नरेंद्र मोदी जी ने पिछले दिनों IAS लॉबी की ओर संकेत करते हुए कहा था कि इन लोगों ने मेरे 5 साल बर्बाद कर दिए...और यह बात एक नहीं कई कई बार सिद्ध भी हुई है कि लोगों को भले लगता हो कि नेता अथवा मंत्री ने ये काम किया या करवाया....
लेकिन वैसा अधिकांशतः होता नहीं है, इस देश के ब्यूरोक्रेट्स ही इस देश के पिछड़ेपन की असल वजह हैं।

इनके पास काम करने नहीं बल्कि न करने के हज़ार तरीक़े होते हैं....काम होगा क्यों नहीं ये इन्हें बख़ूबी पता होता है, होगा कैसे इस पर अधिक दिमाग़ ख़र्च नहीं करते.
..ये समाजशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास और इस्लामिक स्टडीज जैसे विषय लेकर एग्जाम पास कर ऐसा सोचने लगते हैं कि इनसे ज़्यादा जानकार कोई और है ही नहीं ये मेडिकल के ज्ञाता हो जाते हैं, सेना के, शोध संस्थाओं के हर जगह बैठ जाएंगे जबकि उस फील्ड का ढेला नहीं जानते होंगे।
दरअसल इनकी ट्रेनिंग ही कुछ इस तरह होती है जिससे ये नेता को ऐसा फील करवाते रहते हैं कि असली बॉस तो आप ही हैं जबकि नेता को घण्टा पता नहीं होता कि ऐसा क्यों हुआ या क्यों नहीं हुआ...वो इसी खुश फहमी में इनके चक्कर में फंसकर अपनी फ़ज़ीहत करवाता रहता है।
अब कुछ उदाहरण देखते हैं...

जब दिल्ली मेट्रो के लिए ई श्रीधरन का चयन हुआ तो उन्होंने एक ही शर्त रखी थी कि मेरे काम में किसी भी नेता और ब्यूरोक्रेट्स का हस्तक्षेप हुआ तो उसी दिन में दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन पद को छोड़ केरल चला जाऊँगा...
और उन्होंने बिना किसी ब्यूरोक्रेट्स और नेता के हस्तक्षेप के दिल्ली मेट्रो जिसे सब लोग लगभग असंभव कहकर नकार चुके थे उन्होंने यूँ चुटकियों में डिज़ाइन कर डाली...
ऐसे ही डिफेंस मिनिस्ट्री का हाल था...ऐसे लोग बाबू बने बैठे हैं जिन्हें डिफेंस का क ख़ ग नहीं मालूम...सेना से जुड़े किसी भी काम को इतना लटकाया जाता था कि पूछिये मत, और जो अपमान का घूँट सेना के अधिकारी को पीना पड़ता था उसके कारण कई सैन्य अधिकारियों ने झल्लाहट तक कई बार ज़ाहिर कर
डाली, लेकिन अब तीनों सेनाओं को अपना एक मुखिया मिल चुका है जिसका निर्णय ही सर्वमान्य और फाइनल होगा।

अब आते हैं ISRO पर..जबसे के शिवन इसरो चीफ बने हैं इसरो द्वारा किये गए कामों ने दुनिया को चौंका दिया है।
हाल ही में भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो द्वारा चन्द्र यान 2 के ऑर्बिटर द्वारा भेजे गए वीडियो को जारी करने के बाद NASA की 50 साल पुरानी थ्योरी कचरे में डाल दी गयी है।
असल में चंद्रमा पर जो क्रेटर बने हुए हैं या बन रहे हैं उनपर USA की नासा की थ्योरी थी कि चंद्रमा पर जब उल्कापिंड टकराते हैं उसके कारण ये क्रेटर बन जाते हैं जबकि ऑर्बिटर द्वारा भेजे गए 30 सेकंड के एक वीडियो में क्रेटर को बनते हुए स्पष्ट दिखाया जा रहा
जिससे उल्का पिंड के टकराने की बात सिरे से खारिज़ हो जाती है।

असल में जब चंद्रमा की धरती में कोई आंतरिक विस्फोट होता है तो यह क्रेटर बनते हैं।

इसरो के शिवन के नेतृत्व में आज दुनिया की सबसे विश्वसनीय एजेंसी बन चुकी है और दुनिया के चुनिंदा
देश इसरो के साथ सहयोग और पार्टनरशिप करने के लिए बेचैन हुए जा रहे हैं।

ये अंतर होता है एक टेक्नोक्रेट्स की सोच और काम करने के तरीक़े और ब्यूरोक्रेट्स के काम करने के तरीक़े में....नरेन्द्र मोदी भी अब ब्यूरोक्रेट्स के बजाए टेक्नोक्रेट्स पर अधिक भरोसा जता रहे हैं...

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with सुरेश शर्मा

सुरेश शर्मा Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @SURESHS89717188

30 Nov
अहमद शाह अब्दाली का साथ दिया था आला सिंह ने जिसने लाखों सिक्खों का क़त्लेआम किया..जिसके एवज में अब्दाली ने इनको 300 गाँव भेंट में दिए थे जिससे नींव पड़ी पटियाला स्टेट की.....इन्ही की पीढ़ी में आगे चल के महाराजा ऑफ पटियाला हुए भूपेंद्र सिंह...
इनका नाम इतिहास में हुवा जलियांवाला कांड को मूक सहमति देने के कारण....इन्होंने जनरल डायर को लेटर लिख के जलियावाला कांड को ब्रिटिश की तरफ़ से सही उठाया गया कदम माना था ..जिसके एवज में इनको भी ब्रिटिश सरकार ने पैसा शौहरत और कई उपाधियों से नवाजा था........
इन्ही भूपेंद्र सिंह के पोते है कैप्टन अमरिंदर सिंह..अंतर बस इतना है कि इनके दादा अंग्रेजो की चाटते थे ये इटेलियन की...अभी दो दिन पहले हरियाणा सीएम खट्टर जी ने फोन पे इनसे बात की इन्होंने बोला "खट्टर तू अपना राज्य संभाल मुझे नसीहत मत दे"....एक्जेक्टली सेम वर्ड.....
Read 8 tweets
30 Nov
जूता लेकर टूट पड़ने के अलावा...
...कोई और विकल्प क्या शेष रह जाता है.?😊
आज सवेरे 8 बजे तक आंकड़ा बता रहा है कि दिल्ली से 11 गुना अधिक (22 करोड़) जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में अब तक 7697 मौतें हुईं हैं. जबकि केवल 2 करोड़ जनसंख्या वाली दिल्ली में कोरोना
वायरस से अब तक 8909 मौतें हो चुकी हैं.
लेकिन आजकल लखनऊ में डेरा डाले पड़ा हुआ AAP गैंग का गुर्गा संजय सिंह रोज यह बयान दे रहा है कि यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री योगी यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बुरी तरह असफल हुए हैं.
Read 4 tweets
30 Nov
मेरी शंका और सन्देह का घेरा सोनिया गांधी के इर्द गिर्द और ज्यादा कसता जा रहा है...

किसान के भेष में घूम रहे खूनी गुंडे पंजाब से दिल्ली तक नारा लगा रहे हैं कि "पहले इंदिरा की छाती में ठोंकी अब मोदी की छाती में ठोंक देंगे."
किसान के भेष में दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे यही खूनी गुंडे मीडिया के कैमरों पर खुलेआम बोल रहे हैं कि "इमरान खान तो हमारा यार है, हमारा दुश्मन तो दिल्ली में बैठा है."
पंजाब से दिल्ली तक मंडरा रहे इन खूनी गुंडों आतंकवादियों के जत्थों में आतंकवादी भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तानी झंडे भी लहरा रहे हैं, खालिस्तानी नारे भी गूंज रहे हैं.
Read 14 tweets
29 Nov
"पैरों में जंजीर और गले में फन्दा",
दल्लो ने कुछ यूँ किया था किसानों का "धन्धा"।।

सन 1960-70 के आसपास देश में कांग्रेसी सरकार ने एक कानून पास किया जिसका नाम था - "APMC Act"
इस एक्ट में यह प्रावधान किया गया था कि किसान अपनी उपज केवल सरकार द्वारा तय स्थान अर्थात सरकारी मंडी में ही बेच सकता है।
-------
इस मंडी के बाहर किसान अपनी उपज नहीं बेच सकता। और इस मंडी में कृषि उपज की खरीद भी वो ही व्यक्ति कर सकता था जो apmc act में registered हो,अन्य दूसरा नही।
इन registered person को देशी भाषा में कहते हैं "आढ़तिया" यानि "commission agent".....

अब मोदी सरकार द्वारा किसानों की हालत सुधारने के लिये तीन अध्यादेश लाये गये हैं, जिसमे निम्नलिखित सुधार किए गये.....

1. अब किसान मंडी के बाहर भी अपनी फसल बेच सकता है और मंडी के अंदर भी.
Read 12 tweets
29 Nov
भारत की सरकारी संपत्ति को नुकसान ही नही पहुँचा रहे बल्कि इंदिरा को ठोंका था, अब मोदी की बारी है" वाली मानसिकता वेषधारी ये खालिस्तानी आतंकियों का समूह अब आम जनता को तकलीफ पहुँचा रहा है। तलवार और लट्ठ लेकर छिपे जेहादियों के भेष में शाहीनबाग़ 2 दोहराने की कोशिश हो सकती है।
ऐसे दुष्टों को अन्नदाता समझना भारी भूल हो सकती है, हमने देखें हैं उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार झारखंड महाराष्ट्र के किसानों को, जिन्हें देखकर अन्नदाता वाली फीलिंग आती है। कृषि क़ानून पूरे देश में लागू हुआ है अकेले पंजाब हरियाणा में नहीं,
देश विरोधी मानसिकता किसानों की नही दलालों की होती है, देश भर के किसानों को बदनाम करने वाले खतरनाक मंसूबों के साथ पंजाब, हरियाणा से आती हुई कांग्रेसियों, बामपंथियों जेहादियों और खालिस्तानियों के झुंड जिनके हाथों में देशद्रोही नारों के स्लोगन हों इनको खालिस किसान समझना राष्ट्र
Read 4 tweets
29 Nov
पंजाब की किसी भी सड़क पे निकल जाइये । हर 500 मीटर पे य्ये बड़ी बड़ी होर्डिंग लगी हैं ...... ईsaaई मिशNरियों प्रचारको की ..... चंगाई सभाओं की ..... सिर्फ 500 रु और एक जोड़ी सूट दुपट्टा दे के दलित सिखों का धर्मांतरण धड़ल्ले से किया जा रहा है ।
लगभग हर गांव में हर साल , य्ये बड़े बड़े समागम होते हैं ईsaaई मिshनरियों के ....... गुरूद्बारे की नाक के नीचे ........ किसी सिख नेता / धर्मगुरु / प्रचारक को कोई फर्क नही पड़ता । कोई इनके खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत नही करता ।
जबकि ये दिन रात हिंदुओं , RSS , BJP और मोदी के खिलाफ जहर उगलते हैं ।

भाईJohn से सिंह साहेबान की इश्क़ मुहब्बत तो जगजाहिर है ही ।
शाहीन बाग में गुरुद्वारों से बन के लंगर जाता था अब किसान आंदोलन में मज्जिदों से बन के परशादा आ रहा है ........
Read 5 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!