थोड़ा और परिचय हो जाए पंडित नेहरु की दूरदर्शिता का. भारत के लिए ये गर्व की बात है की भारतीय मूल के लोग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में उच्चतम पद पर है, मगर उन्हें इस योग्य बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थान किसने दिए?
पंडित नेहरु IIT मुंबई की नींव रखते हुए. #VisionaryNehru 1/n
Sundarrajan Pichai, CEO of Google
Education: B. Tech in Metallurgical Engineering from IIT Kharagpur #VisionaryNehru 2/n
Indra Nooyi, CEO of Pepsico
Education: Bachelors degree in Physics, Chemistry, and Mathematics from the University of Madras, PG Diploma from IIM Calcutta #VisionaryNehru 3/n
Ivan Menezes, CEO of Diageo
Education: IIM Ahmedabad #VisionaryNehru 4/n
Ajaypal Singh Banga, President, and CEO of MasterCard
Education: BA in economics from DU and MBA from IIM Ahmedabad #VisionaryNehru 5/n
Dinesh C. Paliwal, President & CEO of Harman International Industries
Education: Engineer from IIT, Roorkee #VisionaryNehru 6/n
Ajit Jain, Co-CEO of Deutsche Bank
Education: BTech from IIT Kharagpur #VisionaryNehru 7/n
Padmasree Warrior, CEO NIO US
Bachelor’s degree in Chemical Engineering from IIT, Delhi #VisionaryNehru 8/n
Parag Agrawal CEO Twitter
Education: B.Tech. degree in Computer Science and Engineering from IIT Bombay #VisionaryNehru 9/n
Arvind Krishna CEO IBM
Education: Btech IIT Kanpur #VisionaryNehru 9/n
ये केवल कुछ नाम है, ऐसे सैकड़ो लोग है जो IIT, आईआईएम, एम्स इत्यादि से शिक्षित हो कर देश और विदेश में उच्चतम जॉब प्रोफाइल में है. नासा, वाइट हाउस, विभिन्न राष्ट्रों के शासकीय एवं गैर शासकीय पदों पर है.
कागजों में शौचालय बनाने से राष्ट्र उन्नति नहीं करता, उन्नति के लिए शासक का दूरदर्शी होना आवश्यक है. अपनी नाकामियों और गलतियों का ठीकरा नेहरु के सर फोड़ने की बजाय पंडित नेहरु से सीखते तो गत 7 वर्षों में देश 20 वर्ष पीछे नहीं 50 वर्ष आगे गया होता. #VisionaryNehru 11/n
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
आज के युग में जब अधर्मी आतंकी गोडसे के अनुयायी महात्मा गाँधी पर सवाल उठा रहे है तब @DainikBhaskar ने महात्मा गाँधी पर लिखी किताबो और उन उपलब्ध इतिहास के पन्नो से गोडसे के अनुयायियों के सवालों के उत्तर निकाले है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को फिर से 40 दिन की पैरोल दी गई. गुरमीत राम रहीम की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी। वह 14 अक्टूबर को रिहा होने कर 25 नवम्बर को वापस जेल गया था... मात्र दो माह पूर्व. 1/4 #GurmeetRamRahim
2017 में बलात्कार का आरोप सिद्ध हुआ, 2019 में एक पत्रकार की हत्या और 2021 में ह्त्या की साजिश सिद्ध होने के बाद 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह सरकार की विशेष कृपा के पात्र रहे है. 2/4 #GurmeetRamRahim
पंजाब चुनाव के ठीक पहले 2 हफ्ते की छुट्टी मिली, चुनावों में प्रचार किया, फिर अक्टूबर में पेरोल मिली उत्तर प्रदेश में सत्संग किया, जहाँ भाजपा के अनेक नेताओं ने भाग लिया और अब अपना जन्मदिन बनाएगा 3/4 #GurmeetRamRahim
गाँधी जी की अंतिम यात्रा आँखों देखी दुनिया को सुनाने वाले मशहूर रेडियो कमेन्टेटर Melville De Mellow ने अपने संस्मरण में उस शाम के बारे में लिखा था: मैं कमेंट्री खत्म होने के घण्टों बाद तक अपने वैन की छत पर भीड़ के कम होने के इंतज़ार में बैठा था। #Last_Journey 1/n
इस समय मेरे पास अजनबियों का साथ था। एक महिला, जो बेहोश हो चुकी थी और सुरक्षा के लिए उसे वैन की छत पर बिठाया गया,एक छोटी बच्ची और लड़का, जो भीड़ में लगभग मरने वाले थे। तभी मैंने एक हाथ छत के किनारे को पकडते हुए देखा। मैंने देखा वो प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू थे। #Last_Journey 2/n
मैंने हाथ पकड़ कर उन्हें खींच कर ऊपर चढ़ा लिया। उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपने गवर्नर जनरल को देखा है? मैंने उन्हें बताया वे आधे घण्टे पहले चले गए। फिर उन्होंने पूछा , क्या आपने सरदार पटेल को देखा है? मैंने उत्तर दिया, वे भी गवर्नर जनरल के कुछ देर बाद चले गए। #Last_Journey 3/n
राजघराने का आम आदमी @digvijaya_28
"आपने यह रेड कार्पेट क्यों बिछाया? कृपा इसे हटा लीजिए। कतार बनाकर खड़ी आप सभी बहनें भी कृपया ऐसा न करें।" पांचवीं मंजिल से चलकर वे जैसे ही लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर उतरे उन्होंने अपने स्वागत में किये गए भारी तामझाम को देखते ही यह कहा। #DVS 1/n
मुख्य अतिथि के इतना कहते ही वल्लभ भवन के पीछे के खेल मैदान में बनाये गए मंच से लिफ्ट तक बिछाये गए रेड कार्पेट को कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने तत्काल हटा दिया। #DVS 2/n
हाथों में फूलों की टोकरी लिए स्वागत के लिए खड़ी महिला कर्मचारियों की अपने युवा अतिथि पर पुष्पवर्षा करने की हसरतें अधूरी रह गई। मुख्य अतिथि के इस व्यवहार को देखकर सब एक दूसरे की ओर देखने लगे। #DVS 3/n
गाँधी जी ह्त्या नाथूराम गोडसे ने की, और गोडसे ने गोली भले ही चलाई हो मगर असली हाथ सावरकर का था ये तो हम सभी जानते है, आज बात करते है इस हत्याकांड में शामिल एक ऐसे परिवार की जिसके विषय में कम ही लोग जानते है. #GandhiAssassins 1/n
9 mm M1934 model Beretta रिवाल्वर जिससे आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोडसे ने निहत्थे बुजुर्ग महात्मा की हत्या की उसके ओरिजिन की बात करते है. #GandhiAssassins 2/n
यह रिवाल्वर एक इटालियन सेना अधिकारी की थी, जब ग्वालियर 4th इन्फेंट्री रेजिमेंट ने द्वितीय विश्वयुद्ध में इस अफसर को इथोपिया में हराया, तो इस अफसर ने आत्मसमर्पण करते समय ये रिवाल्वर कर्नल वी वी जोशी को सौंप दी. #GandhiAssassins 3/n