उत्तर प्रदेश में अमित शाह लगातार पिछड़ी जातियों के नेताओं को साध रहे हैं। जब वोट लेना होता है तो भैया-बाबू कर रहे हैं जब हिस्सा देना होता है तो शुद्र बना दिया जाता है। मौर्य-पटेल-निषाद-धोबी-पासी-खटीक-वलिमिकी च्युइंगम हैं जो चुनाव से पहले खाओ और जीतने के बाद थूंक दो?
इन सभी जातियों के पढ़े-लिखे युवाओं को समझना चाहिए कि ये चंद नेता इनके समाज का सौदा कर रहे हैं और आपके भविष्य को अंधकार में ढकेल कर आपका अधिकार भी मंत्रिपद या 1-2 सीट के नाम पर बेंच रहे हैं। केशव मौर्य का योगी ने नेमप्लेट उखाड़ के फेंकवा दिया अब बताइए ये अपमान नहीं है?
अनुप्रिया को चुनाव से पहले साथ लेते हैं सरकार बनाने पर किनारे लगा देते हैं। चुनाव से पहले मंत्रिपद का लॉलीपॉप देते हैं और फिर ये चलता रहता है। दलित समाज के साथ निरंतर अत्याचार और आज थानों में सुनवाई तक नहीं होती। एसपी/डीएम अधिकतर सवर्ण हैं जो अत्याचार में कोई कसर नहीं छोड़ते।
शिक्षक भर्ती हो या पुलिस भर्ती लिस्ट निकाल लो कि किसको भरा गया है। दलित-पिछड़ों की सीट तक उनसे छीनकर बांट दिया गया। महिला सुरक्षा तो मजाक बनकर रह गया है। हाथरस को भूलना नहीं है कि कैसे प्रशासन ने आपकी बहन को चुप चाप फूंक दिया ताकि मुख्यमंत्री के स्वजातीय बच जाएं।
किसानों से किया गया वादा एक जुमला बन गया। न मंडियां बनी न गन्ने का भुगतान हुआ। उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है। जब ये सबके ख़िलाफ़ है तो हैं किसके साथ? शिक्षा-स्वास्थ्य ध्वस्त है। मंदिर निर्माण से दलित-पिछड़ों का फायदा नहीं है ना मठाधीश पद मिलेगा न सदस्य पद।
शिक्षा-स्वास्थ्य-किसानी अगर होगी तो दलित-पिछड़े-किसानों का सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा। जागो अब नहीं जागे तो ये मठाधीश आपका एक-एक अधिकार अपने फलित जातियों में बांट देंगे।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
आजकल प्रगतिशील और सेक्युलर तथा मुसलमानों को इस पत्रकार में क्रांति नज़र आरही है। हालांकि आप लोग भूल जाते हैं कि यह भी मोदी मीडिया हैं बस हवा बदल रही है तो इनके भी सुर बदल रहा है। आइए जानते हैं कौन है ये मोदी मीडिया का पत्रकार।
यह 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद का वीडियो है जिसमें अग्रवाल कह रहे हैं कि उन्हें गर्व है मोदी मीडिया होने पर।
उत्तर प्रदेश में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो अग्रवाल ने योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत कसीदे पढ़े। उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री में इन्हें सकारत्मक ललक भी नज़र आया। बस एक साल से योगी सरकार ने धुत्कार दिया तब से थोड़े नाराज़ वरना चरणों में ही थे।
Today I went on walk with my @OdinLahsa at a park adjacent to my house in South Delhi. A middle age man passing me stopped and showered some love on my dog. He then asked me about his breed and monthly expenditure. He went forward asking me name and caste.
I told him my name and resisted on caste. I asked him does it matter? He assumed my caste with my surname. He also asked my martial status and caste of my wife. I still resisted on caste identity and asked him do you believe in caste system?
He proudly said I am Thakur. I didn't react. He then asked me about any dispute during inter-caste marriage. I refused to explain to a stranger. His next statement was, "Agar hamare ghar mein aisa koi kare tho maar dalenge" I asked, "Agar aapke bacche" He said, "Maar dengey"
तब्लीगी जमात को लेकर भारतीय मीडिया जहर उगल रहा है और ये ख़बर फैला रहा है कि भारत में #CoronavirusOutbreak का जिम्मेदार केवल तबलीग है, जिसका खामियाजा आम मुसलमानों को झेलना पड़ रहा है पर यूनाइटेड किंगडम (UK) में हुए कोरोना विस्फोट का जिम्मेदार तो इस्कॉन संगठन है। Thread
भारत में मीडिया वायरस ने #CoronavirusOutbreak के लिए जिस प्रकार तबलीग जमात के बहाने पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को निशाना बना रही है लेकिन ये कहीं नहीं बताया कि UK में कोरोना विस्फोट के लिए इस्कॉन टेम्पल वाले जिम्मेदार हैं।
कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए 13, 14, 15 मार्च ठीक उसी दौरान जब तबलीग का कार्यक्रम हुआ था। उस समय लंदन में हजारों की संख्या में लोगों को इकट्ठा कर कार्यक्रम किया गया।
Today I went to North East Delhi to look at the traces of Anti-Muslim genocide. I clicked few pictures which clearly indicate how Muslims homes/shops were cheery picked by Hindutva Terrorist. #DelhiGenocide2020
House of Muslim destroyed but Aggarwal Juice center remains untouched.
Next to this a hindu family stays but they were unharmed