देशभक्ति सत्यनिष्ठा,यही मेरी पहचान,है सौगंध मुझे इस माटी की,Nation always First नमस्ते सदा वत्सले मात्रृभूमे 🇮🇳मैं बिना लाग लपेट के लिखती हूँ। RSS समर्थक 🚩
May 22 • 5 tweets • 6 min read
साथियों! एक मनोरंजक पोस्ट मिली 😃😃पर है ये मन को छूने वाली भारतीय विपक्ष के परिपेक्ष मे एक सटीक कहानी :
"बेपैंदी के आलू"
एक आदमी अपनी पत्नी के हर काम में खोट निकालता था।
अगर वो आलू का पराँठा बना देती तो बोलता कि आलू की सब्ज़ी बनानी थीऔर अगर वो आलू की सब्ज़ी बना देती 👇
तो कहता कि आलू का पराँठा बनाना था।
एक दिन पत्नी ने सोचा कि आज करमकद्दू को खोट निकालने ही नहीं दूंगी तो होशियारी दिखाते हुए उसने आलू के पराँठे भी बना दिए और आलू की सब्ज़ी भी😀
बाल की खाल निकालने वाला पति जब घर आया तो पहले तो वो दोनों चीज़ों, पराँठें और सब्ज़ी को देख थोड़ा 👇
Apr 14 • 6 tweets • 2 min read
" *👉🏻क्या आपको पता है...?👇🏻*
*जब एक आतंकवादी यासर अराफात ने इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन मुस्लिम राष्ट्र घोषित किया ,तो फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला देश कौन था....?*
सऊदी अरब ? - नहीं!
पाकिस्तान? - नहीं!
अफगानिस्तान? - नहीं नहीं!
इराक? - नहीं!
तुर्की ? - नहीं!👇
*सोचो, तो किस देश ने सबसे पहले फ़िलिस्तीन को मान्यता दी होगी.......?🤔🧐*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*भारत....??? हाँ!*
*👉🏻इंदिरा गांधी ने ही पहले मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन को मान्यता दी , और यासर अराफात जैसे आतंकवादी को "नेहरू शांति पुरस्कार" भी दिया,और राजीव गांधी ने 🇮🇳👇
Feb 8 • 9 tweets • 3 min read
साथियों! आजकल राजनीतिक घमासान में एक मनोरंजक परंतु कुछ सोचने को विवश करती पोस्ट मिली।आपके विवेक हेतु प्रस्तुत है।
एक वामपंथी पत्रकार एक शाम एक अमरीकी अरबपति बिजनेसमैन का इंटरव्यू कर रहा था।
कुछ इधर उधर के सवाल पूछने के पश्चात उसने प्रश्नवाचक निगाहों से बिजनेसमैन को घूरते 🇮🇳👇
हुए कहा ......" क्या आपको नहीं लगता कि अमेरिका में जो आर्थिक खाई है उसके जिम्मेवार आप हैं।आप अपने खजाने में अरबों डॉलर दबाए बैठे हैं और एक साधारण अमेरिकी नागरिक कुछ डॉलर कमाने के लिए दिन रात जूझता रहता है?"
अरबपति व्यापारी ने अपनी जेब से एक डॉलर निकाला और पत्रकार के हाथ में 🇮🇳👇
Jan 4 • 8 tweets • 5 min read
साथियों! कुछ देर से आप सबके बीच आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ 🙏🚩पतिदेव हास्पिटल में थे लेकिन अब ठीक हैं और घर आ गये हैं इसलिए ट्विटर के आंगन से अनुपस्थित रही। 🙏🙏
🕉हिन्दू संस्कार 🕉*
🌺 *भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने के लिए माता कैकयी का त्याग* 🌺🙏
एक रात जब 🚩👇
जब माता कैकेयी सोती हैं, तो उनके स्वप्न में विप्र, धेनु, सुर, संत सब एक साथ हाथ जोड़ के आते हैं और उनसे कहते हैं कि 'हे माता कैकेयी, हम सब आपकी शरण में हैं, महाराजा दशरथ की बुद्धि जड़ हो गयी है तभी वो राम को राजा का पद दे रहे हैं, अगर प्रभु राजगद्दी पर बैठ गए तब उनके अवतार 🚩👇
Oct 30, 2022 • 19 tweets • 8 min read
साथियों!अभी कहीं से एक पोस्ट मिली जो कांग्रेस के कुकर्मों को और बढ़ा ही रही है। मैं हतप्रभ हूँ कि क्या वाकई कोई इतना गिर सकता है 😡😭
चांदनी चौक के बगल में और दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद के जोड़ों जोड़ बाजार गुलियाना!
बिल्कुल मीना बाजार से लगता हुआ। हां वही मीना बाजार...🙏👇
आई हो कहां से गौरी आंखो में प्यार लेके...दिल्ली शहर का सारा मीना बाजार लेके ! वाह क्या मधुर संगीत था ओ पी नैयर साहब का। क्या दिलकश आवाज थी शमशाद बेगम और आशा ताई की।
खैर अभी बात संगीत की नहीं बाजार गुलियान की करनी है। पटाखों का सबसे पुराना बाजार। आजादी से भी पहले का। 🙏👇
Sep 7, 2022 • 12 tweets • 7 min read
साथियों! विचारार्थ प्रस्तुत 🙏
स्थानीय कॉलेज में अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर ने अपने एक बयान में कहा कि – “उसने पहले कभी किसी छात्र को फेल नहीं किया था, पर हाल ही में उसने एक पूरी की पूरी क्लास को फेल कर दिया है l”
........ क्योंकि उस क्लास ने दृढ़तापूर्वक यह कहा था 🇮🇳👇
“समाजवाद सफल होगा और न कोई गरीब होगा और न कोई धनी होगा”, क्योंकि उन सब का दृढ़ विश्वास है कि यह सबको समान करने वाला महान सिद्धांत है.....
तब प्रोफेसर ने कहा– अच्छा ठीक है ! आओ हम क्लास में समाजवाद के अनुरूप एक प्रयोग करते हैं।☝️😔 सफलता पाने वाले सभी छात्रों के 🇮🇳👇 @imrachits
जब मैं किसी #मुस्लिम परिवार के पांच साल के बच्चे को भी बाक़ायदा #नमाज़ पढ़ते देखता हूँ तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुस्लिम परिवारों की ये अच्छी चीज़ है कि वो अपना धर्म और अपने संस्कार अपनी अगली 🚩👇 @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12
पीढ़ी में ज़रूर देते हैं। कुछ पुचकार कर तो कुछ डराकर, लेकिन उनकी नींव में अपने बेसिक संस्कार गहरे घुसे होते हैं।
यही ख़ूबसूरती #सिखों में भी है। एक बार छुटपन में मैंने एक सरदार का जूड़ा पकड़ लिया। उसने मुझे उसी वक़्त तेज़ आवाज़ में न सिर्फ समझाया 🚩👇 @KananHTrivedi @imrachits
Aug 6, 2022 • 10 tweets • 3 min read
🙏🚩🇮🇳
*देशवासियों से निवेदन है कि इस सत्य को पढ़ें।*🙏
हाजी मोहम्मद आमिर खान की फिल्म *लाल सिंह चड्ढा* एक हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (जो बॉलीवुड करता है) की एक प्रति है और पूरी तरह से कम्युनिस्ट एजेंडा वाली फिल्म है।
यह फिल्म दर्शक के अवचेतन मन में सेना के प्रति घृणा पैदा 🇮🇳🚩👇
करती है।
आमिर खान इस फिल्म के एक सीन में हीरोइन करीना कपूर से कहते हैं कि...
"मेरी माँ मुझे सेना में जाने के लिए कहती है, लेकिन मुझे किसी को मारना पसंद नहीं है"
अगर आप इस डायलॉग को बार-बार ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको इस डायलॉग की गंभीरता और एजेंडा जरूर समझ में आएगा। यह लोगों 🇮🇳👇
Aug 6, 2022 • 8 tweets • 6 min read
साथियों! आजकल हमारे गौरव के प्रतीक तिरंगे पर भी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने तो लंबे समय तक तिरंगा फहराया ही नहीं जबकि इसके पीछे कई कारण और मजबूरियां रहीं।
लेकिन आज भी जहां भगवा मजबूत है तिरंगा वहीं फ़हर सकता है, तिरंगा 31 दिसंबर 1929 को देश का ध्वज बना 🇮🇳👇
लेकिन भगवा उससे पहले हजारों वर्षों से भारत का ध्वज रहा है 1929 से पहले हजार साल के मुगल काल का संघर्ष हो या उससे भी पहले महाभारत का युद्ध हो भगवान कृष्ण और भगवान राम भी भगवा ध्वज को लेकर ही राष्ट्रधर्म के लिए लड़े और छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप हो या सिकंदर को धूल चटाने 🚩👇
May 25, 2022 • 13 tweets • 7 min read
*वो 20 प्रमाण जो कुतुब मीनार को 'वेधशाला/सूर्य स्तंभ' साबित करते हैं*
_पूर्व क्षेत्रीय निदेशक धर्मवीर शर्मा के तहलका मचाने वाले 20 दावे_ 1- इसका निर्माण खगोल विज्ञान पर आधारित है। 2- इसे कर्क रेखा के ऊपर बनाया गया। 3- इसे सूर्य की गतिविधि की गणना करने के लिए बनाया गया था🚩👇
4- इस मीनार की छाया 21 जून को 12 बजे जमीन पर नहीं पड़ती है। 5- यह कर्क रेखा से पांच डिग्री उत्तर में है।
6-विक्रमादित्य ने सूर्य स्तंभ के नाम से विष्णुपद पहाड़ी पर यह वेधशाला बनाई थी 7- इस मीनार के ऊपर बेल बूटे घंटियां आदि बनी हैं,जो हिंदुओं से संबंधित निर्माण में होती हैं
🚩👇
May 23, 2022 • 8 tweets • 6 min read
🚩🙏साभार प्राप्त 🙏🚩
"भविष्य पुराण "में इस्लाम (मुसलमानों) के बारे में "मोहम्मद "के "जन्म " से भी "5 हज़ार वर्ष "पहले ही *महर्षि श्री वेद व्यास जी ने लिख दिया था!*
मुझे आश्चर्य है कि इतना "महत्वपूर्ण ग्रन्थ "जिसमें समय से पहले "सटीक" "स्पष्ट" तथा सत्य 🙏🚩👇 @Sabhapa30724463
"भविष्यवाणियां वेद व्यास जी पाँच हजार वर्ष पहले लिख गए वो आज इतने महान तथाकथित संतों व कथाकारों ने अब तक दुनियाँ वालों को क्यूँ नहीं बताया?
एक महिला हैं, वो जयपुर में एक PG ( *पेइंग गेस्ट* ) रखती हैं।
उनका अपना पुश्तैनी घर है, उसमे बड़े बड़े 10 - 12 कमरे हैं।
उन्हीं कमरों में *हर एक मे 3 bed लगा रखे हैं।*
उनके PG में *भोजन* भी मिलता है।
खाने खिलाने की 🙏👇
शौकीन हैं। *बड़े मन से बनाती खिलाती हैं।*
उनके यहां इतना शानदार भोजन मिलता है कि अच्छे से अच्छा Chef नही बना सकता।
आपकी माँ भी इतने *प्यार से* नही खिलाएगी जितना वो खिलाती हैं।
उनके PG में ज़्यादातर नौकरी पेशा लोग और छात्र रहते हैं।
सुबह Breakfast और रात का भोजन तो सब 🙏👇
May 17, 2022 • 17 tweets • 9 min read
साभार प्राप्त 🙏🚩👇
ज्ञानवापी मंदिर के बारे मे जानकारी:
पुराणों के अनुसार, ज्ञानवापी की उत्पत्ति तब हुई थी जब धरती पर गंगा नहीं थी और इंसान पानी के लिए बूंद-बूंद तरसता था तब भगवान शिव ने स्वयं अपने अभिषेक के लिए त्रिशूल चलाकर जल निकाला। यही पर भगवान शिव ने 🚩👇 @Sabhapa30724463
माता पार्वती को ज्ञान दिया। इसीलिए, इसका नाम ज्ञानवापी पड़ा और जहां से जल निकला उसे ज्ञानवापी कुंड कहा गया। ज्ञानवापी का उल्लेख हिंदू धर्म के पुराणों मे मिलता है तो फिर ये मस्जिद के साथ नाम कैसे जुड़ गया?
साथियों! जब प्रभु की इच्छा होती है वे किसी भी तरह प्रकट हो ही जाते हैं। हम सनातनी भाग्यवान हैं कि हमें अपने आराध्य महादेव के भव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।ॐ नमः शिवाय
अब चर्चा इसपर हो रही है कि अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, कुतुबमीनार और अब ताजमहल, आखिर देश में हो 🙏🚩🇮🇳👇
क्या रहा है।
जबकि चर्चा इसपर होना चाहिए कि आखिर हर मस्जिद के अंदर से मंदिरों के प्रमाण कैसे निकल रहे है ? चर्चा इसपर होना चाहिए कि मंदिरों पर ही मस्जिद क्यों बनाई गई ?
चर्चा तो इस पर भी होनी ही चाहिए कि देश की स्वतंत्रता के बाद 60 वर्ष से अधिक एक ही दल ने शासन किया 🙏🚩🇮🇳👇
May 8, 2022 • 12 tweets • 7 min read
साथियों! बहुत दिनों के बाद मन को झकझोरती पोस्ट मिली।जैसी की तैसी आपके समक्ष प्रस्तुत है-----
*"हिजड़ों ने भाषण दिए लिंग-बोध पर,*
*वेश्याओं ने कविता पढ़ी आत्म-शोध पर"।*
*महिलाओं का दैहिक शोषण करने वाले नेता ने भाषण दिया नारी अस्मिता पर।*
*भ्रष्ट अधिकारियों ने शुचिता और 🙏🚩🇮🇳👇
और पारदर्शिता पर उद्बोधन दिया।*
*विश्वविद्यालय मैं कभी ना पढ़ाने वाले प्रोफेसर कर्म योग पर व्याख्यान दे रहे हैं।*
असल मे दोष इनका नहीं है।
*इस देश की प्रजा प्रधानमंत्री को*
*मंदिर में पूजा करते देखने की आदी नहीं है।*
*इस देश ने एडविना माउंटबेटन की कमर में हाथ 🙏🚩🇮🇳👇
Apr 6, 2022 • 17 tweets • 7 min read
*एक सुझाव*
जब कभी कोई सनातनी आधुनिक Social मिडिया के युग में, हिन्दुत्व की लड़ाई लड़ते हुए किसी मुसीबत में फँस जाता है, किसी कानूनी पचड़े में फँस जाता है या अधर्मियों के हाथों शिकार हो जाता है तो वह सहायता के लिये किसे पुकारे? क्या कोई ऐसी संस्था है 🚩🇮🇳👇 @Sabhapa30724463
या कोई हेल्पलाइन है जिसे वह अपनी रक्षा के लिये गुहार लगाये, या फिर वह बंगाल के हिन्दुओं की तरह चुपचाप मरता कटता रहे!
आज़ हर हिन्दू Social मीडिया पर हिंदूवादी पोस्ट डालते हुए कहीं न कहीं असुरक्षा की भावना रखता है, कहीं वह या उसका परिवार किसी भयंकर आपदा में 🚩🇮🇳👇 @Bairagi_Panddit
Apr 5, 2022 • 12 tweets • 6 min read
साथियों! आज तक हम सुनते आये हैं कि कैसे इस दगाबाज़ कांग्रेस ने हम हिंदुओं को जीते जी मारने की तैयारी पक्की की कानून बनाकर।
पढ़िये! कैसे और कब बने ये छलिया कानून 😡😡
आ रहा है मोदी का एक और झटका- एक्ट 30ए-
नेहरू के हिंदुओं के साथ विश्वासघात को सुधारने के लिए मोदीजी तैयार हैं।👇
क्या आपने "कानून 30", "कानून 30 ए" सुना है ????
क्या आप जानते हैं "30A" का हिन्दी में क्या मतलब होता है?
अधिक जानने के लिए देर न करें......
*30A* संविधान में निहित एक कानून है
जब नेहरू ने इस कानून को संविधान में शामिल करने की कोशिश की 🚩🇮🇳👇
Apr 4, 2022 • 6 tweets • 5 min read
साथियों! अपने निडर निर्भीक तेजस्वी सीएम के बारे में जानिये इस थ्रैड को पढ़कर आपको निश्चित ही गर्व होगा 🙏🙏🚩🚩
*योगी आदित्यनाथ के बारे में बहुत कम ज्ञात तथ्य*
नाम *अजय मोहन बिष्ट*
उपनाम *योगी आदित्यनाथ*
*एच.एन.बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से *उत्तर प्रदेश के इतिहास में🚩👇
सर्वोच्च अंक (100%)*
* वे गणित के छात्र है जिसने स्वर्ण पदक के साथ *बीएससी गणित* उत्तीर्ण किया है।
* 1973 में यूपी के पिछड़े पंचूर गांव में एक बेहद गरीब परिवार में जन्म। वह अब 49 साल के हो गए हैं।
* वे भारतीय सेना की सबसे पुरानी *गोरखा रेजिमेंट के आध्यात्मिक गुरु हैं।*🚩👇
Apr 3, 2022 • 9 tweets • 8 min read
साथियों! जय माता की 🙏🚩
मोदी की लाठी और कांग्रेस की तिलमिलाहट…
कहते हैं कि भगवान की लाठी बेआवाज होती है। कुछ इसी तरह मोदी जी की लाठी भी बेआवाज होती है पर बहुत गहरी चोट पहुंचाती है। वैसे तो यह खबर आप अंबेडकर जयंती १४ अप्रैल को सुनेंगे पर इसकी पृष्ठभूमि अभी जान लीजिए। 🙏🇮🇳👇
हुआ यह था कि १९४७ में आजादी के बाद तत्कालीन वायसराय हाउस राष्ट्रपति आवास बना दिया गया। उसके बाद क्षेत्रफल और साज-सज्जा के अनुसार दूसरे नंबर पर तीन मूर्ति भवन था। नेहरू ने इसे अपना आवास बना लिया।
अगले १७ वर्षों तक सारे कर्म कुकर्म इसी भवन में करते रहे।🚩🇮🇳👇 @Sabhapa30724463
Mar 29, 2022 • 15 tweets • 8 min read
कुछ विचारणीय प्रस्तुत है🙏🚩🇮🇳
ये जो काश्मीर में चुनाव की हवा बहाई जा रही है मुझे इसपर थोड़ा कम विश्वास है।
मोदी इन तैयारियों की आड़ में कुछ नया और बड़ा करने जा रहे है ऐसा मेरा सोचना है।
क्योंकि जो आपकी पकड़ में आ जाए वो मोदी कैसे?
पिछले एक महीने के घटनाक्रम को 🚩👇 @naubatrai
यदि सिलसिलेवार देखा जाए तो बहुत बड़ा मेसेज और अनुमान निकलकर सामने आ रहे है।
भारत का रूस को खुल्लम खुल्ला समर्थन,अमेरिकी प्रतिबन्धों के चलते क्रूड खरीदना,और देश में oil reserve बढ़ाना।
पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों द्वारा विमान अपहर्ताओं को चुन चुनकर निपटाना,🇮🇳👇 @Sabhapa30724463
Mar 28, 2022 • 15 tweets • 9 min read
साथियों! हिंदुओं को जगाने के लिए एक और थ्रैड,
पढ़िये और सोचिये
हिन्दू समाज अपनी कब्र कैसे खोदता है ?
पूर्व मुख्यमन्त्री जयललिता ने
सन 2002 में तमिलनाडु में
धर्मान्तरण विरोध बिल लागू किया था।
इस विधेयक के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा दबाव में 🙏🚩🇮🇳👇 @imrachits
कोई किसी का धर्मान्तरण करता है।
तो वह दण्डनीय होगा एवं
उसमें सजा का भी प्रावधान होगा।
स्वाभाविक रूप से धर्मान्तरण विधेयक का सबसे अधिक विरोध
इसाई मिशनरी ने करना था।
तत्कालीन विपक्षी पार्टियों DMK एवं काँग्रेस द्वारा
जयललिता के इस कदम का पुरजोर विरोध किया गया।🙏🚩🇮🇳👇