जगह - अयोध्या , राम मंदिर भूमि पूजन वाला दिन, सुबह करीब 9 बजे सरयू किनारे...
दर्जनों टीवी रिपोर्टर माइक लेकर खड़े हैं, कुछ टीवी पर लाइव और कुछ लाइव होने के इंतजार में। कई साधु भी टहल रहे हैं। दो साधु की एक कोने से एंट्री हुई, दोनों पूरे बदन पर भस्म लगाए हुए... #Reporterdiary
एक टीवी रिपोर्टर उनकी बाइट लेने लगा। फिर दूसरा, फिर तीसरा रिपोर्टर। कुछ देर इधर उधर देखने के बाद एक साधु ने वहां पर योग करना शुरू किया। फिर पद्मासन मुद्रा बनाई और हाथों के बल उठे। एक रिपोर्टर (जो लाइव था) उनके पास आकर बोलने लगा- "हम आपको एक्सक्लूसिव दिखा रहे है.. #Reporterdiary
... "हम आपको एक्सक्लूसिव दिखा रहे हैं, ये साधु यहां पर समाधि लगाकर बैठे हैं।" 15 -20 सेकंड के बाद कैमरा दूसरी तरफ घूम गया और साधु खड़े हुए और दूसरे कोने की तरफ चल दिए जहां और कैमरा मौजूद थे। एक रिपोर्टर ने एक्सक्लूसिव समाधि दिखा दी थी। #Reporterdiary
मैं सोच रही थी कि अब दूसरे चैनल्स के रिपोर्टर्स को फोन आ रहे होंगे - "एक साधु वहां समाधि लगाकर बैठा है और तुम्हें नजर नहीं आया, कैसे मिस हो गई इतनी बड़ी समाधि" #Reporterdiary
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह सहित 8 सांसदों को संसद के इस सेशन के लिए सस्पेंड किया और सदन से बाहर जाने को कहा। कल सदन में हुआ था हंगामा #Rajyasabha
डिप्टी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने पर विपक्ष का विरोध। राज्यसभा की कार्यवाही 10 बजे तक स्थगित।
जिन सांसदों को सस्पेंड किया वह सदन से बाहर नहीं गए और उपसभापति बार बार उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहते रहे। सांसद वेल में आए और नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही फिर आधे घंटे के लिए स्थगित #rajyasabha
भारत-चीन सेना के बीच छठी कोर कमांडर मीटिंग कल होगी। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में तय किया गया था कि बातचीत के जरिए #LAC पर तनाव खत्म करने की कोशिश होगी।
मीटिंग #LAC पर चीन की तरफ मॉल्डो में होगी। सुबह 11.30 शुरू होगी मीटिंग #Ladakh
विदेश मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। पहली बार कोर कमांडर मीटिंग में विदेश मंत्रालय के अॉफिसर शामिल होंगे। #LAC#Ladakh
#RSS के संगठन भारतीय किसान संघ की मांग - किसानों के लिए मंडी के अलावा ओपन मार्केट में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो। किसान कहीं भी अपने उत्पाद की बिक्री करे तो उसे कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसानों को कम्पेटटिव मार्केट मिले, इस लिहाज से बिल ठीक है लेकिन इसमें कुछ सुधार होने की जरूरत है। अभी किसानों को MSP का भरोसा नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए। #RSS
MSP पर जो खरीद होती है उसकी पहुंच देश भर के सिर्फ 6 पर्सेंट किसानों तक ही होती है। 6 पर्सेंट किसान ही मंडी तक पहुंच पाते हैं, बाकी किसान MSP से वंचित रहते हैं : भारतीय किसान संघ #RSS
ईस्टर्न लद्दाख में #LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच अब तक तीन बार हुई फायरिंग, भारत और चीनी सैनिकों ने की हवा में फायरिंग
- दो बार पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे और एक बार उत्तरी किनारे में फिंगर- 4 के पास हुई
- 29 अगस्त, 7 सितंबर और 9 सितंबर को हुई फायरिंग
9 सितंबर को फिंगर -4 के पास 100 राउंड से ज्यादा हुए फायर #LAC
12 सितंबर के बाद चुशूल में भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग नहीं हुई। शनिवार को आखिरी मीटिंग हुई थी। #LAC