ट्विटर आपके लिए क्यों जरूरी है इसको इन आंकड़ों के जरिए समझिए-
ये सारे आंकड़ें कोरोना की दूसरी लहर (1 अप्रैल 2021 - 31 मई 2021) के बीच के हैं, जिनकी तुलना (1 फरवरी 2021 - 31 मार्च 2021) से की गई है
1/5
1. मेडिकल हेल्प - मेडिकल हेल्प मांगने या देने के ट्वीट में 1958% (20 गुना) की वृद्धि हुई. दूसरी लहर के दौरान #Covid19 को 77% अधिक ट्वीट किया गया.
2/5
2. फंड जुटाना- लोगों के राहत प्रयासों में योगदान देने के लिए आगे आने पर मानवता और मदद की भावना सामने आई. फंड जुटाने की बातचीत में 731% (8 गुना) की वृद्धि हुई. पैट कमिंस का भारत की मदद के लिए किया गया ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट पाने वाला ट्वीट बना.
3/5
4. मानसिक स्वास्थ्य- मानसिक स्वास्थ्य लोगों के दिमाग में सबसे ऊपर रहा. दूसरी लहर के दौरान इससे संबंधित ट्वीट में 153% (2.5 गुना) की वृद्धि दिखी। प्रार्थना या आशा भाव से हाथ जोड़कर प्रमुख भावना के रूप में उभरी 🙏 सबसे अधिक ट्वीट की जाने वाली इमोजी है 5/5 स्रोत - @TwitterIndia
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh