क्या आपको पता है महाभारत में सबसे खतरनाक दिव्यास्त्र किसके पास थे?
द्रोण के पास 'ब्रह्मशिरस' जो ब्रह्मास्त्र के भी ऊपर की चीज थी।
भीष्म के पास 'प्रस्वपास्त्र' जिसके सामने भगवान परशुराम को भी पीछे हटना पड़ा।
अर्जुन के पास 'पाशुपतास्त्र' और
कृष्ण के पास 'सुदर्शन चक्र'
🚩👇
लेकिन इनमें से किसी ने भी महाभारत जैसे मरणांतक संग्राम में अपने दिव्यास्त्रों का प्रयोग नहीं किया क्योंकि वे उनके भयानक परिणामों से अवगत थे।
लेकिन अश्वत्थामा ने क्रोध में आते ही पहले नारायणास्त्र द्वारा हजारों निरीह सैनिकों के प्राण ले लिये और फिर अपनी 🇮🇳🚩👇@Kashi_Ka_Pandit
तुच्छता में ब्रह्मशिरस का प्रयोग पांडवों को निर्बीज बनाने के लिए कर दिया।
यही वह चीज है जो महान योद्धा और एक पशु रूपी तुच्छ मनुष्य के बीच अंतर करती है-
'अपनी शक्ति का ज्ञान व उस पर नियंत्रण'
जिस व्यक्ति के हाथों में सैकड़ों परमाणु हथियारों को चलाने की शक्ति हो,
🇮🇳🚩👇
जो अपने एक पायलट के बंदी बनाये जाने पर विश्वप्रसिद्ध व विश्व की सबसे तेज मिसाइल ब्रह्मोस को पाकिस्तान पर तान देता हो,
जो आतंकवादी हमलों पर दुश्मन को घुसकर मारता हो,
जो विश्वशक्ति चीन को पहले डोकलाम और फिर गलवान में घुटनों पर ला देता हो
वह टिकैत जैसे चंद मुट्ठीभर गुंडों 🇮🇳🚩👇
और खालिस्तानी देशद्रोहियों के पिछवाड़े लट्ठ नहीं बजा सकता?
मोदीजी द्वारा कृषि कानून वापस लेने पर मैं भी क्षुब्ध हुआ लेकिन राष्ट्र की अखंडता की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री की सोच में मैंने पाया कि मैं गलत था और मोदी जी ने वही किया जो एक प्रधानमंत्री करता।
🚩🇮🇳👇 @Sabhapa30724463
वो वही कर रहे हैं जो एक शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष को करना चाहिए-
'अपनी शक्ति पर नियंत्रण'
छोटी-छोटी क्षति पर सुलग उठने वालों को जब शक्ति मिल जाती है तो वे भ्रूणहत्यारे अश्वत्थामा बन जाते हैं।
यही कारण है कि हम सब योद्धा हैं और वे वास्तविक रणक्षेत्र के संचालक।
🇮🇳🚩👇 @6Tonn
स्वयं को भी पहचानिए और उस व्यक्ति को भी जो अपनी अबाध शक्ति पर इतना विस्मयकारी नियंत्रण रखता है,
अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित में।
गीता युद्ध क्षेत्र से निकला ग्रन्थ है, इसकी समझ आवश्यक है🚩🇮🇳🙏 साभार प्राप्त 🙏
🌹जय श्री कृष्ण 🌹 @CM_SHARMA_ @Me_Mayank @archiepie11
साथियों! आज का चलन यही है कि जिसके पास जितनी भी ताकत हो, वो उससे भी ज्यादा जोर और शोर से तांडव मचाता है, चाहे कितना भी नुकसान क्यों न हो, टिकैत ने भी यही किया और मोदीजी संयम का परिचय देते रहे क्योंकि वे निर्दोष देशवासियों पर जुल्म नहीं ढाना चाहते थे, ऐसे ही पंजाब से वापस आये 🇮🇳👇
*🕉️ प्रिय जनों 🌼 जय श्री राम 🕉️*
*✍️✍️योगी जी की कार्य-प्रणाली को देखकर"वास्तव"फिल्म का एक दृश्य याद आ रहा है, जिसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर है और दीपक तिजोरी एक पुलिस अधिकारी---दोंनों बचपन के मित्र हैं!*
*🌹🌻🌹दीपक तिजोरी--संजय दत्त को समझाते हैं कि अपराध की दुनियां को 🙏🚩🇮🇳👇
छोड़ दो अन्यथा किसी दिन पकड़े जाओगे या एनकाउंटर हो जायेगा---पलटकर गैंगस्टर संजय दत्त, पुलिस अधिकारी दीपक तिजोरी से पूछता है! मुझे पकड़ेगा कौन---यह तुम्हारी निकम्मी पुलिस,जो मेरे सामनें कुत्तों की तरह दुम हिलाती है!*
*✍️✍️ पुलिस अधिकारी बनें दीपक तिजोरी नें बहुत सुन्दर 🙏🚩🇮🇳👇
जवाब दिया था---पुलिस निकम्मी नहीं है,तेरे ऊपर भ्रष्ट और गद्दार नेताओं और सत्ता का हांथ है---जिस दिन कोई ईमानदार नेता सत्ता संभालेगा,उस दिन यही पुलिस तुझे कुत्तों की तरह घसीटते हुए ले जायेंगी---आज इन भ्रष्ट और निकम्में नेताओं नें पुलिस के हांथ बांध रखे हैं!*
*✍️🌹✍️
🙏🚩🇮🇳👇
कंडक्टर को किराया देने के लिए मैंने जैसे ही जेब में हाथ डाला
साथ बैठे अजनबी ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा:-
नहीं भाई साहब, आपका किराया मैं दूंगा
मैने कहा:- आप क्यों❓ मैं अपना किराया खुद ही दूंगा
लेकिन अजनबी मेहरबान था और उसने मेरा किराया दे दिया...
😏👇 🚩🇮🇳
अगले स्टाप पर अजनबी बस से उतरा और मैं अपनी जेब से कुछ निकालने लगा तो सर थाम कर बैठ गया क्योंकि उस ने मेरी जेब काट ली थी...😎
दूसरे दिन मैने उस अजनबी को बाजार में जा पकड़ा ..
वो मुझे गले लगाकर रोने लगा
और बोला:- साहब जी,मुझे माफ कर दीजिए,आपसे चोरी करने के बाद मेरी बेटी मर गई 😏👇
...😭
मैने दिल बड़ा करते हुए चोर को माफ कर दिया। चोर चला गया लेकिन उसने गले मिलते समय मेरी सोने की चैन साफ कर दी 😎
कुछ दिनों बाद मै अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि रास्ते में फिर उसी चोर ने रोक लिया..
उस ने रोते हुए माफी मांगी और चोरी किए हुए सारे पैसे भी लौटा दिये। 😏👇
देश भर में पड़ रही कंपकपाती ठण्ड पर विभिन्न दलों/नेताओं की राय इस प्रकार हो सकती हैं।
👉 *#भाजपा:*- ये कंपकपाती ठण्ड सबका साथ, सबका विश्वास का अद्भुत उदाहरण है। ये ठण्ड बिना किसी जाति, धर्म के भेदभाव किए बिना🙏🚩🇮🇳👇😊 @Kashi_Ka_Pandit
सभी पर समान रूप से पड़ रही है। हम इस सद्भावनापूर्ण ठण्ड का स्वागत करते हैं। भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
👉 *#कांग्रेस:*- ऐसा नही हैं कि ये ठण्ड हमारी सरकार में नहीं पड़ती थी, पड़ती थी किन्तु ऐसी भेदभावपूर्ण, विद्वेषपूर्ण ठण्ड आज से पहले कभी नहीं पड़ी। 🙏🚩🇮🇳😊👇 @sanju_000000
हम पूछना चाहते हैं इस सरकार से अल्पसंख्यक इलाकों में ही ज्यादा ठण्ड क्यों पड़ रही हैं ??.. लोकतंत्र में इतनी ठण्ड बर्दाश्त नहीं। हम संसद में इस कंपकपाती ठण्ड पर बहस चाहते हैं।
👉 *#केजरीवाल:*- हम पूछना चाहते हैं, मोदी जी से.. आखिर चुनाव के ऐनवक्त 🙏🚩🇮🇳👇😊 @durgabhartiyaa
*होली मेरे हिसाब से कोई भी हिंदू भूला नहीं होगा ?*
*तारीख 6 मार्च 2015 दिन शुक्रवार*
*उत्तर प्रदेश हिंदुओं का त्यौहार होली का दिन था*
*उत्तर प्रदेश का हिंदू होली खेलने में व्यस्त था 👇
लेकिन सुबह 10 बजे से ही साडे चार मुख्यमंत्री वाली सपा सरकार में से एक मुख्यमंत्री "आजम खान" का आदेश जारी हुआ कि होली को तुरंत बन्द कराया जाए। DJ साउंड बंद कराए जाएं क्योंकि शुक्रवार को जुमे की नमाज है और पूरे प्रदेश में सरकार के आदेश अनुसार डंडा मारकर जबरदस्ती 🚩🇮🇳👇 @imrachits
होली मनाने से हिंदू समाज को रोक दिया गया । सेकुलरौं की छाती ठंडी हुई ।*
*कसाईयों को मजा आया।उसके पश्चात 2 मार्च 2018 को होली खेलने का दिन शुक्रवार को ही पड़ा परंतु उस समय प्रदेश में योगी राज कायम हो चुका था*
*योगी बाबा ने आदेश दिया कि जुम्मा साल में 52 बार आता है 🇮🇳🚩👇 @6Tonn
*मैं योगी व मोदी प्रशंसक हूं।* इसके बावजूद जमीनी हालात बता रहे हैं कि 2022 में अखिलेश जोरदार टक्कर योगी को देंगे।गफलत में रहने वालों की हार बंगाल की तरह हो सकती है।विपक्ष सब तरह के षड्यंत्र रच रहा है 😡
🚩🇮🇳👇
भले ही..
1..मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के नाटक के बावजूद किसी बीमारी का पहली बार टीका बनाकर 115 करोड लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया हो। इससे लाखों लोगों की जान भी बची है।
2..घर घर शौचालय निर्माण कर , गैस चूल्हा देकर, बिजली पंहुचा कर करोड़ों लोग की 🚩🇮🇳👇
जिंदगी को सुविधा जनक बनाई हो।
3..जबसे मोदी आये हैं। उन्होंने पद्म भूषण व पद्म श्री पुरस्कार सम्मान आदि की बोली बंद कर दी हों। 4..सारा विपक्ष उनको चोर कहता है।पर वो विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
5..योगी ने यु पी को माफिया/गुंडों से काफी हद तक मुक्त कर दिया हो।@naubatrai
🚩🇮🇳👇
साथियों! वंदेमातरम 🙏🚩🇮🇳अभी-अभी ये लंबी पोस्ट What's app पर मिली, जिसने भी लिखी खूब लिखी। आपके पढ़ने और समझने के लिए प्रस्तुत है। 🇮🇳🇮🇳
दृश्य #1
वर्ष 2007 ।उत्तर प्रदेश विधान सभा का आम चुनाव । शराब व्यापारी पौंटी चड्ढा ने ₹200 करोड़ रुपये की 🇮🇳👇1
कैश फंडिंग बहन मायावती की बहुजन समाज पार्टी को प्रदान की इसका उपयोग कर ₹100/-प्रति प्रतिभागी की दर से करते हुए बहन मायावती ने ताबड़ तोड़ रैलियां की हर रैली में लाखों की भीड़ जुटी। भीड़ के बीच जो कैश बटा उसे मीडिया ने लोकतंत्र का उत्सव नाम दिया।
बहन मायावती जीत गयीं 🇮🇳👇2
मुख्यमंत्री बन गयी।उन्होंने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग से प्रदेश की मदिरा की बिक्री और सप्लाई चेन का पूरा काम छीनकर मोंटी चड्ढा के ग्रुप को दे दिया।मोंटी चड्ढा रातो रात ₹15000 करोड़ का टर्नओवर करनेवाले बड़े शराब व्यापारी और रियल एस्टेट टाइकून बन गए। इससे मात्र 6-7 साल 🇮🇳👇3