दुबई में 3 से 9 दिसंबर तक होने जा रहे इंडिया पवेलियन एक्सपो-2020 राज्य सप्ताह में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन, टेक्सटाइल, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, एफएमसीजी और ऑटो जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेशकों के लिए अपने व्यापार आकर्षण का प्रदर्शन करेंगे।
राज्य सप्ताह के दौरान इंडिया पवेलियन में आने वाले निवेशक उद्योग जगत के जानकारों से मध्यप्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में जानेंगे।
मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के लिए व्यापार और निवेश के अवसरों की पहचान एवं विश्लेषण के लिए संभावित निवेशकों और वैश्विक कंपनियों से मुलाकात करेंगे।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
.@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम इंदौर में प्रदर्शित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। #KrantiSuryaGauravYatra
चित्र प्रदर्शनी में टंट्या मामा का वह वास्तविक फोटोग्राफ भी शामिल हैं जब उन्हें गिरफ़्तार करके जबलपुर जेल भेजा गया था। प्रदर्शनी में टंट्या मामा के पैरों में बेड़ियां जकड़े हुए एक फ़ोटो भी शामिल है।
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव - राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बंसत प्रताप सिंह
---
ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
---
6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी को होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बंसत प्रताप सिंह ने शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है। श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी।
.@GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल और सीएम श्री @ChouhanShivraj ने पातालपानी में क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर अष्टधातु से निर्मित जननायक टंट्या मामा की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने यहाँ महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर पौध-रोपण भी किया।
CM श्री चौहान ने कहा कि हमारे जननायक टंट्या मामा ने शोषण और अन्याय के खिलाफ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महती भूमिका निभाते हुए निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी है। अंग्रेजों ने टंट्या मामा को पकड़ने के लिए अलग से टंट्या पुलिस भी बनाई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे वीर बलिदानी महापुरुष की कर्म-स्थली पातालपानी को नवतीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ आराधना और ध्यान केंद्र बनाया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उनकी वीरता की उपासना कर सके। #KrantiSuryaGauravYatra
अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में खोले जा रहे हैं जनजातीय बंधुओं के विकास के नए द्वार - @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल
---
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का बड़ा ऐलान : आज से प्रदेश में लागू होगा पेसा एक्ट #KrantiSuryaGauravYatra
इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्मृति कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय गौरव एवं अस्मिता के प्रतीक जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
स्मृति कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जननायक टंट्या मामा के स्मृति में चलाई गई गौरव कलश यात्रा का स्वागत एवं पूजन किया। उन्होंने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के वंशजों को नमन कर उनका सम्मान भी किया।
राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह की प्रेस वार्ता twitter.com/i/broadcasts/1…
राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि जो अभी चुनाव कराने जा रहे हैं। उसमें जिला पंचायत सदस्य 52 जिले के 859 पद पर होंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। @CEOMPElections #JnasamparkMP
जनपद पंचायत सदस्य के 313 जनपद पंचायतों के 6727 सदस्य पद, सरपंच 22581, इन्हीं ग्राम पंचायतों के ग्राम पंच के लिए 3,62,754 होंगे।
#DubaiExpo2020 में मध्यप्रदेश का मंडप प्रदेश के फोकस क्षेत्रों और सांस्कृतिक विरासत में अपनी व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्सपो में मध्यप्रदेश सप्ताह में राज्य के लिए व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा करने और निवेश के अवसरों पर विभिन्न बैठकें होंगी।
एक्सपो के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री @dattigaon की अध्यक्षता में राज्य का प्रतिनिधि-मंडल, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और प्रदान करने के उद्देश्य से नए निवेश के लिए उद्योग घरानों और उद्योग संघों के साथ बातचीत करेगा।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि संसाधनों की प्रचुरता, कुशल प्रतिभा व शांतिपूर्ण वातावरण हमारे मध्यप्रदेश को प्र-संस्करण,इंजीनियरिंग, विनिर्माण उद्योगों में अग्रणी और निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बनाता है। हम वैश्विक औद्योगिक नेताओं के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं।