राजा दशरथ का कल्याणकारी राज्य ; अयोध्या में पुत्रकामेष्टि यज्ञ का आयोजन
अयोध्या उसी प्रकार धनवान एवं समृद्ध थी , जिस प्रकार देवराज इंद्र ने अमरावती का विकास किया था अयोध्या में अत्यंत सुंदर घर और ऊँची - ऊँची अटारियों , ध्वजों और स्तंभोंवाले सुसज्जित प्रासाद थे ।
वहाँ के लोग सुखी एवं संपन्न थे राज्य में चावल , गेहूँ , मटर , मूंग , जौं , बाजरा , मसूर और अंगूर सहित कई समृद्ध फसलें होती थीं । लोगों के पास घरेलू जानवर , हथियार , बर्तन और बड़ी मात्रा में संगीत यंत्र होते थे । विभिन्न राज्यों के राजकुमार सूर्यवंशी राजाओं का आभार व्यक्त करने के
लिए प्रत्येक वर्ष अयोध्या आते थे और अयोध्या के गली - बाजारों में खूब चहल - पहल रहती थी राजा दशरथ ने वेदों में पारंगत एवं ज्ञानी प्रख्यात विद्वानों और प्रसिद्ध ऋषियों को अयोध्या में निवास करने के लिए प्रोत्साहित किया कार्य - संचालन हेतु राजा दशरथ की सहायता उनके
बुद्धिमान मंत्री किया करते थे , जो निष्ठावान , सत्यवादी और राज्य के मामलों में राजा दशरथ की सहायता करने और उन्हें परामर्श देने के लिए सदैव तत्पर रहते थे । उनके नाम धृष्टि , जयंत , विजय , सुराष्ट्र , राष्ट्रवर्धन , अकोप , धर्मपाल और सुमंत्र थे । महान् ऋषि वसिष्ठ और वामदेव के
अतिरिक्त जाबालि , कश्यप और गौतम ऋषि भी महाराज को मंत्रणा देते थे । मुनि वसिष्ठ राजा दशरथ के पुरोहित थे । इन महर्षियों ने शास्त्रों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार , कई धार्मिक कार्य तथा पवित्र यज्ञ संपन्न करवाए अयोध्या में रहनेवाले
सभी पुरुष और महिलाएँ धनवान शिक्षित और सदाचारी थे चारों वर्गों के लोग उदार वीरतापूर्ण और निपुण थे अयोध्या में सिंधुक्षेत्र से कांबोज और बाहिका में उत्पन्न हुए घोड़े थे इस नगरी में हिमालय विंध्य और सह्य पर्वतमालाओं में उत्पन्न होनेवाले अत्यंत बलशाली हाथी भी थे
राजा दशरथ ने अयोध्या से शासन करते हुए विश्व के लोगों को उसी प्रकार संरक्षित किया जिस प्रकार स्वर्ग में भगवान् इंद्र देवों की रक्षा करते हैं
राजा दशरथ अपने पास संसार के सभी वैभव होते हुए भी पुत्र - प्राप्ति के लिए सदा चिंतित रहते थे , क्योंकि उनके वंश को चलानेवाला
उनका कोई पुत्र नहीं था पहले उनकी एक पुत्री थी जिसे बहुत समय पहले उन्होंने अपने मित्र राजा रोमपद को गोद दे दिया था उन दिनों लोग वरदान पाने और संतान प्राप्ति के लिए अश्वमेध यज्ञ का अनुष्ठान किया करते थे पुत्र - प्राप्ति की चिंता करते - करते एक दिन राजा दशरथ के
मन में अश्वमेध यज्ञ का अनुष्ठान करने का विचार आया उन्होंने इस बारे में सुमंत्र और वसिष्ठ सहित अपने पुरोहितों व ऋषियों से परामर्श किया उनके सुझावों को स्वीकार कर राजा दशरथ पुत्रकामेष्टि यज्ञ करवाने के लिए ऋषि ऋष्यशृंग से प्रार्थना करने के लिए गए इन्होंने राजा दशरथ की पुत्री शांता
से विवाह किया था जिसे अंगदेश के राजा रोमपद को गोद दे दिया गया था राजा दशरथ के अनुरोध करने पर ऋषि ऋष्यशृंग अपने परिवार के साथ अयोध्या में कुछ समय तक रहे ऋषि ने राजा दशरथ को अश्वमेध यज्ञ के लिए सरयू नदी के उत्तरी किनारे पर यज्ञभूमि का निर्माण करने का सुझाव दिया
उन्होंने यह परामर्श भी दिया कि यज्ञसंबंधी अश्व को भू - मंडल भ्रमण के लिए तत्काल छोड़ दिया जाए । राजा दशरथ ने मुनि वसिष्ठ को बुलाया और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बिना किसी बाधा के यज्ञ पूरा करने का अनुरोध किया । उन्होंने जाबालि , कश्यप और वामदेव जैसे अन्य महान्
मुनियों को भी आमंत्रित किया और उनसे परामर्श किया उन सभी ऋषियों ने ऋष्यशृंग ऋषि की सलाह का समर्थन किया तदनुसार यज्ञ के अश्व को एक मुख्य पुरोहित के साथ 400 बहादुर सैनिकों की देख रेख में छोड़ दिया गया इस अश्व को पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करके वापस आना था यह वसंत ऋतु की शुरुआत का
समय था , जब राजा दशरथ ने यज्ञ प्रारंभ करने के लिए ऋष्यशृंग से प्रार्थना की थी
अर्थात् वसंत ऋतु के प्रारंभ के शुभ समय में राजा दशरथ ने यज्ञ आरंभ करने का विचार किया तत्पश्चात् उन्होंने देवकांतिवाले विप्र ऋष्यशृंग को मस्तक झुकाकर प्रणाम किया और वंश - परंपरा की रक्षा हेतु पुत्र - प्राप्ति के निमित्त यज्ञ कराने की प्रार्थना की ।
यह वसंत ऋतु अर्थात् चैत्र मास का आरंभ था प्राचीन समय से हिंदुओं द्वारा अपनाए गए चंद्रसौर कलेंडर के अनुसार वर्ष का प्रारंभ चैत्र मास से होता था प्लैनेटेरियम सॉफ्टवेयर के अनुसार 10 जनवरी , 5116 वर्ष ई.पू. को पूर्ण चंद्रमा चित्रा नक्षत्र ( Alpha Vir Spica ) कन्या राशि में था
जिस कारण से इस महीने को चैत्र मास का नाम भी दिया गया । चैत्र मास का प्रारंभ पंद्रह दिन बाद चैत्र अमावस्या के बाद चैत्र शुक्ल पक्ष के प्रारंभ से माना जाता था । ऋग्वेद के संदर्भो के आकाशीय दृश्य यह सिद्ध करते हैं कि लगभग 6000 वर्ष ई.पू. से वर्ष ( संवत्सर ) का प्रारंभ
प्राचीन भारत में चैत्र मास से माना जाने लगा जब अश्विनी नक्षत्र शीतकालीन अयनांत के समय आकाश में दिखाई देने बंद हो गए परंतु ठीक सामने चित्रा नक्षत्र चमकने लगे ( ऋग्वेद -7 / 4 / 8 ) ( देखें व्योमचित्र - 1-2 जनवरी 5116 वर्ष ई.पू. को वसंत ऋतु अर्थात् चैत्र मास के आरंभ का व्योमचित्र
अयोध्या 10 जनवरी , 5116 वर्ष ई.पू. 06:45 बजे , प्लैनेटेरियम द्वारा मुद्रित , चित्रा नक्षत्र में पूर्ण चंद्रमा स्पष्ट दृश्यमान
इस दौरान यज्ञ के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं राजा दशरथ के निर्देशन में मुनि वसिष्ठ ने यज्ञ के लिए पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं सुमंत्र को पृथ्वी के सभी महान् राजाओं , विशेष रूप से मिथिला , काशी , अंग , मगध सिंधुसुवीर , सुराष्ट्र आदि के महान् राजाओं को आमंत्रित करने का
दायित्व सौंपा गया था ये सभी राजा दशरथ के अच्छे मित्र थे ये सभी राजा अपने दरबारियों संबंधियों और अनुयायियों के साथ अयोध्या पहुँचे । सुमंत्र को प्रतिष्ठित ब्राह्मणों , क्षत्रियों वैश्यों और शूद्रों को हजारों की संख्या में आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया था और
उन सभी से गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने का निर्देश भी दिया गया था यज्ञ अनुष्ठान के लिए व्यापक प्रबंध लिग गए थे राजाओं के लिए प्रासादों का निर्माण किया गया था क्षत्रियों के लिए मकानों का निर्माण और अन्य नागरिकों के लिए विशाल आवासों का निर्माण किया गया था
यज्ञ के अश्व को पृथ्वी का एक पूरा चक्कर लगाकर वापस आने में लगभग 12 महीनों का समय लगा । इसके पश्चात् वसंत ऋतु के पुनः आगमन पर सरयू नदी के उत्तरी तट पर अश्वमेध यज्ञ की प्रक्रिया शुरू की गई । राजा दशरथ अश्वमेध यज्ञ व पुत्रकामेष्टि यज्ञ की प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए मुनि वसिष्ठ के
पास गए । राजा दशरथ ने मुनि वसिष्ठ को यज्ञ शुरू करने और बिना किसी बाधा के यज्ञ को पूरा करवाने का अनुरोध किया यज्ञ का प्रारंभ दिनांक 15 जनवरी , 5115 वर्ष ई.पू. को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रथमा के पश्चात् हुआ था , जैसा कि रामायण में स्पष्ट रूप से वर्णित है
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
भीष्म पितामह (देवरुत) का वादा और उनका नाम भीष्म क्यों रखा गया और देवरुत द्वारा शांतनु और सत्यवती को एक साथ लाया गया
एक बार राजा शांतनु ने गंगा नदी का दौरा किया और देखा कि गंगा जी में बहुत कम पानी बचा है। यह देखकर शांतनु हैरान रह गए और
वह कारण जानने के लिए आगे चले गए उन्होंने देवराज इंद्र के समान एक व्यक्ति को देखा जो तीरंदाजी का अभ्यास कर रहा था उन्होंने ही गंगा के प्रवाह को रोका था इस व्यक्ति से शांतनु प्रभावित हुए कुछ देर बाद यह शख्स गायब हो गया हालांकि वो उनका बेटा थाराजा शांतनु ने अपने बेटे को नहीं पहचाना
लेकिन उन्हें संदेह था फिर वे गंगा के पास गए और अपने आठवें पुत्र के बारे में पूछा गंगा ने तब शांतनु को बताया कि जिस व्यक्ति ने आपको प्रभावित किया वह आपका पुत्र है। गंगा जी ने शांतनु से कहा कि उनका पुत्र विद्वान है
शांतनु, गंगा और भीष्म पितामह की पिछली और वर्तमान जन्म कथा
१) शांतनु: - महाभारत, आदि पर्व और देवी पुराण के अनुसार इश्कवाकु वंश में पैदा हुए महाभिष नाम के एक राजा रहते थे। उन्होंने सत्य और धर्म के मार्ग का अनुसरण किया और कई यज्ञ किए।
एक बार वे ब्रह्मलोक के दर्शन करने आए। इसी दौरान पवित्र गंगा भी ब्रह्मलोक के दर्शन करने आईं। राजा महाभिष ने गंगा की ओर बीमार तथ्य की तरह देखकर ब्रह्मा जी को नाराज कर दिया। क्रोधित ब्रह्मा जी ने राजा महाबिश को पृथ्वी लोक में मनुष्य के रूप में जन्म लेने का श्राप दिया।
अब महाभिष एक ऐसे आदर्श राजा की तलाश में निकले जो उनके पिता बनने के योग्य हो। वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पुरुषवंश के राजा प्रतिप सही विकल्प होंगे। इस बीच, राजा प्रतिप ने अपनी पत्नी के साथ एक पुत्र के लिए एक गहरी तपस्या की जो सफल रही।
रामायण लगभग 10,000 वर्ष पहले वर्तमान नूतन युग के आरंभ से शुरू होती है नूतन युग को विज्ञानता के साथ समझिए
वर्तमान हिम - अंतराल युग को नूतन युग का नाम दिया गया है इस युग की शुरुआत विगत हिम युग ' के अंत में लगभग 11,700 वर्षों पहले हुई थी । यह भू - वैज्ञानिक समयसीमा की
चतुर्थांश अवधि का हिस्सा है और इसे वर्तमान उष्ण युग के रूप में भी पहचाना जाता है , जो हिमयुग से अंतराल युग की जलवायु परिस्थितियों को चिह्नित करता है । भू - वैज्ञानिक समयसीमा आधुनिक नूतन युग ( Holocene ) का प्रारंभ लगभग 11700 वर्ष पहले हुआ मानती है तथा उससे पूर्व 18 लाख वर्ष पहले
से 11700 वर्ष पहले के समय को प्रातिनूतन ( Pleistocene ) युग की संज्ञा देती है । नूतन युग को ' मानव उद्भव ' युग भी कहा जाता है , जिसका अर्थ है ' मनुष्य का युग ' । यह कुछ भ्रामक प्रतीत होता है , क्योंकि हमारी उपजातियों के मनुष्य अर्थात् होमो सेपियंज वर्तमान नूतन युग की शुरुआत होने
केशी दानव अपनी भक्ति प्रथाओं और उपलब्धियों में गर्व के अनर्थ का प्रतिनिधित्व करता है। केशी घमंड और अहंकार की भावना का भी प्रतिनिधित्व करता है। तो, कृष्ण ने अपना हाथ केशी के मुंह में डाल दिया और उसे नियंत्रित किया।
अभिमानी लोग अक्सर अपने मुंह से अपने बारे में शेखी बघारते हैं और दूसरों की आलोचना करते हैं। इसलिए, अपनी जीभ को प्रजाल्प (अनावश्यक गपशप) में शामिल होने और कृष्ण के पवित्र नामों का जाप करके इन आसुरी प्रवृत्तियों को रोकना चाहिए।
हमेशा भगवान का नाम जपना चाहिए और आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए कृष्ण के सेवकों के दास होने की विनम्र मनोदशा में अधिक से अधिक भक्ति सेवा प्रदान करने में सक्षम हो सकें। कृष्ण को अर्जुन द्वारा भागवत गीता में तीन बार केशी का वध करने वाला कहा गया है -
दक्ष की पुत्री अदिति का विवाह ऋषि कश्यप से हुआ और उन्हें विवस्वान नामक पुत्र की प्राप्ति हुई।
विवस्वान को भी एक पुत्र (यम) का आशीर्वाद मिला, जिसे वैवस्वत और एक अन्य पुत्र मनु नाम दिया गया।
मनु एक धर्मात्मा थे और सूर्यवंश की शान थे। मनुवंश की उत्पत्ति भी उन्हीं से हुई है। मनु के पुत्र इला ने पुरुरवा को जन्म दिया जो सभी 13 द्वीपों का शासक था।
राजा पुरुरवा और उर्वशी के 6 पुत्र थे, अर्थात् आयु, धीमान, अमावसु, द्रुदायु, वनयु और शतायु।
आयु और स्वरभानु कुमारी के 5 पुत्र थे, नहुष, वृद्धशर्मा, राजी, गया और आनन।
नहूश बहादुर और मजबूत था। उन्हें इंद्र के सिंहासन पर भी नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके बुरे कर्मों के कारण, उन्हें ऋषि अगस्त्य ने शाप दिया था।
राजा भरत की जन्म कथा और भारत की भूमि को कैसे भारत नाम पड़ा / विश्वामित्र और मेनका कथा / दुष्यंत और शंकुन्तला
पांडव शासकों से पहले पुरु वंश के प्रसिद्ध शासकों में से एक राजा दुष्यंत थे। वह एक योग्य और परोपकारी राजा थे।
हर कोई खुश और संतुष्ट था। एक बार दुष्यंत ने अपने सैनिकों के साथ एक घने जंगल की ओर यात्रा की। जंगल जंगली जानवरों से भरा हुआ था। चूंकि राजा शिकार अभियान पर थे इसलिए वह कई जानवरों को मारने में सफल रहे और साथ ही जंगल में गहरी यात्रा पर भी निकल चुके थे
गहरी यात्रा करते करते उन्हें भूक और प्यास ने कमजोर बना दिया,उन्होंने खुद को अचानक अकेला पाया अपने सामने एक आश्रम देखते ही उन्होंने चारों ओर देखना शुरू कर दिया। मालिनी नदी के तट पर स्थित आश्रम की बनावट बहुत सुंदर थी। आश्रम ऋषि कण्व का था।