पहले बच्चों को सूजी, मैदा और आटे में भेद करना सिखाइये
पहले बच्चों को मूंग, मसूर, उडद, चना और अरहर पहचानना सिखाइये
पहले बच्चों को मख्खन, घी, पनीर, चीज़ के बीच अंतर और उन्हें बनाने की जानकारी सिखाइये
पहले बच्चों को सोंठ और अदरक, अंगूर और किशमिश, खजूर और छुहारे के बीच का अंतर सिखाइये
पहले बच्चों को दालचीनी, कोकम, राई, सरसों, जीरा, अजवायन और सौंफ पहचानना सिखाइये
पहले बच्चों को आलू, अदरक, हल्दी, प्याज और लहसुन के पौधे दिखाइये
पहले बच्चों को मेथी, पालक, चौलाई, बथुआ, सरसों, लाल भाजी में फर्क सिखाइये
पहले बच्चों को फलों से लदे पेड़ों, फूलों की बगिया दिखाइए
पहले बच्चे को गाय, बैल, सांड का फर्क सिखाओ, गधे, घोड़े और ख़च्चर में अंतर समझाओ
पहले बच्चों को दिखाएं कि गाय, भैंस और बकरी से दूध कैसे दुहा जाता है।
पहले बच्चों को कीचड़ और मिट्टी में उलट पुलट होना सिखाइये, बरसात में भीगना और गर्मियों में पसीने से तरबतर होना सिखाइये
पहले बच्चों को बुजुर्गों के पास जाना, उनसे बातें करना, उनके साथ खेलना और मस्ती करना सिखाइये
बड़ों से तमीज़ से बात करना और घर के काम धाम में माँ-पिता का सहयोग करना सिखाइये
इन सब के बगैर आप बच्चों को कोडिंग सिखाना चाह रहे हैं तो आपका बच्चा ATM बनेगा, समस्याओं का
व्हाइटहैट जूनियर की जल्दी क्या है? कोडिंग भी सीख लेंगे, पहले डिकोडिंग तो कर लें, अपने आस-पास की...बचपन को ज़िंदा रखें, मरने न दें। हाथ जोड़कर निवेदन है।
- Deepak Acharya
Correct Twitter handle of Dr Deepak Acharya @patalkot 👈👈
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh