करीब 10 साल पुरानी बात है। एक बड़े नेटवर्क के कान्क्लेव में शाहरुख खान आये थे। उनके साथ उनकी फिल्म की हीरोईन भी थीं। मैं उस वक्त IBN7 में काम करता था। शाहरुख और उनकी हीरोईन का सेशन हमारे चैनल पर लाइव दिखाया गया । हमेशा की तरह शाहरुख की हाज़िर जवाबी देखने लायक थी। #ShahRukhKhan
सेशन लाईव होने के बाद मुझे मैसेज दिया गया कि इस लाईव इंटरव्यू से एक खास हिस्सा अगले टेलीकास्ट में नहीं लगाना है। शाहरुख की ये रिक्वेस्ट की मुझ तक पहुंचायी गयी। ये बात एक ऐसे शख्स ने कही जिसकी बात टालने की हिम्मत कंपनी में कोई नहीं कर सकता था।क्यूंकिवो प्रमोटर थे। #ShahRukhKhan
मैंने भी टीम को बता दिया कि कुछ भी हो जाये वो हिस्सा मत लेना। बात खत्म हो गयी। रात को 9 बजे मैं घर जा रहा था। अचानक मेरे फोन की घंटी बजी। अंजाना नंबर था। फिर भी मैने फोन ले लिया।
उधर से आवाज़ आयी
हैलो संजीव. संजीव पालीवाल बोल रहे हैं।
मैने कहा जी, मैं बोल रहा हूं।
आवाज मुझे जानी पहचानी लगी।
यार मैं शाहरूख खान बोल रहा हूं।
हाय शाहरुख, कैसे हैं आप।
मैं ठीक हूं। बस एक छोटी सी रिक्वेस्ट के लिये फोन किया है।
मैंने कहा बताईये ना।
यार वो इंटरव्यू में मै ज़्यादा बोल गया हूं। तुम तो जानते हो कि मैं बड़बोला हूं। कुछ ना कुछ उटपटांग बोल जाता हूं।
वो,उन्होंने अपनी हीरोईन का नाम लिया, परेशान हो गयी है।वो चाहती है कि मेरा एक सेंटेंस कतई ना जाये।
मैं जानता था कि वो किस सेंटेंस की तरफ इशारा कर रहे हैं।
देखो यार, मेरा तो कुछ नहीं है लेकिन उसके लिये दिक्कत हो जायेगी।वो (एक बड़ा हीरो)से डर रही है।उसके गुस्से का तो सब कोपता है
मैंने कहा शाहरुख आप चिंता ना करें। मुझे मैसेज दे दिया गया था कि वो हिस्सा नहीं लेना है।
नहीं, मेरा आपसे बात करना ज़रूरी था। मुझे मालूम है कि मैसेज सही जगह जाना ज़रूरी है इसलिये मैने आपको फोन किया। प्लीज़, ये रिक्वेस्ट है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी को कोई परेशानी हो।
मैंने कहा चिंता की कोई बात नहीं है। ये मैने पहले ही कर दिया है।
फिर मैने शाहरुख से कहा कि एक बात बताईये, फिल्म में आपने **** के साथ लव मेकिंग का सीन क्यूं किया। क्या ज़रूरत थी उसकी. आपकी ऑडियेंस में तो बच्चे बहुत हैं। मैं अपनी 10 साल की बेटी को लेकर गया था फिल्म देखने।
मेरे इस सवाल पर शाहरुख थोड़ा झेंप गये।
बोले , सच बोलू तो यश जी के कहने पर मैने वो किया था। मै यश जी को ना नहीं कर सकता हूँ। लेकिन ये रियेक्शन मुझे कई लोगों ने दिया है। मैं आगे के लिये ख्याल रखूंगा। और हां, अपनी बेटी से मेरी बात करा देना।
मैने कहा ठीक है। कल फोन करता हूं।
शाहरुख ने कहा वेट करूंगा।
लेकिन वो फोन कॉल नहीं हो पायी। मेरी बेटी ने शाहरूख खान से बात करने से ही मना कर दिया। वो तब बहुत छोटी थी।
उसको यकीन ही नहीं हुआ कि मैं सारी बात सच बोल रहा हूं।मैने उसे नंबर भी दिखाया। लेकिन वोनहीं मानी।तब वो बहुत छोटीथी
उस रोज़ मुझे शाहरुख के शाहरुख होने का अहसास हुआ। शाहरुख को कोई ज़रूरत नहीं थी मुझे फोन करने की। वो मालिकों से बात कर चुके थे। लेकिन अपनी हीरोइन की परेशानी को लेकर उन्होंने मेरा नंबर लिया। फोन किया। ये गारंटी ली कि वो हिस्सा नहीं जायेगा। ये है शाहरुख खान। #ShahRukhKhan
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh