लाइफ इन्सुरेंस में एक नियम है ।
अगर किसी ने Accidental Death का बीमा भी लिया है policy में , तो Accident से मृत्यु होने पे बीमे की कुछ अतिरिक्त राशि मिलती है ।
पर उसमे एक Clause है ....... accident के कितने दिन के अंदर मृत्यु हो ??????
१/१७👇
जिस दिन accident हुआ उसके 90 दिन के भीतर अगर मृत्य हुई तब तो मृत्यु accident से मानी जायेगी पर अगर 90 दिन के बाद हुई तो मृत्यु का कारण accident नही बल्कि पर्याप्त उपयुक्त इलाज न मिलने के कारण माना जायेगा और accidental Death वाली बीमा रकम नही मिलेगी ........
२/१७
ये इग्झामपुल मैंने सिर्फ समझाने के लिये बताया है .....अन्यथा न लिया जाए ।
गिद्ध बिरादरी हाथरस में हुई घटना को लड़की की " विभत्स " हत्या बता रही है ...... भैया जी लोग , इस Selective Amnesia और Selective Outrage की बीमारी का इलाज कराइये ।
हाथरस कांड तो.. ३/१७
सीधे सीधे गैर इरादतन हत्या का केस है जिसमे एक लड़की की पिटाई किसी " संदीप " ने की .....
ऐसे समाचार मिल रहे हैं कि पीड़िता के प्रेम संबंधों से नाराज हो के पीड़िता के भाई "संदीप" ने पीड़िता की पिटाई की ....... गांव वाले तो यहाँ तक बता रहे हैं कि... ४/१७
पिटाई करने में माँ भी शामिल थी .....
पिटाई के कारण लड़की को गर्दन में चोट लगी ......
पिटाई जान से मारने के लिये नही की गई थी ...... वो तो लड़की की किस्मत खराब थी कि उसकी गर्दन में चोट लग गयी जो जानलेवा साबित हुई ...... वरना ये तो एक सामान्य सा घरेलू... ५/१७
लड़ाई मारपीट गृह कलह का केस बन के रह जाता जिसे कोई रिपोर्ट तक नही करता .......
इस केस को विभत्स हत्या तो किसी भी angle से नही कहा जा सकता ......
विभत्स हत्या तो दिल्ली की नैना साहनी की थी ......जिसे उसके पति ने न सिर्फ मारा बल्कि टुकड़े टुकड़े कर तंदूर में.. ६/१७
मक्खन के साथ जला दिया .......
विभत्स हत्या वो होती है जिसमे एक लव जिहादी अपनी पत्नी की लाश को सूटकेस में भर के फेंक आता है .......
आपको याद होगा मुम्बई का वो केस जिसमे Navy के एक Lieutenant Jerome Mathew ने अपनी Girlfriend Maria Susairaj के फ्लैट में... ७/१७
उसके एक मित्र नीरज ग्रोवर की हत्या कर दी थी । हत्या के बाद उसके शव को छिपाने के लिए दोनों ने मिल के उसके टुकड़े टुकड़े किये , उसे बड़े बड़े polythene bags में भरा और जंगल मे फेंक के आग लगा दी .......
ये देखने सुनने में वाकई बड़ी विभत्स हत्या लगती है परंतु.. ८/१७
Court ने तो इसे भी विभत्स हत्या नही माना और लड़की मारिया सुसाइराज को सिर्फ सबूत मिटाने का दोषी माना और सिर्फ 3 साल की सजा दी जो पहले ही काट चुकी थी सो उसे उसी दिन बरी कर दिया गया ।
Lt. Jerome को भी गैर इरादतन हत्या का ही दोषी माना गया ....... ९/१७
Culpable Homicide Not amounting to Murder ........ कोर्ट ने माना कि Jerome ने नीरज ग्रोवर की हत्या जान बूझ के सोच समझ के planning करके नही की ...... वो तो अपनी प्रेमिका के Flat पे अचानक सुबह सुबह जा पहुंचा जहां उसने नीरज ग्रोवर को तौलिया लपेटे मौजूद पाया ...... १०/१७
उसे अपनी प्रेमिका पे बेवाफ़ाई का शक तो पहले से ही था और नीरज ग्रोवर को वहां यूँ मौजूद देख वो गुस्से में उससे उलझ गया । गुत्थम गुत्था होते उसके हाथ एक Kitchen Knife लग गया जो नीरज ग्रोवर के लिए जानलेवा साबित हुआ ........
माननीय न्यायाधीश ने माना कि मारिया... ११/१७
सुसाइराज के पास नीरज ग्रोवर की हत्या करने का कोई कारण motive नही था ...... Jerome ने भी आवेश में ..... In the Heat of Passion ...... गैर इरादतन हत्या कर दी ....... उसका हत्या करने का कोई इरादा न था ...... वो हत्या करने वहां नही गया था , वो पहले से हथियार ले के वहां... १२/१७
नही गया था ........ हत्या गलती से हो गयी ...... लाश के टुकड़े टुकड़े कर जलाना ...... इसे कोर्ट ने सिर्फ सबूत मिटाने की कोशिश भर माना और उसके लिए Jerome और मारिया सुसाइराज को सिर्फ 3 साल की सजा दी .......
मैं कानून का विद्यार्थी तो नही पर... १३/१७
सामान्य ज्ञान से इतना समझता हूँ कि हत्यारा कोई भी हो , प्रेमी संदीप या फिर भाई संदीप ...... मारपीट के पीछे उसका इरादा हत्या करने का नही था ....... जो चोट लड़की को मारी गयी वो भी हत्या करने के इरादे से नही मारी गयी ...... हत्या के लिए न तो कोई Motive उद्देश्य.. १४/१७
था न कोई हथियार प्रयुक्त हुआ ........ अभी तक जो evidence मिला है उसमें लड़की के साथ किसी किस्म के Sexual assault के चिन्ह नही मिले हैं ...... Vaginal swab के फोरेंसिक analysis में भी Seman या आरोपी के किसी DNA की उपस्थिति का कोई साक्ष्य नही मिला है ।
आजकल तो.. १५/१७
फोरेंसिक विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि आरोपी का DNA घटना स्थल या मृतका के शरीर मे उपस्थित है या नही , ये आसानी से पता लगाया जा सकता है ।
सामान्य मारपीट के कारण दुर्भाग्यवश हुई... १६/१७
मृत्यु का वीभत्सीकरण तो गिद्ध बिरादरी ने Gang rape करवा के ,आंख निकाल के , जीभ काट के , रीढ़ की हड्डी तोड़ के किया , या करने की कोशिश की ........ १७/१७
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
देश में "कुछ तत्व" मोदी, योगी से इतने भयभीत क्यों है....?
मोदी, योगी कौन है....?
इसका जवाब एक जानकार "राजनैतिक वैद्य" ने बड़ा सुंदर समझाया....
आयुर्वेद और मैडिकल साइंस में "शहद" को अमृत के समान माना गया हैं। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि, शहद को अगर "कुत्ता" चाट ले तो... १/६👇
वह मर जाता हैं। यानी कि, जो मनुष्यों के लिये अमृत हैं, वह शहद कुत्तों के लिये जहर है।
"शुद्ध देशी गाय के घी" को आयुर्वेद और मैडिकल साइंस, औषधीय गुणों का भंडार मानता हैं।मगर आश्चर्य, गंदगी से प्रसन्न रहने वाली "मक्खी" कभी शुद्ध देशी घी को नहीं खा सकती..२/६👇
गलती से अगर मक्खी देशी घी पर बैठ कर चख भी ले तो, वो तुरंत तड़प तड़प कर वहीं मर जाती है
आयुर्वेद में "मिश्री" को भी औषधीय और श्रेष्ठ मिष्ठान माना गया हैं। लेकिन आश्चर्य है कि, अगर "खर (गधे)" को एक डली मिश्री खिला दी जाए, तो कुछ समय में उसके प्राण पखेरू उड़ जाएंगे... ३/६👇
हिन्दू भौ..... सड़ी का सदैव कोर्ट के न्याय के लिये बना है ....
पूरा केस फर्जी है फिर भी रंडिरोना क्यों ....
क्योंकि फँसने वाले हिंदुओं के पास रिया जितना पैसा नहीं ताकि मुजरिम होने के बाद भी आजतक जैसे दल्लों को अपना इंटरव्यू दे सकें ...
१/४👇
जहाँ एक तरफ रिया के द्वारा कुछ रंडीवुड वालों का नाम लिया गया तो इन्क्वारी के नाम पर दिखावा होता रहा .... जेल किसी को नहीं हुई आज भी जाँच चल रही है वही एक लड़की कई बयान देती है तो .... उसके कहने पर चार लड़को जेल हो जाती है कोई जाँच नहीं कुछ नहीं... २/४👇
और फाँसी की आवाज उठती है जबकि पैसे वाले कुत्ते मुजरिमो को अपराध सिद्ध ना होने तक अपराधी भी नहीं कहा जा सकता वही दूसरी तरफ .... निर्दोष गरीब बच्चों को झूठे केस में फँसा कर अपराधी घोषित कर दिया जाता है क्यों वे भौ... सड़ी वालो ऐसा क्यों ....?? ३/४ 👇
हाथरस में ही एक और छह साल की बच्ची के साथ ये घिनोना कृत्य हुआ है....करने वाला मौसेरा भाई.... पुलिस की महिमा ये हे की नामजद अभियुक्त को अपराध के 15 दिन बाद भी नहीं पकड़ती है और एक अन्य मंदबुद्धि नाबालिग को इस अपराध में बंद कर देती है..... बच्ची मर चुकी है......👇१/६
राजस्थान में कई मामले सामने हैं.... ज्यादातर में शिकार कमजोर वर्ग की बच्चियां है.... आसान शिकार....
छत्तीसगढ़ में तीन नाबालिग अपराधी आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म करते हैं वही कहानी..... पुलिस का वही रवैया.....
ओडिसा में तो पुलिस इंस्पेक्टर ही👇..२/६
थाने में 13 साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी है.......
ये सब न्याय की गुहार लेकर कहाँ जाएं......?
क्या इस देश इस समाज में एक बच्ची, महिला, बेटी के लिए कोई स्थान है.....?
खासकर जब वो एक ऐसे सामाजिक और आर्थिक परिवेश से आती हो जिसे प्रतिरोध हीन माना जाता रहा..👇३/६
एक साल पहले आगरा में दलित बहन #संजली_जाटव को जलाकर मारा गया सभी दलित संगठन और विपक्षी नेता ने योगी से इस्तीफा माँगा था।
संजली के परिवार वाले भी सरकार को दोषी बता रहे थे कई जगह सड़को पर आगजनी हुई उस आगजनी में संजली का चचेरा भाई प्रमुखता से शामिल था... 1/5👇
वो मीडिया में रोज आकर सरकार को निक्कमा बता रहा था।
7 दिन लग गये हत्याकांड के खुलासे में संजली को जलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का चचेरा भाई था उसके पास से वो चोरी की बाइक और पेट्रोल रखे जार कुछ सीम और लाइटर बरामद हुवे।
यहाँ तक की संजली की माँ बाप को भी पता था की..2/5 👇
हत्यारा उसका चचेरा भाई ही था फिर भी 7 दिनों तक चुप रहे आज वो भाई और उसके कुछ दोस्त जेल में हैं।
बलात्कारी या हत्यारा चाहे कोई भी हो बचना नहीं चाहिए लेकिन एक बात और निर्दोष एक भी व्यक्ति ना फसें ये ध्यान रखना चाहिए... 3/5👇
चीन को हमेशा से लगा कि अगर भारत के सबसे बड़े राजनैतिक खानदान को अपनी मुट्ठी में रखेंगे तो देश मे सरकार किसी की भी हो, गुप्त सूचनाएं चीन तक पहुँचती रहेंगीं। लेकिन इस बार जब भारत ने 1962 में हारी रेकीन माउंटेन पास और हुनान कोस्ट पर कब्जा किया तो चीन गुप्तचर तंत्र को हवा भी... 👇1/4
नहीं लगी। चीन हैरान हैं। चीन के इशारे पर काम करने वाले भी हैरान हैं।
रोज चीन पर कुर्ता फाड़ नाचने वाले राहुल गांधी, भारतीय सेना के पराक्रम पर सन्नाटे में हैं।
राहुल गांधी ने जिस बेशर्मी से चीन का साथ दिया हैं उससे कांग्रेस में भी कई लोग बहुत हैरान हैं... 2/4 👇
चीन के सामने गांधी परिवार की हालत उसी तरह की हैं जैसे नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की हैं। ऐसा लगता हैं चीन के पास गांधी परिवार खासतौर पर राहुल गांधी की कोई खास नब्ज कब्जे में हैं।
माना जा रहा हैं कि कल की असफलता के बाद चीन की सरकार गांधी परिवार से नाराज हैं। चीन को... 3/4👇
जब वाल्मीकि नें रामायण लिख ली तो उन्होंने इसे सबसे पहले गन्धर्वो को पढ़ाया। वो भाव विभोर हो गए। नागों को पढ़ाया तो वो बोले ऐसा अद्भुत काव्य हमने कभी नहीं पढ़ा। देवताओं को पढ़ाया तो उनके चक्षुओं से अश्रु धारा बह निकली। फिर नारद को पढ़ाया तो वो बोले.. १/६👇 #जय_श्रीराम
बहुत अच्छा काव्य है पर मैंने इससे अच्छा रामायण काव्य पढा है।
वाल्मीकि आश्चर्यचकित रह गए और चिंतित मन से उन्होने पूछा, किसने लिखा है मुझसे बेहतर रामायण काव्य। नारद ने कहा, हनुमान नें।
वाल्मीकि हनुमान को ढूंढते हुए कदली वन पहुँचे। वहाँ जाकर उन्होंने.. २/६ 👇 #जय_श्रीराम
हनुमान से उनकी रामायण पढ़ने का आग्रह किया। हनुमान ने केले के पत्तों पर रामायण लिखी हुई थी। वाल्मीकि उसे पढ़कर रोने लगे। हनुमान ने कारण पूछा तो बोले आपकी लिखी रामायण पढ़ने के बाद कोई मेरी रामायण नहीं पढ़ेगा। इससे बेहतर रामायण काव्य न लिखा गया है और न लिखा जाएगा..३/६ 👇#जय_श्रीराम