साथियों! आपका दिन शुभ हो 🙏🙏🚩🚩
बेरोजगारी का रोना रोने वाले जनसंख्या वृद्धि की बात कभी नहीं करते जबकि रोजगार और आबादी का चोली दामन का साथ है अगर आबादी बढ़ेगी तो रोजगार के अवसर कम मिलेंगे और ऐसा नहीं है कि रोजगार सृजन हुआ ही नहीं।
कितने ही हाईवे सड़कों का निर्माण हो गया ?🇮🇳👇
क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में 36 नए हवाई अड्डे खोले गए, उनको परिचालन में लाया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में देश की विमानन कंपनियों ने 1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर दिया है ?🇮🇳👇
क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में दशकों से लंबित लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में 600 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया 🇮🇳👇
और देशभर के कई शहरों में 600 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार किया जा रहा है ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ 🇮🇳👇
कारीडोर का निर्माण किया जा रहा है ?
🙌 अगर हम इन सभी कार्यों में मिले रोजगार का मोटा-2 कैलकुलेशन करें तो मोदी सरकार ने 7 साल में लगभग 12 करोड़ लोगों (Additional) को रोजगार उपलब्ध करवाया है, करोड़ों नए रोजगार का सृजन किया है।
क्या नये स्टार्ट अप्स ने रोजगार उपलब्ध नहीं कराये? 👇
क्या आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोन नहीं दिये गये? क्या कोरोना काल में वैक्सीन मास्क पीपीई किट बनाने वालों को रोजगार नहीं मिला?
साथियों! काम तो हो रहा है और करने वालों को मिल भी रहा है लेकिन जिन्हें सब कुछ मुफ्त चाहिए उन्हीं को बहकाने के लिए विपक्ष ने यह ऐजेंडा चलाया है🇮🇳👇
साथियों 🙏🚩🇮🇳क्षमाप्रार्थी हूँ।आज एक पारिवारिक फंक्शन में व्यस्त रही इसलिए कुछ लिख पढ़ नहीं पायी।समय मिलते ही एक brilliant मैसेज मिला जिसको आप से शेयर करने के लिए स्वयं को रोक नहीं पा रही हूँ। आप भी इस मैसेज को पढ़कर गर्वित अनुभव किजिये
😊😊😊
_*थीसिस*_ *निबंध *
🙏🚩🇮🇳👇
*(निबंध)*
*एक जंगल में दोपहर के वक्त एक खोह के बाहर एक खरगोश जल्दी-जल्दी अपने टाइपराइटर से कुछ टाइप कर रहा था। तभी वहां एक लोमड़ी आई उसने खरगोश से पूछा,*
*लोमड़ी:- "तुम क्या कर रहे हो?"*
*खरगोश:- "मैं थीसिस लिख रहा हूँ।"*
*लोमड़ी:- "अच्छा! किस बारे में 🙏🚩🇮🇳👇@imrachits
लिख रहे हो?"*
*खरगोश:- "विषय हैं --खरगोश किस तरह लोमड़ी को मार के खा जाता हैं?"*
*लोमड़ी:- "क्या बकवास हैं यह? कोई मूर्ख भी बता देगा कि, खरगोश कभी लोमड़ी को मार कर खा नहीं सकता।"*
*खरगोश:- "आओ मैं तुम्हें प्रत्यक्ष दिखाता हूँ।"*
10.Abhishek Yadav
11.Hamid Ullah
12.Darshan .S.Y
14.Vishhnu Yadav
15.Dr.C.S.Yadav
17.Awnish Yadav
18.Poonam Yadav
19.Khushveer Yadav
*यक्ष प्रश्न?क्या उ.प्र.में अब सिर्फ यादव ही बचे हैं जो सम्मान के योग्य हैं!*
आज अखिलेश यादव ने कहा कि वह यश भारती पुरस्कार फिर से शुरू करेंगे 👇
सीधा पतलकारो फिल्मी भाँडो को लालच दिया है कि तुम मेरा प्रचार प्रसार करो तो तुम्हे पेंशन दिया जाएगा
यूपी के लोगों इस धूर्त से चौकन्ना रहना
अब तक 160 लोगों को यश भारती सम्मान दिया गया था उसमें से 156 लोग सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े थे या फिर अखिलेश यादव के बेहद करीबी थे
👇
*🕉️ प्रिय जनों 🌼 जय श्री राम 🕉️*
*✍️✍️योगी जी की कार्य-प्रणाली को देखकर"वास्तव"फिल्म का एक दृश्य याद आ रहा है, जिसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर है और दीपक तिजोरी एक पुलिस अधिकारी---दोंनों बचपन के मित्र हैं!*
*🌹🌻🌹दीपक तिजोरी--संजय दत्त को समझाते हैं कि अपराध की दुनियां को 🙏🚩🇮🇳👇
छोड़ दो अन्यथा किसी दिन पकड़े जाओगे या एनकाउंटर हो जायेगा---पलटकर गैंगस्टर संजय दत्त, पुलिस अधिकारी दीपक तिजोरी से पूछता है! मुझे पकड़ेगा कौन---यह तुम्हारी निकम्मी पुलिस,जो मेरे सामनें कुत्तों की तरह दुम हिलाती है!*
*✍️✍️ पुलिस अधिकारी बनें दीपक तिजोरी नें बहुत सुन्दर 🙏🚩🇮🇳👇
जवाब दिया था---पुलिस निकम्मी नहीं है,तेरे ऊपर भ्रष्ट और गद्दार नेताओं और सत्ता का हांथ है---जिस दिन कोई ईमानदार नेता सत्ता संभालेगा,उस दिन यही पुलिस तुझे कुत्तों की तरह घसीटते हुए ले जायेंगी---आज इन भ्रष्ट और निकम्में नेताओं नें पुलिस के हांथ बांध रखे हैं!*
*✍️🌹✍️
🙏🚩🇮🇳👇
कंडक्टर को किराया देने के लिए मैंने जैसे ही जेब में हाथ डाला
साथ बैठे अजनबी ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा:-
नहीं भाई साहब, आपका किराया मैं दूंगा
मैने कहा:- आप क्यों❓ मैं अपना किराया खुद ही दूंगा
लेकिन अजनबी मेहरबान था और उसने मेरा किराया दे दिया...
😏👇 🚩🇮🇳
अगले स्टाप पर अजनबी बस से उतरा और मैं अपनी जेब से कुछ निकालने लगा तो सर थाम कर बैठ गया क्योंकि उस ने मेरी जेब काट ली थी...😎
दूसरे दिन मैने उस अजनबी को बाजार में जा पकड़ा ..
वो मुझे गले लगाकर रोने लगा
और बोला:- साहब जी,मुझे माफ कर दीजिए,आपसे चोरी करने के बाद मेरी बेटी मर गई 😏👇
...😭
मैने दिल बड़ा करते हुए चोर को माफ कर दिया। चोर चला गया लेकिन उसने गले मिलते समय मेरी सोने की चैन साफ कर दी 😎
कुछ दिनों बाद मै अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि रास्ते में फिर उसी चोर ने रोक लिया..
उस ने रोते हुए माफी मांगी और चोरी किए हुए सारे पैसे भी लौटा दिये। 😏👇