआ
उस समय Manhattan Project के डॉ. हैरल्ड जैकबसेन के कथनानुसार ऐसा माना जाता था कि इस शहर में 75 वर्षों तक कुछ नहीं पनपेगा..
पर आज हिरोशिमा अग्रणी विकसित शहरों में है!(1/n)
रेल लाइन 7 aug से ही चालू हो गयी
हमले के चार दिनों में पानी पंप काम करने लगे
14 Aug तक टेलिफ़ोन लाइन काम करने लगीं
बैंक ऑफ़ जापान की ब्रांच दो दिन में खुल गयी
(5/n)
मार्च 1946 तक अवशेष साफ कर लिए गए-1947 तक सभी गलियाँ व दुकानें वापिस स्थापित होगयीं! ग्राउंड ज़ीरो पर भी रौनक़ लौटने लगी (6/n)
1958 में शहर की आबादी वापस 1.41 लाख हो गयी।(7/n)
#हिरोशिमा का विध्वंस यदि मानव ने किया था तो मानव के ही दृढ़-निश्चय व साहस ने उसका पुनर्निर्माण भी किया! (n/n)