आत्मनिर्भर भारत का 2021 - 22 का जो बजट PM @NarendraModi जी, और वित्तमंत्री @NSitharaman जी ने रखा, उससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा, अर्थव्यवस्था को गति मिले, और कतार के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सुधार आयेगा : @PiyushGoyal
MSP की व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है, उसका मूल्य बढाया गया है।
इस वर्ष ₹75 हजार करोड़ से अधिक की गेहूँ की खरीद की गयी है, जिससे 43.36 लाख किसानों को लाभ हुआ है।
धान की खरीद इस वर्ष अभी तक 1 लाख 72 हजार करोड़ की हो चुकी है : @PiyushGoyal
इस वर्ष हमने ₹15.5 करोड़ का लोन किसानों को देने का निर्णय भी वित्तमंत्री जी ने घोषणा की है।
इसके साथ ही मंडियों का eNAM से इंटिग्रेशन करने का निर्णय लिया है, जिससे पारदर्शिता आयेगी, और किसानों को उपज का सही मूल्य मिलेगा : @PiyushGoyal
हमारे प्रवासी मजदूर दूरदराज के क्षेत्रों में काम के लिये जाते हैं, ऐसे लोगों के लिये ऐसे राशन कार्ड की व्यवस्था की गयी है कि वह किसी भी PDS के आउटलेट्स से अपना राशन ले सके : @PiyushGoyal
आज पूरा विश्व, भारत और भारत के नेतृत्व की ओर देख रहा है, और समझ रहा है कि विश्व की अर्थव्यवस्था को अगर सही गति देनी है तो भारत उसमें एक अहम भूमिका निभायेगा : @PiyushGoyal
One Nation, One Card के माध्यम से सभी को देश के किसी भी कोने में राशन मिले, इसे सुनिश्चित करने का काम सरकार द्वारा किया गया है : @PiyushGoyal
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना विश्व में अनोखी योजना थी, जिसने कोरोना के समय किसी को अन्न से वंचित नही रखा।
साथ ही पूरे देश के कोने कोने में खाद्यान्न, फर्टिलाइजर्स, और बिजली के कोयले की आपूर्ति की गयी : @PiyushGoyal
कोरोना के समय जब सभी महामारी के भय से अपने घर में थे, तब रेलवे के कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने कार्य में लगे हुए थे।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। हमने पूरे देश की सेवा करने में कोई कमी नही छोड़ी : @PiyushGoyal
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने पहली बार ये तय किया कि लागत का डेढ गुना अधिक MSP रखा जाये।
MSP को लगातार बढाया गया है, साथ ही खरीद में पारदर्शिता आये, और देश के कोने कोने तक ट्रांसपोर्ट किया जाये, इस पर हम लगातार काम कर रहे हैं: @PiyushGoyal
1 लाख करोड़ के एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत की गयी है, उससे भारत की मंडियों को मजबूत करने का काम किया जायेगा : @PiyushGoyal
One Nation, One Ration Card का काम PM @NarendraModi जी के आने के बाद शुरु हुआ।
आज लगभग 69 करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे हैं, दो वर्ष से कम समय में यह 32 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज़ में पहुंच गया है : @PiyushGoyal
The Consumer Protection Act, 2019 has replaced replaced the 33 year old Act and it has come into force from 20th July 2020.
It significantly strengths the rights of consumers and has several new features: @PiyushGoyal
Consumer Protection Act 2019 significantly strengthens the rights of the consumers.
It has several new features including simplification of complaint filing, dispute adjudication process & alternate dispute resolution mechanism: @PiyushGoyal
We have always provided that sale of adulterated and spurious goods will be strictly acted upon, and we have provided for regulating unfair trade practices in e-commerce: @PiyushGoyal
The right of the consumer has become the might of the nation. By giving consumer rights, we have made him a mighty strong consumer: @PiyushGoyal
The Central Consumer Protection Authority has been created which will regulate matters for violation of the rights of consumers, unfair trade practices & any false or misleading advertisements: @PiyushGoyal
We are also ensuring that the provisions of legal metrology rules particularly regarding the country of origin are being followed: @PiyushGoyal
We have sufficient storage capacity to ensure that there is no shortfall in storage.
At the same time in order to modernise and bring better storage system and practices we are going in rapidly for modern storage system like silos for storage of wheat: @PiyushGoyal
कोविड महामारी के समय कहीं भी खाद्यान्न की कमी नही हुई, किसी भी स्थान पर खाद्यान्न को खरीद कर स्टोरेज तक पहुंचाने में कोई देरी नही हुई।
जब जहां आवश्यकता पड़ी, हमारा अन्य मंत्रालयों के साथ इतना सहयोग रहा कि कहीं कोई समस्या नही आने दी गयी : @PiyushGoyal
We are working closely FCI, Food Procurement and Distribution Ministry, State governments and Indian railways to identify locations where we will expand our storage capacity of modern standard: @PiyushGoyal
किसान रेल सस्ती दरों पर चलाई जा रही है, इसके अलावा खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग नोटिफ़ाइड प्रोडक्ट्स पर 50% सब्सिडी देता है।
150 से अधिक किसान रेल चल चुकी हैं, जिसका बहुत अच्छा फीडबैक मिला है : @PiyushGoyal
We have increased the allocation for sugar industry significantly to about ₹6000 crore.
We have allowed 60 lakh metric tonnes to be exported, for which Govt will be giving ₹6 per kg as a subsidy, directly into the accounts of sugarcane farmers: @PiyushGoyal
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
We have just celebrated Saraswati Puja and Basant Panchami yesterday.
I would like to greet everyone Happy Saraswati Puja. May the year be blessed with knowledge and may you have wonderful revival in the years to come: @PiyushGoyal
West Bengal has given us some very great, noble personalities like Rabindranath Tagore ji, Subhash Chandra Bose ji and Swami Vivekananda ji, who have made India proud on the global stage: @PiyushGoyal
My compliments to @TheICAI for not only strengthening the chapter in San Fransisco but also for launching all the representative offices.
With your efforts and good work, you will make everyone in India proud: @PiyushGoyal
I am sure each one who has set up base in USA will work collectively to truly raise the flag of Indian Chartered Accountants, build up the credibility of our work and make sure the integrity that defines our profession is maintained: @PiyushGoyal
मंत्री @PiyushGoyal का दिल्ली में आयोजित '$5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में व्यापारियों की भूमिका' कार्यक्रम में संबोधन।#RetailersFor5Trillion
सीधा प्रसारण
@PiyushGoyal 1895 में पंजाब नैशनल बैंक बनाने में लाला लाजपतराय जी की बहुत बड़ी भूमिका थी, ये दर्शाता है कि उनके मन में कितनी स्पष्टता थी कि बैंकिंग की व्यवस्था से व्यापार कैसे तेजी से बढ सकता है : @PiyushGoyal#RetailersFor5Trillion
@PiyushGoyal 5 ट्रिलियन की इकॉनामी बनाने के लिये हम सभी का दायित्व बनता है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढें, और इसके लिये सरकार और व्यापारी कैसे मिलकर इस लक्ष्य की पूर्ति करें, इसके लिये आज यह चर्चा हो रही है: @PiyushGoyal
Minister @PiyushGoyal at the inaugural Session of India-Brazil Business Forum, in New Delhi
Watch Live:
@PiyushGoyal President of Brazil, @JairBolsonaro, has during this visit, led the most productive and possibly the most high profile visit ever by any President of Brazil to India: @PiyushGoyal
@PiyushGoyal@jairbolsonaro The presentations made by @ApexBrasil were truly an encouraging side of the growing importance that Brazil & India give to this relationship.
Our bilateral relationship with Brazil is amongst the oldest: @PiyushGoyal