इस नकली किसान आंदोलन ने असली किसानों का बहुत नुकसान किया है
आम जनता की राय इन किसानों के प्रति बदल रही है। लोगों को लगता था हमारे लिए अन्न उपजाने वाला किसान खुद भूखा सोता है वो बहुत गरीब है, फटेहाल है, बेचारा है, हर हालत में मदद पाने के योग्य है #kissanAndolan #किसान_आंदोलन
पर किसानों द्वारा किये जा रहे इस आंदोलन की भव्यता देख कर आमजन असमंजस में पड़ गया है कि ये तो हमसे लाखों गुना अच्छा जीवन स्तर व्यतीत कर रहे हैं। हीटिड रूम्स, गद्देदार पलंग, काजू किशमिश का सेवन, मशीनों द्वारा रोटियां बन रही हैं, मसाज पार्लर, चार पांच सब्जियों के साथ शाही भोज
खाने में चार चार मीठे, पीने के लिए हल्दी वाला मेवों और मलाई युक्त दूध, चखना और अंग्रेजी दारू!
या रब !
अगर किसान ऐसा होता है तो है भगवान अगले जन्म मुझे भी किसान ही बनइयो!
अब टैक्स देने वालों की मांग उठेगी कि इतने अमीर किसानों के लिए कोई सब्सिडी नहीं होनी चहिये
कोई लोन की माफी नहीं। कोई टैक्स में छूट नहीं!
कोई मुझे यह बताएगा कि यह किसान आंदोलन किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए है या उन्हें गर्त में पहुंचाने के लिए। असली किसानों को आगे आ कर खुद इसका जवाब देना ही होगा।
1 #china #COVIDー19 #coronavirus
खुदा जब हुस्न देता है तो नजाकत आ ही जाती है। आजकल भारतीय स्टील उत्पादकों की नजाकत और पो बारह भी चीन के कारण हैं।
भारत में स्टील के जो अंधाधुंध रेट बड़ें हैं उसके पीछे जिनपिंग की एक बड़ी बेफकूफ़ी है @NavroopSingh_ @ManikshaG
2
हुआ यूं कि जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के फैलने के पीछे चीन का हाथ होने की जांच की बात उठाई तो जिनपिंग बहुत नाराज हो गया और उसने ऑस्ट्रेलिया से इम्पोर्ट होने वाले कुछ सामानों जे साथ साथ कुककिंग कोल पर भी बैन लगा दिया।
3
नतीजतन कोयले के कमी के चलते चीन के बहुत सारे थर्मल इलेक्ट्रिक जनरेटिंग प्लांट बन्द हो गए और बिजली की कमी के चलते बहुत सारे स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बन्द हो गए। जिससे चीन में स्टील की भारी किल्लत हो गयी और भारतीय स्टील प्लांट्स की पो बारह हो गयी।