त्रिपुरा पर झूठ फैला कर
आग लगाईं -मिला क्या -
"बाबा जी का ठुल्लू"
अब आग लगाने वाले
गिरफ्तार होने चाहियें -
त्रिपुरा निकायों के चुनावों में
भाजपा ने 334 में से 329
सीट जीत कर विपक्षी दुष्प्रचार
को बेनकाब किया है --
इस चुनाव से पहले कुछ बेशर्म
वकीलों और पत्रकारों ने झूठ
फैला कर देश भर में आग लगाने
कोशिश की थी-महाराष्ट्र में तो
दंगा करा भी दिया गया था -
सुप्रीम कोर्ट ने जिन लोगों की
गिरफ़्तारी पर रोक लगाईं थी,
उसे तुरंत स्वतः ही हटा देना
चाहिए और उन्हें गिरफ्तार
करने के आदेश करने चाहियें -
ममता की TMC को मात्र एक
सीट मिली और CPM को 3,
एक सीट अन्य को लेकिन
कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार
और जानदार रहा शुन्य के
आंकड़े पर तटस्थ रह कर
बंगाल की तरह --
इतना होने पर भी ममता का
भतीजा अभिषेक कह रहा है
कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या
की है त्रिपुरा में --पूजा तो बस
TMC ने की थी लोकतंत्र की
बंगाल में चुनावों के बाद हिन्दू
मानस पर हमले करके -
23 साल तक त्रिपुरा में राज
करने के बाद आज साढ़े 3
साल से चल रही भाजपा की
सरकार को उखाड़ने के लिए
CPM को झूठ फैला कर दंगों
का सहारा लेना पड़ा जिसके
लिए पूरे
लुटियन मीडिया ने
भी साथ दिया था --
उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों
में कहीं जिन्ना को पैदा कर रहे
हैं और कहीं जातिवाद का वही
पुराना जहर फैला रहे हैं --
इन हथकंडों में अब जंग लग
चुकी है और जंग लड़ने के
लिए ये हथियार अब कुंद हो
चुके हैं --त्रिपुरा ने एक बार
फिर साबित किया है -
अगर त्रिपुरा को भाजपा हार
जाती तो अब तक तो लुटियन
बाजार मोदी का इस्तीफा मांग
कर तांडव कर रहा होता --
अब ये नतीजे, पूरे पूर्वोत्तर को
दिशा देंगे जिसकी कांग्रेस ने
अनदेखी की थी और जहां आज
त्रिपुरा की जीत के पीछे उस भयंकर लूट के खात्मे की कहानी भी है जिसने त्रिपुरा के नौजवानों की किस्मत बदल दी है और पूरे पूर्वोत्तर का खर्च आधा कर दिया है।
2018 में कम्युनिस्टों के सफाए के साथ त्रिपुरा में पहली बार बनी भाजपा की सरकार के
नौजवान मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव की नज़र उस लूट पर पड़ी थी जिसके कारण त्रिपुरा समेत पूरा पूर्वोत्तर लुट रहा था।
समुद्री मार्ग से आने वाली वस्तुएं पूर्वोत्तर तक पहुंचाने का एकमात्र मार्ग बंगाल का हल्दिया बंदरगाह हुआ करता था।
पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी की हल्दिया बंदरगाह से दूरी थी 1220 किमी तथा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की दूरी थी 1645 किमी। जबकि त्रिपुरा से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह, जिसे अब चट्टोग्राम बंदरगाह कहा जाता है, की दूरी थी मात्र 67 किमी।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सोशल मीडिया में जनता द्वारा न्यायपालिका और उसकी कार्यशैली पर व्यक्त किये जा रहे विचारों के दमन हेतु केंद्रीय एजेंसियों से एक्शन लेने का आव्हान किया है....
मतलब भाई भतीजावाद (कोलेजियम सिस्टम) से उपजी खरपतवार संविधान द्वारा आम जनता को मिला
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार छीन लेना चाहती है,
अर्थार्त :-
⭕ मिलोर्ड को राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों को जानबूझकर लटकाए रखना अथवा उनकी गम्भीरता को दरकिनार कर वोक और लिब्रल भी बनना है
⭕ मिलोर्ड को देश की बहुसंख्यक आबादी के सभी त्योहारों और
धार्मिक क्रियाकलापों में विघ्न डालने का प्रयास भी करना है, और देश की सहिष्णु बहुसंख्यक आबादी के हितों पर निरंतर आघात करते रहना है,
⭕ शाहीन बाग और खलिस्तानी भीड़तंत्र व् आतंक पर जनहित में कड़ा एक्शन लेने के बदले पैनल और कमिटियां बनाकर उन मजमों को जारी भी रखवाना है,
एक बिच्छू जल में छटपटा रहा था और एक महात्मा उसे बचा रहे थे...!
लेकिन, जैसे ही महात्मा उसे उठाते थे... बिच्छू उन्हें डंक मार कर काट लेता था.
ये देख कर... लोगों ने महात्मा को समझाया कि....
महात्मा...
ऐसे जीव को क्यों बचाना, जो खुद को बचाने वाले को ही काट रहा है ???
जाने दो न...!
लेकिन, ये सुनते ही महात्मा जी पर "महात्मागीरी" हावी हो गई...
और, वे कहने लगे... "जब यह छोटा सा जीव अपना स्वभाव नहीं छोड़ता...
तो, फिर मैं क्यों छोड़ दूँ ???"
चूंकि, बिच्छुओं की प्रजनन दर भी बहुत तेज थी तो जल्द ही हर तरफ बिच्छू ही नजर आने लगे.
अब वे सारे बिच्छू.... जो पहले सिर्फ छूने पर ही डंक मारते थे,
अब, बिना छुए ही खुद से पहल कर महात्मा को "काटने" लगे.
जब तक भाजपा वाजपेयी जी की विचारधारा पर चलती रही, वो श्री राम के बताये मार्ग पर चलती रही। मर्यादा, नैतिकता, शुचिता इनके लिए कड़े मापदंड तय किये गये थे। परन्तु कभी भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी।
जहाँ करोड़ों रुपये के घोटाले- घपले करने के बाद भी कांग्रेस बेशर्मी से अपने
लोगों का बचाव करती रही, वहीं पार्टी फण्ड के लिए मात्र एक लाख रुपये ले लेने पर भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्षमण को हटाने में तनिक भी विलंब नहीं किया।
परन्तु चुनावों में नतीजा??
वही ढाक के तीन पात...
झूठे ताबूत घोटाला के आरोप पर तत्कालीन रक्षामंत्री जार्ज
फर्नांडिस का इस्तीफा,
परन्तु चुनावों में नतीजा??
वही ढाक के तीन पात...
कर्नाटक में येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते ही येदियुरप्पा को भाजपा ने निष्कासित करने में कोई विलंब नहीं किया.....
परन्तु चुनावों में नतीजा???
वही ढाक के तीन पात...
दोस्तों दो दिन से कानपुर में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा था..जिसमें अंतिम दिन 11 प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें से प्रमुख हैं हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों ने इस्लाम पैगंबर की प्रतिष्ठा का खुलेआम अपमान किए जाने के मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई
कार्रवाई न किए जाने पर रोष जताया। बोर्ड सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि वो समान नागरिक संहिता को मुसलमानों पर प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप या आंशिक रूप से हो थोपनो का प्रयास ना करें। ये कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि सरकार या किसी मुतवल्ली के लिए वक्फ संपत्ति का
निपटान करना या कुछ अदालतों को वक्फ भूमि बेचने की अनुमति देना इस्लामिक शरिया और वक्फ कानून के खिलाफ है। यह मुसलमान के धार्मिक अधिकारों और शरिया कानून में हस्तक्षेप है और मुसलमान इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। तीसरा सीएए और एनआरसी वाले कानून को रद्द करने की मांग। तथा भारतीए कोर्ट का