साथियों! आज के परिप्रेक्ष्य में बिलकुल सटीक एक पोस्ट भेज रही हूँ।
अतीत में क्या था, और आज क्या हो गया है। आप में से कुछ ने शायद यह घटना पढ़ी भी हो। मुझे अच्छी लगी 🙏🙏🚩🚩🇮🇳
*3 अप्रैल 1967 को जब चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उस समय उत्तर प्रदेश 🙏🚩🇮🇳👇
विधानसभा में दो मुसलमान विधायक थे, एक दिन विधानसभा भवन में कमाल यूसुफ नाम के एक विधायक ने चौधरी चरण सिंह से कहा :* चौधरी साहब आप केवल हिंदुओं की वोटों से ही मुख्यमंत्री नहीं बने हो, हमने भी आपको वोट दिया है, अतः हमारी कुछ मांगें हैं जो आपको माननी पड़ेगी !
🙏🚩🇮🇳👇 @amrita7876
चौधरी साहब ने कहा : *भाई हिन्दू क्या और मुस्लिम क्या, सबके हित का ध्यान रखना हमारा कर्तब्य है, यदि आपकी मांगें उचित हुई तो हम अवश्य ध्यान देंगे !*
*यूसफ ने कहा :* चौधरी साहब उचित हो या अनुचित, हमारी मांगें तो अब आपको बिना शर्त माननी ही होंगी !
चौधरी साहब ने थोड़े से 🙏🚩🇮🇳👇
गुस्से वाले अंदाज में कहा : *यदि तुम्हारी मांग ना मानूं तो क्या करोगे ! मुस्लिम विधायक ने कहा कि साहब मुसलमान तो जन्मजात लड़ाकू और बहादुर होता है, यदि हमारी मांग स्वीकार नहीं करोगे तो हम लड़कर अपनी मांगे मनवायेंगे !*
चौधरी साहब ने कहा : *नीचे बैठ जा वरना जितना ऊपर खड़ा है 🚩🇮🇳👇
उतना ही तुझे जमीन में गाड़ दूंगा, तुम लोग बहादुर कब से हो गये, यदि तुम लोग बहादुर होते तो मुसलमान बनते ही क्यों, तुम लोग जो भारतीय मुसलमान हो, हिंदुओं से ही मुसलमान बने हो, मुगलों ने तलवार के बल पर तुम्हारे पूर्वजों को मुसलमान बनाया था !*
*जो तलवार की नोक को देखकर ही 🚩🇮🇳👇
अपने धर्म को छोड़ सकता है और विधर्मी बन सकता है, वह बहादुर कैसे हो सकता है, बहादुर तो हम हैं, हमारे पूर्वजों ने 700 साल तक मुसलमानों के साथ तलवार बजाई है, कई बार हमारे युद्ध हुए और कई बार हमने क्रूर मुगलों को खदेड़ दिया, हमारे पूर्वजों ने सर कटवाये, लेकिन इस्लाम को स्वीकार 🚩🇮🇳👇
नहीं किया तो बहादुर हम हुए या तुम हुए !*
*मैं तुम्हारी एक भी मांग मानने वाला नहीं हूं, तुम्हे जो करना हो कर लेना, मैं देखना चाहता हूँ कि तुम कितने बहादुर हो,यूसफ की सारी हवा निकल गयी और वो निशब्द सा खड़ा रहा !*
*धन्य है ऐसे मुख्य मंत्री, और आज उनके वारिस उन्हीं मुसलमानों 🚩🇮🇳👇
के तलवे चाटते फिर रहे हैं...!!*
साथियों! क्या कोई अपने उन पूर्वजों के सिद्धांतो से समझौता कर सकता है जिनकी नींव पर वह आज स्वयं खड़ा हुआ है।छोटे चौधरी सब भूलकर आज तलवे चाटने में व्यस्त हैं। 😡
शायद राजनीति ऐसे ही नशे की तरह सिर पर सवार होती है कि बुद्धि काम करना ही बंद कर देती है।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
साथियों!
इस सप्ताह 4 ऐसी महत्वपूर्ण खबरें आई हैं जिन्हें मीडिया में प्रमुख रूप से होना चाहिए था किन्तु किसी भी समाचार समूह ने इन्हें नहीं दिखाया या छापा गया…
क्योंकि समाचार समूह मंहगाई , बेरोजगारी ,असहिष्णुता, आत्महत्याओं जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने और आम जनता को 🙏🚩🇮🇳👇
भयभीत करने में व्यस्त हैं।
यह चार महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं :
1. विश्व बैंक ने हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी 'स्वच्छ भारत' परियोजना की प्रशंसा की है और इस परियोजना के लिए 1.5 बिलियन डालर की सहायता की घोषणा की है.
🙏🚩🇮🇳👇 @patodia_sunita
2. भारत और जापान में हुए 'परमाणु ऊर्जा करार' की सौर ऊर्जा एक्सप्लोरेशन को सपोर्ट करने वाले 'आई ई ए -इन्वेन्शंस फार एनर्जी अल्टरनेटिवस ' द्वारा प्रशंसा की गई है और उसने घोषणा की है कि इस समझौते से भारत सौर ऊर्जा उपयोग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा 🙏🚩🇮🇳👇
साथियों! अब हिजाब पर झगड़े की ठानी है इन्होंने 😡😡अगर हिजाब पर मान लिया तो ये किसी और बहाने से झगड़ा शुरू करेंगे क्योंकि इन्हें कांग्रेस से शह मिल रही है। आखिर कब तक हम चुप रहेंगे?सहनशीलता जवाब दे रही है अब 😡😡#अहमदाबाद - में अहमद कौन है ? #मुरादाबाद - में मुराद कौन है ?🚩🇮🇳👇
इलाहाबाद - में इलाहा कौन था? #औरंगाबाद -में औरंगजेब कौन है ?
फैजाबाद - में फैजल कौन है ?
फर्रुखाबाद - में फारूख कौन है ?
आदिलाबाद - में आदिल कौन है ?
साहिबाबाद - में साहिब कौन है ?
हैदराबाद - में हैदर कौन है ?
सिकंदराबाद - में सिकंदर कौन है ?
फिरोजाबाद - में फिरोज कौन है ?
🚩🇮🇳👇
मुस्तफाबाद - में मुस्तफा कौन है ?
तुगलकाबाद - में तुगलक कौन है ?
फतेहाबाद - में फतेह कौन है ?
बख्तियारपुर - में बख्तियार कौन है ?
महमूदाबाद - में महमूद कौन है ?
मुजफ़्फ़रपुर और मुजफ़्फ़र नगर - में मुजफ़्फ़र कौन है ?
बुरहानपुर - मे बुरहान कौन है ?
*कविता प्राप्त हुई, अच्छी लगी, फारवर्ड कर रही हूं।*
चर्चों से चिठ्ठी निकल पड़ी,
मस्जिद का फतवा बोल रहा।
यदि मंदिर अब खामोश रहे,
समझो फिर खतरा डोल रहा।
वो देश चलाएं फतवे से,
तुम तेल सूंघते ही रहना।🚩🇮🇳👇
जब घर में घुसकर मारेंगे,
तब हाथ रगड़ते ही रहना।
वो काल-खण्ड हम याद करें,
जब बंटे हुए थे जाति में।
पराधीन यह देश हुआ,
व घाव मिला था छाती में।
हिन्दू विघटन के कारण हीं,
🚩🇮🇳👇
परतन्त्र रहे हम सदियों तक।
अगर अभी न हम चेते,
फिर करो तैयारी जन्मों तक।
परिदृश्य वही फिर आज यहां,
सबको मिलकर चलना होगा।
नहीं जातिवाद, अब राष्ट्रवाद,
की धारा में ही बहना होगा।
🚩🇮🇳👇
*एक बार इजराइल देश का अपने पडोसी देश से लगातार 30 दिनों तक युद्ध चलता रहा !*
*इजराइल के सेनापति ने अपने देश के प्रधानमन्त्री को फोन किया, "सर, हमारे हजारों सैनिक शहीद हो चुके हैं ! अब हमारी सेना में केवल 40,000 सैनिक बचे हैं ! दुश्मन की सेना में लगभग 2 लाख सैनिक हैं🇮🇳👇
यदि युद्ध दो दिन और चलता रहा, तो हमारी हार निश्चित है ! दुश्मन अपने देश पर कब्जा करके, उसे अपना गुलाम बना सकता है"❗*
*इस आपातकाल में बडे धैर्य के साथ प्रधानमन्त्री ने टी वी पर केवल देश के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया --- " डियर स्टूडैन्टस् !*
*हमारे हजारों 🚩🇮🇳👇
सैनिक युद्ध में शहीद हो चुके हैं ! अब सेना में केवल 40,000 सैनिक बचे हैं ! दुश्मन के पास लाखों सैनिक हैं !हमारी सेना पीछे हट रही है !देश गुलाम हो सकता है, अब केवल आप ही देश को बचा सकते हैं ! आज आपका इजराइल देश, आपसे आपकी शक्ति, पराक्रम, आपका खून, आपका बलिदान मांग रहा है ! 🚩🇮🇳👇
साथियों! बहुत लोग यह शिकायत करते हैं कि बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है तो कुछ महत्वपूर्ण कानून जल्दी क्यों नहीं लागू किये जाते? लेकिन आप कड़वी सच्चाई समझिये 😥
29 में से सिर्फ 6 राज्यों में बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है.
दूसरी तरफ बीजेपी के पास डाउन पॉइंट बैकहैंड इंडेक्स है🇮🇳👇
सिक्किम में 0 सीटें।
मिजोरम में 0 सीटें
तमिलनाडु में 0 सीटें।
आंध्र में 4/175।
केरल में 1/140।
पंजाब में 3/117।
बंगाल में 74/294।
तेलंगाना में 5/119।
दिल्ली में 8/70।
ओडिशा में 10/147।
नागालैंड में 12/60।
मेघालय में 2/60।
बिहार में 53/243।
🚩🇮🇳👇
जम्मू-कश्मीर में 25/87.
गोवा में 13/40 सीटें।
इस प्रकार, पूरे देश में भाजपा के पास केवल 1516 सीटें/4139 विधानसभा सीटें हैं,
जिसमें से 950 सीटें 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान से ही हैं।