गृहमंत्री राजनाथ सिंह कहते है मोदी मोदी सरकार में भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. चलिए इसी पर थोड़ी चर्चा करते है. ग्लोबल टेररिज्म डेटाबेस के अनुसार भारत में 2014-19 के बीच 4517 आतंकी हमलो में 2164 मौते हुई और 3455 लोग घायल हुए, #झूठी_सरकार 1/n
आदरणीय राजनाथ जी, क्या ये भारत के हिस्से नहीं है या फिर ये बड़े आतंकी हमले नहीं है, आखिर आप देश से झूठ क्यों बोल रहे हो? हम जानते है भाजपा और संघ के डीएनए में ही झूठ है मगर कुछ झूठ देश से गद्दारी होते है
एक अल्पविराम के अलावा मप्र में भाजपा 2003 से सत्ता पर काबिज है, चाहे चुनाव जीत कर या विधायक खरीद कर सरकार तो भाजपा की ही रही है. और अब शिवराज के नेत्रित्व वाली भाजपा सरकार प्रदेश में लाटरी और जुआ वैध कर रही है. #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 1/n
पहले समझ ले प्रदेश के हालात, भाजपा शासन में प्रदेश के आर्थिक हालात बद से बदतर हो गए, मार्च 2020 में प्रदेश पर Rs2,26,194.3 करोड़ का कर्ज था और ये कर्ज लगातार बढ़ रहा था. #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 2/n
यहाँ तक की शासकीय कर्मचारियों की तनखा देने के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है जबकि प्रदेश में GST कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है #कंगाल_मप्र_सरकार_के_संस्कार 3/n
आज सुबह सुबह मन बड़ा प्रसन्न था, सोशल मीडिया पर खबर थी की 32 वर्ष उपरांत काश्मीर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
फिर इस खबर का स्त्रोत सामने आया तो मन में थोड़ा रिसर्च करने का मन हुआ, आखिर आरएसएस का मुखपत्र सच कैसे लिख सकता है? #BJP_RSS_Liars 1/n
अब आरएसएस ने लिखा है तो अफवाह तंत्र तो सक्रिय होना ही था, ऐसे अनेक बड़े बड़े सोशल मीडिया में अफवाह माफिया ने इस खबर को हवा दी. #BJP_RSS_Liars 2/n
अब बात करते है हकिकत की, ये तस्वीर है 2013 में श्रीनगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोस्तव की #BJP_RSS_Liars 3/n
अब जब नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भारत सरकार ने भारत के प्रथम प्रधानमत्री की जगह विनायक सावरकर को महत्त्व देने का निर्णय लिया है तो हमारा या कर्तव्य बनता है है की हम देश को विनायक सावरकर की याद फिर से दिलाएं #सावरकर_से_कायरकर_तक 1/n
1926 में एक पुस्तक प्रकाशित हुई थी, Life of Barrister Savarkar जिसके लेखक थे चित्रगुप्त, इस पुस्तक ने सबसे पहले विनायक सावरकर का महिमामंडन करते हुए उन्हें वीर कहा था. #सावरकर_से_कायरकर_तक 2/n
सावरकर की मौत के 20 वर्ष उपरांत इस पुस्तक का दूसरा पब्लिकेशन आया सावरक प्रकाशन के द्वारा, जिसमे रविन्द्र रामदास ने स्पष्ट किया की चित्रगुप्त और कोई नहीं स्वयं विनायक सावरकर था. अर्थात सावरकर ने स्वयं अपना महिमामंडन कर स्वयं को वीर की उपाधि दी थी. #सावरकर_से_कायरकर_तक 3/n
निर्मला ताई ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ये संपत्ति राहुल के जीजा की है जो मोदी जी बेच रहे हैं, तो कुछ याद आ गया
इस घर को गौर से देखिये निर्मला ताई, 1917 में इंदिरा गांधी का जन्म इसी घर में हुआ था, 1/4
उस वक्त ये आलीशान भवनों में शुमार था, पर 3 साल बाद इंदिरा जी के दादा मोती लाल नेहरू जी ने ये भवन आजादी की लड़ाई के लिए इस्तमाल करने को दे दिया था. आजादी तक इस भवन का प्रयोग आजादी की जंग के लिए किया जाता रहा. 2/4
1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी ने ये भवन राष्ट्र की संपत्ति घोषित कर राष्ट्र को दान कर दिया था. और मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद इस भवन को 4 करोड़ 35 लाख रुपये के टैक्स का नोटिस भेजा था. 3/4
क्या आप जानते है? 1. 1939 में, केवल 11% कृषि भूमि में उन्नत बीजों का उपयोग किया गया था? 2. 1951 में भारत में लगभग 97% हल लकड़ी के हल थे? 3 करोड़ 13 लाख लकड़ी के और 970,000 लोहे के हल थे? 1/n
3. आजादी के समय 84% भारतीय निरक्षर थे अर्थात साक्षरता दर मात्र 16% थे? 4. आजादी पूर्व भारत में केवल 33000 सिलाई मशीन और केवल 7 लोकोमोटिव थे? 5. आजादी के समय केवल 370 गाँवों में बिजली थी? 6. आजादी के समय देश में केवल 99 हजार साइकिल थी?
7. आजादी के पूर्व देश में मात्र 3100 कृषि छात्र थे? 8. आजादी के समय देश में केवल 4000 इंजीनियरिंग सीट थी? 1940 के समय केवल 2217 इंजीनियरिंग छात्र थे और 1950 में मात्र 13000? 9. आजादी के समय 35 करोड़ लोगों के लिए 18000 डिग्री वाले डॉक्टर थे? #कांग्रेस_ने_70_साल_में_क्या_किया 3/n