यूजीसी ने 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ऐसे सबसे ज्यादा 15 विश्वविद्यालय #UGC ये बताए कि उन बच्चों का भविष्य क्या होगा जिसने इन विश्वविद्यालयों से डिग्री ली है अपने ३-४ साल बर्बाद किया। एक यूनिवर्सिटी ऐसे रातों रात तो खड़ी नहीं हो गई होंगी।
इतने सालों से ध्यान क्यों नहीं दिया गया। यहां पूरा सिस्टम फेल नजर आ रहा है और सरकार और यूजीसी की लापरवाही स्टूडेंट , जो कि हर बार कुछ भी हो स्टूडेंट को ही झेलना पड़ता है और पड़ेगा। #shameonugc#fakeuniversity