*एक बार इजराइल देश का अपने पडोसी देश से लगातार 30 दिनों तक युद्ध चलता रहा !*
*इजराइल के सेनापति ने अपने देश के प्रधानमन्त्री को फोन किया, "सर, हमारे हजारों सैनिक शहीद हो चुके हैं ! अब हमारी सेना में केवल 40,000 सैनिक बचे हैं ! दुश्मन की सेना में लगभग 2 लाख सैनिक हैं🇮🇳👇
यदि युद्ध दो दिन और चलता रहा, तो हमारी हार निश्चित है ! दुश्मन अपने देश पर कब्जा करके, उसे अपना गुलाम बना सकता है"❗*
*इस आपातकाल में बडे धैर्य के साथ प्रधानमन्त्री ने टी वी पर केवल देश के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया --- " डियर स्टूडैन्टस् !*
*हमारे हजारों 🚩🇮🇳👇
सैनिक युद्ध में शहीद हो चुके हैं ! अब सेना में केवल 40,000 सैनिक बचे हैं ! दुश्मन के पास लाखों सैनिक हैं !हमारी सेना पीछे हट रही है !देश गुलाम हो सकता है, अब केवल आप ही देश को बचा सकते हैं ! आज आपका इजराइल देश, आपसे आपकी शक्ति, पराक्रम, आपका खून, आपका बलिदान मांग रहा है ! 🚩🇮🇳👇
आज रात 11:00 बजे, आपके निकटतम रेलवे स्टेशन से स्पेशल रेलगाडी देश की सीमा पर जाएगी ! आपसे मेरी हाथ जोड़ कर विनती है, कि आप कॉपी, किताब, कलम छोड़ दीजिए ! आपको जो भी अस्त्र-शस्त्र, भाला, बरछा, गंडासा, तलवार, गोली-बन्दूक मिले, उसे लेकर, युद्ध भूमि पर पहुंच जाएं❗️"*
🚩🇮🇳👇 @naubatrai
*रात ही रात में 5,00,000 विद्यार्थी सीमा पर पहुंचकर युद्ध करने लगे ! दुश्मन की सेना में खलबली और भगदड़ मच गई ! उसके लाखों सैनिक मारे गए ! इस प्रकार देश के विद्यार्थियों ने, अपने देश को गुलाम होने से बचा लिया ! सेनापति ने यह शुभ समाचार प्रधानमन्त्री को दिया ! खुशी के मारे 🚩🇮🇳👇
प्रधानमन्त्री की आंखों मे आंसू आ गए !*
*परन्तु विद्यार्थियों ने, इस विजय श्री का शुभ सेहरा अपने "महान प्रधानमन्त्री" के सिर पर रखा !*
*उनका इस बात के लिए "आभार" प्रकट किया, कि उनको देश के लिए कुछ करने का अवसर दिया है*❗️
*---------------------------*
🚩🇮🇳👇 @SunilSh27745929
*"मेरे प्यारे विद्यार्थियों, देशवासियों !*
*आज भ्रष्टाचार,राष्ट्रद्रोही, भ्रष्टनेता,जमाखोर, काला धन, आतंकवाद, विभाजन कारी, पाकिस्तान परस्त और चाइनीस पोपट, वामपंथी आदि दुश्मन और राक्षस, सब एक साथ मिलकर, हमारे देश पर लगातार आक्रमण कर रहे हैं !*
*इन सबसे लड़ने के लिए, 🚩🇮🇳👇
आज मै हाथ जोड़कर और सर झुकाकर,आपको आह्वान कर रहा हूँ ! इस संकट और आपातकाल में, मै आपका' समर्थन और सहयोग' चाहता हूं !* *आज आप देश के गद्दारों से देश के लिए, खुद के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए, अपने देश को बचा लीजिए ‼️"*
*... आपका प्रधान सेवक*
*.......... नरेन्द्र मोदी*
🚩🇮🇳👇
साथियों! अभी पढ़ा कि टीचर्स बीजेपी को हराने की जिद में हैं, किसान, बेरोजगार, मुफ्तखोर और अन्य स्वार्थी भी बीजेपी को हराना चाहते हैं। क्या बीजेपी के हारने से इन सबकी समस्याऐं हल हो जायेंगी? क्या बीजेपी इन समस्याओं की जड़ है? कांग्रेस और अन्य पार्टियों से जवाब क्यों नहीं मांगते? 😡
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
साथियों! बहुत लोग यह शिकायत करते हैं कि बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है तो कुछ महत्वपूर्ण कानून जल्दी क्यों नहीं लागू किये जाते? लेकिन आप कड़वी सच्चाई समझिये 😥
29 में से सिर्फ 6 राज्यों में बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है.
दूसरी तरफ बीजेपी के पास डाउन पॉइंट बैकहैंड इंडेक्स है🇮🇳👇
सिक्किम में 0 सीटें।
मिजोरम में 0 सीटें
तमिलनाडु में 0 सीटें।
आंध्र में 4/175।
केरल में 1/140।
पंजाब में 3/117।
बंगाल में 74/294।
तेलंगाना में 5/119।
दिल्ली में 8/70।
ओडिशा में 10/147।
नागालैंड में 12/60।
मेघालय में 2/60।
बिहार में 53/243।
🚩🇮🇳👇
जम्मू-कश्मीर में 25/87.
गोवा में 13/40 सीटें।
इस प्रकार, पूरे देश में भाजपा के पास केवल 1516 सीटें/4139 विधानसभा सीटें हैं,
जिसमें से 950 सीटें 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान से ही हैं।
साथियों 🙏🚩🇮🇳क्षमाप्रार्थी हूँ।आज एक पारिवारिक फंक्शन में व्यस्त रही इसलिए कुछ लिख पढ़ नहीं पायी।समय मिलते ही एक brilliant मैसेज मिला जिसको आप से शेयर करने के लिए स्वयं को रोक नहीं पा रही हूँ। आप भी इस मैसेज को पढ़कर गर्वित अनुभव किजिये
😊😊😊
_*थीसिस*_ *निबंध *
🙏🚩🇮🇳👇
*(निबंध)*
*एक जंगल में दोपहर के वक्त एक खोह के बाहर एक खरगोश जल्दी-जल्दी अपने टाइपराइटर से कुछ टाइप कर रहा था। तभी वहां एक लोमड़ी आई उसने खरगोश से पूछा,*
*लोमड़ी:- "तुम क्या कर रहे हो?"*
*खरगोश:- "मैं थीसिस लिख रहा हूँ।"*
*लोमड़ी:- "अच्छा! किस बारे में 🙏🚩🇮🇳👇@imrachits
लिख रहे हो?"*
*खरगोश:- "विषय हैं --खरगोश किस तरह लोमड़ी को मार के खा जाता हैं?"*
*लोमड़ी:- "क्या बकवास हैं यह? कोई मूर्ख भी बता देगा कि, खरगोश कभी लोमड़ी को मार कर खा नहीं सकता।"*
*खरगोश:- "आओ मैं तुम्हें प्रत्यक्ष दिखाता हूँ।"*
साथियों! आपका दिन शुभ हो 🙏🙏🚩🚩
बेरोजगारी का रोना रोने वाले जनसंख्या वृद्धि की बात कभी नहीं करते जबकि रोजगार और आबादी का चोली दामन का साथ है अगर आबादी बढ़ेगी तो रोजगार के अवसर कम मिलेंगे और ऐसा नहीं है कि रोजगार सृजन हुआ ही नहीं।
कितने ही हाईवे सड़कों का निर्माण हो गया ?🇮🇳👇
क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग का निर्माण हो गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में 36 नए हवाई अड्डे खोले गए, उनको परिचालन में लाया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में देश की विमानन कंपनियों ने 1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर दिया है ?🇮🇳👇
क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में दशकों से लंबित लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया गया ?
📌 क्या रोजगार मिले बिना 7 साल में 600 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया 🇮🇳👇