आज #बेरोज़गार युवा सड़क पर है इस कारण का एक ही समाधान है ,
समय से भर्ती निकलना और उसे एक तय समय में पूरा करना।जिस प्रकार #विधानसभा व #लोकसभा चुनाव समय से पूरा कर लिया जाता है और सरकार घोषित हो जाती है ।
यहाँ किसी प्रकार की देरी नही होती ना ही कोई अलग से टीम गठित होती है । 1/N
जिस प्रकार चुनाव की प्रक्रिया व चुनाव ज़रूरी है इस से कही ज़्यादा अहमियत नौकरी की है । नौकरी से ही लोगों का घर चलता है और इस देश के आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती हैं ।
जब UP में उप मुख्यमंत्री का 2-2 नया पद बन सकता है तो नयी नौकरी क्यों नही आ सकती । @yuvahallabol 2/N
सरकार राजनीति नही न्याय करे ।
बेरोज़गार का हाल आप क्या समझेंगे नेता और मंत्री जी , जिसकी थाली और झोली भरी हुई है । एक बेरोज़गार 20-25k की नौकरी के लिए तरस रहा है इस से कई गुना ज़्यादा तो इन नेताओ के बच्चों का जेब खर्चा होता है । 3/N @AnupamConnects
मेहनत, ईमानदारी व लगन से नौकरी की आश लगा कर बैठे इन युवा बेरोज़गारो को सुने और जल्द रास्ता निकाले । आपको सत्ता में ला सकते है तो सत्ता से निकालने की ताक़त भी इनमें है । @tehseenp@_govindmishra@TheLallantop
✊✊ #Justice 4/N
एनटीपीसी और ग्रुप डी रेलवे छात्रों के आंदोलन को भड़काने के आरोप में खान सर सहित कई कोचिंग संचालकों पर दर्ज हुई FIR निंदनीय हैं। #ShameOnRRB
सरकार से निवेदन- जल्द ही निष्कर्ष निकाले और भर्ती पूरी कराये । देश सम्पत्ति नुक़सान होने की हम कड़ी निंदा करते है । 🙏
हमारे बीच इस 2 दिन के हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में युवा साथी , महिलायें , ग्राहक जुड़े रहे । सरकार द्वारा लायी जा रही मनमानी #BankingLawsAmendmentBill2021 के विरोध में आज सभी बैंकर अपने 2 दिन का वेतन कटवा कर , सरकार से निवेदन करते है की ये बिल निजीकरण के पक्ष में है ! 1/N
जो कि देश हित में नही है । इसे वापस ले और सरकारी बैंकों में रिक्त सीटों पर भर्ती करे , जिस से अधिक से अधिक सेवाए हम अपने ग्राहक को दे सके । आज के युवा बैंकर @KalyanChaurasia व @AkashYa18953299 का जोश देखकर लगा , बदलाव तो होगा चाहे थोड़ा वक्त लगे । @idesibanda
आप सब इन युवा बैंकर साथी से जुड़े।
निजीकरण की बीमारी से बचने के लिए राष्ट्रीयकरण आया था।
आम जनता को अब कितना तड़पना होगा। महंगाई ने तो वैसे ही कमर तोड़ रखी है । ✊
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व हमारे ज़िले के सांसद @mppchaudhary सर प्रणाम 🙏
आदरणीय सर,
ये जो बैंकिंग लॉ अमेण्डमेंट बिल शीत क़ालीन शत्र में पास होने वाला है वो किसी भी हद तक ना तो आम जनता, गरीब ,किसान ना ही देश हित में है ।
सरकारी बैंक का देश के अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है।
सरकारी बैंक का उद्देश्य केवल लाभ कमाना ही नही आम जनता तक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है ।
यहाँ 70% आम जनता, किसान, बच्चे, छोटे मोटे व्यवसायी ,मध्यम वर्ग, महिला सहायता समूह जैसे बहुत से लोग जुड़े हुए है जिसमें सबका भरोसा केवल इन्हीं सरकारी बैंकों में है। @idesibanda
निजीकरण से फ़ायदा या लाभ तो बढ़ सकता है लेकिन ये आम जनता के विश्वास के साथ धोखा होगा। देश के अधिकतम मध्यम व गरीब परिवार ही इसका शिकार बनेगा।
आपसे विनती है की सर,इस बिल के संशोधन को लेकर सांसद में विचार विमर्श करे और जनता के पक्ष में फ़ैसला ले। @mppchaudhary