माइकल एंजलो संगमरमर की एक दुकान से अक्सर गुजरते थे। एक दिन उन्होंने दुकानदार से पूछा- तुमने दुकान के उस तरफ रास्ते के किनारे एक बड़ा संगमरमर का पत्थर डाल रखा है। कई बरस से देखता हूं। उसे बेचते क्यो नहीं?
दुकानदार ने कहा- वह बिकता नहीं। पत्थर बेकार है।
मैंने तो आशा ही छोड़ दी। कोई चाहे तो मुफ्त में तो ले जाए। ढोने का खर्च भी मैं दे दूंगा। तुम पूछने आये हो, तुम्ही ले जाओ। झंझट मिटे और जगह खाली हो!
माइकलएंजलो पत्थर ले गया।
--
कोई साल बीतने के बाद एक दिन माइकलएंजलो ने दुकानदार से आकर पूछा- मेरे घर चलोगे? कुछ दिखाने योग्य है!
ले गया दुकानदार को। दुकानदार ने देखा जो, आंखों से आनंद के आंसू बहने लगे।
माइकलएंजलो ने उस पत्थर में जो प्रतिमा गढ़ी थी, वह है जीसस की प्रतिमा और मरियम की। जीसस को मरियम ने सूली से उतारा है। जवान पुत्र की बेजान देह को संज्ञाशून्य मरियम अपने गोद में लिए बैठी है। आहत मातृत्व का
कारुणिक दृश्य जीवंत हो सामने था।
कहते हैं, ऐसी अदभुत प्रतिमा दूसरी नहीं है।
कुछ सालों पहले एक पागल आदमी ने इसी प्रतिमा को रोम में हथौड़ा मारकर तोड़ दिया। जब उससे पूछा गया--यह तूने क्या किया? तूने जगत की श्रेष्ठतम कृति नष्ट कर दी!
उसने कहा- जैसे माइकलएंजलो का नाम प्रसिद्ध था
4
अब मेरा भी नाम प्रसिद्ध रहेगा। उसने बनाई, मैंने मिटाई। वह बना सकता था, मैं बना नहीं सकता, लेकिन मिटा तो सकता हूं!
--
किसी देश के निर्माण के लिए भूमि, सीमा, सेना, जनता, सरकार, संस्कृति की जरूरत होती है,मगर इसके साथ साथ हीरोज की भी। किसी देश के इतिहास, धर्म, राजनीति और ज्ञान के
5
पुरोधा हीरो बनाकर पेश किये जाते है।
ऐसे हीरो जो अगली पीढ़ियों को गौरवान्वित करते हो, राष्ट्र की महानता और उच्चता, उंसके आदर्श में आस्था जगाते हों। इन हीरो की छवि, उनका जीवन, अगली पीढ़ी के नए नागरिक के मन मे मूरत की तरह बस जाती है। वे हीरो देश के सिंबल हो जाते हैं।
यह सच है कि किवदन्ती करण की इस प्रक्रिया में कई अर्धसत्य और ऊल जलूल महिमामंडन भी जुड़े हुए मिल सकते हैं। असल स्टेट्समैन उन मूरतों को , वैसा ही छोड़कर वर्तमान और भविष्य पर ध्यान लगाते हैं।
--
अफसोस, की अपने सांगठनिक इतिहास तथा वर्तमान की प्रतिभाशुन्यता से कमतरी में दबे नेता
7
हिंदुस्तान की नई पीढ़ी के दिल की इन मूरतों को तोड़ रहे है। झूठ का हथौड़ा बदस्तूर बरस रहा है।
जो लोग बना नहीं सकते, मूरत नही बन सकते, वे दूसरी मूरतें मिटाने में लग जाते हैं। सृजन कठिन है, विध्वंस आसान.. । विध्वंस की ये कोशिशें सफल हों, या असफल।
8
इतिहास इन्हें याद रखेगा, उस पागल आदमी की तरह, जिसने माइकल एंजलो की मूर्ति पर हथौड़ा चलाया था।
और हां, तमाम कोशिश के बावजूद उसका नाम याद नही रखा गया। उसे "वो पागल आदमी" ही कहा जाता है।
9 @BramhRakshas
8 नवम्बर 2016-8 नवम्बर 2021 : देश की आर्थिक बर्बादी के पाँच साल पूरे
आज नोटबन्दी को पाँच साल पूरे हुए हैं, कमाल की बात यह है कि बीजेपी इस बात का कोई उत्सव नही मना रही है दरअसल अंदर ही अंदर सब जानते है कि हमने नोटबन्दी कर पाया तो कुछ नही बल्कि खोया बहुत कुछ है, मीडिया में जो
1
आज के दिन के बारे में लेख छपे है उनमें सिर्फ यही बात कही जा रही है कि 8अक्टूबर2021 तक 28.30 लाख करोड़ रुपये का कैश था जोकि 4नवंबर 2016 को उपलब्ध कैश के मुकाबले 57.48 फीसदी अधिक है. इसका मतलब हुआ कि लोगों के पास पांच साल में कैश 57.48 फीसदी यानी कि10.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.
2
4 नवंबर 2016 को लोगों के पास 17.97 लाख करोड़ रुपये की नगदी थी जो नोटबंदी का ऐलान (8 नवंबर 2016) होने के बाद 25 नवंबर 2016 को 9.11 लाख करोड़ रुपये रह गई. इसका मतलब हुआ कि 25 नवंबर 2016 के लेवल से 8 अक्टूबर 2021 तक आने में 211 फीसदी नगदी बढ़ गई. जनवरी2017में लोगों के पास 7.8 लाख
3
शाखामृग कै बड़ि मनुसाई .
हनुमान जी जब लंका की लंका लगाकर वापस किष्किन्धा पहुंचे तो जामवंत ने प्रभु श्रीराम से हनुमान की बहुत तारीफ की! कहा -प्रभु! ये हनुमानजी के बल पौरुष का ही नतीजाहै कि आज हम सभी जीवित हैं!वे न सिर्फ सीतामाता का पता लगाकर आये हैं, बल्कि रावण को अपने भुजबलका (1)
भुजबल का एक छोटा सा नमूना भी दिखाकर आये हैं!
इस बात पर प्रभु ने हनुमान को गलेसे लगा लिया और पूछा- हे हनुमान!How could you performed all these stuffs?
अंग्रेजी में बोले तो.-कैसे किया तुमने ये सब? लंका ही जला डाली!! कोई टॉनिक सोनिक लेते हो क्या?
हनुमान जी ने कहा- हे प्रभु!!
2
सो सब तव प्रताप रघुराई।
नाथ न कछु मोरी प्रभुताई॥
हे रघुनाथ!यह सब आपही का प्रतापहै!हे नाथ!इसमें मेरी प्रभुता(बड़ाई)कुछभी नहीं है!!I am just a monkey!!मैं एक मामूली बंदरहूँ! और बंदरकी भला क्या बिसातकि वो समुद्र लाँघदे?लंकाजलादे?