जय सियाराम जी
🙏🚩🙏
एक बार एक राजा था, वह जब भी मंदिर जाता, तो 2 भिखारी उसके दाएं और बाएं बैठा करते
👉 दाईं तरफ़ वाला कहता
"हे ईश्वर, तूने राजा को बहुत कुछ दिया है, मुझे भी दे दे!
👉 बाईं तरफ़ वाला कहता
"ऐ राजा.! ईश्वर ने तुझे बहुत कुछ दिया है, मुझे भी कुछ दे दे!
दाईं तरफ़ वाला भिखारी बाईं तरफ़ वाले से कहता
ईश्वर से माँग वह सबकी सुनने वाला है
बाईं तरफ़ वाला जवाब देता: "चुप कर मुर्ख"
एक बार राजा ने अपने मंत्री को बुलाया और कहा कि मंदिर में दाईं तरफ जो भिखारी बैठता है वह हमेशा ईश्वर से मांगता है तो अवश्य ईश्वर उसकी ज़रूर सुनेगा..
लेकिन जो बाईं तरफ बैठता है वह हमेशा मुझसे फ़रियाद करता रहता है, तो तुम ऐसा करो कि एक बड़े से बर्तन में खीर भर के उसमें स्वर्ण मुद्रा डाल दो और वह उसको दे आओ!
मंत्री ने ऐसा ही किया
अब वह भिखारी मज़े से खीर खाते-खाते दूसरे भिखारी को चिड़ाता हुआ बोला:
"हुह बड़ा आया ईश्वर देगा' यह देख राजा से माँगा, मिल गया ना?"
खाते खाते जब इसका पेट भर गया तो इसने बची हुई खीर का बर्तन उस दूसरे भिखारी को दे दिया और कहा
"ले पकड़ तू भी खाले, मुर्ख"
अगले दिन जब राजा आया तो देखा कि बाईं तरफ वाला भिखारी तो आज भी वैसे ही बैठा है लेकिन दाईं तरफ वाला ग़ायब है..
राजा नें चौंक कर उससे पूछा: "क्या तुझे खीर से भरा बर्तन नहीं मिला.?"
भिखारी: "जी मिला था राजा जी, क्या स्वादिस्ट खीर थी, मैंने ख़ूब पेट भर कर खायी.!"
राजा: "फिर..?!!?"
भिखारी: "फ़िर जब मेरा पेट भर गया तो वह जो दूसरा भिखारी यहाँ बैठता है मैंने उसको दे दी, मुर्ख हमेशा कहता रहता है: ' ईश्वर देगा, ईश्वर देगा.!' ले खा ले!
राजा मुस्कुरा कर बोला: "अवश्य ही, ईश्वर ने उसे दे दिया.!"
🌹🌹🌹🚩🙏
ईश्वर पर भरोसा रखें.....
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।।.......जय सियाराम जी🚩🌹🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
4 नए पाकिस्तान की क्या जरूरत है पश्चिम बंगाल के शेख चिल्ली 3 बार जेल, अवैध बालू कारोबार में संलिप्त TMC नेता शेख आलम, एक आतंकी मुल्क पाकिस्तान तेरे बाप ने बनाने में मदद तो की थी, तब उसके पास ट्रेन टिकट के पैसे कम होंगे।
.⚫️⚫️⚫️😡🤬❗️
अभी निकल ले पहली फुर्सत में, अपनी जमात को लेकर।
ज्यादा दूर लगे तो बांग्लादेश बस जा..❗️
शेख आलम ने कहा था, हम 30 फीसदी (मुस्लिम) हैं और वे 70 फीसदी (हिंदू)। वे (बीजेपी) 70 फीसदी के समर्थन से सत्ता में आएगी, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान बना सकते हैं। 70 फीसदी आबादी कहां जाएगी?
शेख आलम ने बीरभूम विधासभा सीट के बासापारा के नानूर में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
#इकोसिस्टम..
लेफ्ट इकोसिस्टम कितना शक्तिशाली है. वह किस तरह से कार्य कर वैश्विक रूप से अपना एजेंडा सेट करता है. ये सब जानने के लिए आपको लेख अंत तक पढ़ना पड़ेगा.
पिछले वर्ष जुलाई में टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म TOP GUN का दूसरा भाग रिलीज हुआ.
फ़िल्म की यूएसपी चर्चित टॉम की जैकेट थी. लेकिन फ़िल्म की फर्स्ट सीरीज में टॉम की जैकेट में बने जापान और ताइवान के नक्शे, दूसरी सीरीज में गायब हो गये(नीचे चित्र). जबकि फ़िल्म अमेरिका की नेवी पर बनी हुई थी.
ऐसा क्यों हुआ?
किसने किया? किसका क्या एजेंडा था?..
ये समझने के लिए आपको और गहराई में जाना पड़ेगा. जहां आप पाएंगे कि फ़िल्म में निवेश करने वाली कम्पनियों में चाइनीज कम्पनी भी है जिसने भारी मात्रा में फ़िल्म में पैसा लगाया हुआ था.
गोद के बच्चे समेत मां बेटा को आधी रात में घर से निकाल फेकने वाले प्रिय लुटेरें गिद्ध कोंग्रेसी और कांग्रेसियों के गांधी परिवार के सबसे गए गुजरे सदस्य राहुल गांधी ने बोला है कि आरएसएस में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता
पप्पू नाम से विख्यात अक्ल के दुश्मन इस मूर्खाधिराज को आदत पड़ गई है कुछ ना कुछ बोलते रहने की जो इसकी मूर्खता का ही प्रचार, प्रसार करता रहता है.... जमीनी सफलता इसकी ये ही है कि कांग्रेस को लगभग शमशान पहुंचा चुका है
समझ के बाहर है कि इस पाठा को इसके परिवार वाले समेत कांग्रेस के लोग समझाते क्यों नहीं
जाहिलियत की पराकाष्ठा तो देखो
⚫️🙏
मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई : आमिर खान
हाई प्रोफाइल हो या ? छाप हो, इनकी मानसिकता एक जैसी ही होती है... पंचर छाप रोटियों पर, फल और सब्जियों पर और खाने में थूक रहे हैं और ये दोगला हीरोइन के हाथों पर..❗️
थू है जाहिलों तुमपर
हाल ही में जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म पर चर्चा के दौरान फिल्म निर्देशक फराह खान ने बताया कि आमिर खान शुरुआत में अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों के हाथ पर थूक दिया करते थे। वो कहते थे कि लाओ मैं तुम्हारा हाथ पढ़ता हूं
और उनके सेट पर मौजूद अभिनेत्री हाथ आगे करती थी तो वे उनके हाथ पर थूक देते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा वो हर किसी के साथ करते थे और वो आज भी यह कर रहे हैं। आमिर खान ने इस पर अजीबोगरीब तर्क के साथ सफाई देते हुए कहा कि वो ऐसा ‘अच्छी किस्मत’ के लिए करते थे।
🤔🤔 21 साल की लड़की वोट दे सकती है,
21 साल की लड़की शराब पी सकती है,
21 साल की लड़की शादी कर सकती है,
21 साल की लड़की काल्पनिक फासिज्म के खिलाफ लड़ सकती है,
21 साल की लड़की काल्पनिक पितृसत्ता के खिलाफ लड़ सकती है,
21 साल की लड़की काल्पनिक ब्राह्मणवाद के खिलाफ लड़ सकती है,
21 साल की लड़की "Mah Life Mah Rules" की बकलोली कर सकती है,
21 साल की लड़की दंगे भड़काने के षड़यंत्र का हिस्सा बन सकती है,
लेकिन
21 साल की लड़की पर मुकदमा नहीं चल सकता!
सफूरा जरगर प्रेग्नेंट है इसलिए उसे जमानत दो,
शरजील इमाम छात्र है इसलिए उसे जमानत दो,
स्टेन स्वामी 80 साल का है इसलिए उसे जमानत दो,
दिशा रवि 21 साल की है इसलिए उसे छोड़ दो
और अर्नब को व्हाट्सएप चैट के लिए गिरफ्तार करो,
कंगना, सचिन और लता जी को देश के समर्थन में ट्वीट के लिए गिरफ्तार करो !
गुजरात में मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी.... सारे गुजराती चैनल पर पैसे देकर लाइव करवाया गया था
लेकिन लाखों रुपए खर्च करना मनीष सिसोदिया का बेकार साबित हुआ क्योंकि कुछ पत्रकारों ने मनीष सिसोदिया से यह सच्चाई भरी सवाल पूछ लिया कि
केजरीवाल अखलाक के मरने पर उत्तर प्रदेश जाते हैं और उसे सरकारी खजाने से लाखों रुपए देते हैं रोहित वेमुला के घर हैदराबाद जाते हैं और ₹5000000 सरकारी खजाने से देते हैं पहलू खान के घर राजस्थान जाते हैं और उसे सरकारी खजाने से 10000000 रुपए देते हैं
तबरेज अंसारी के घर झारखंड अपने मंत्री और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को भेजते हैं और उसे 4000000 रुपए देते हैं
लेकिन अपने ही राज्य दिल्ली में डॉ नारंग और रिंकू शर्मा की हत्या परवाह मोहन रहते हैं उनके घर तक नहीं जाते