सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमय: पिता।
मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्।।
अर्थात! मनुष्य के लिये उसकी माता सभी तीर्थों के समान तथा पिता सभी देवताओं के समान पूजनीय होते हैं! अतः यह परम् कर्तव्य है कि हम उनका यत्नपूर्वक आदर और सेवा करें!!
इतना ज्ञान बघारने की वज़ह नीचे एक SS 3/1
संलग्न है! ये आदमी निहायती बेशर्म है और सड़क छाप बात करने से कतई गुरेज नहीं करता! इतना बेशर्म है कि चुनाव प्रचार, वोट, पीआर, सत्ता के लालच के लिए चालाक तरीके से अपनी माता जी के नाम, फोटो का इस्तेमाल करता है!!
3/2
मोदी भक्तगण कृपया ध्यान दें! माता जी हम मनुष्यों (पुत्रों) के लिए एक विशेष स्थान रखती हैं! कोई भी सभ्य, सम्मानित व्यक्ति माता जी की सेवाओं का उपयोग अपने चुनावी उद्देश्य या अन्य उद्देश्यों के लाभ प्राप्ति के लिए नहीं करेगा!!
राष्ट्र के साथ"राष्ट्रीय धोखाधड़ी संघ"के धोखे तो खैर अब सबको पता चल ही रहे हैं।लेकिन पितृ पुरुष के साथ जिस लेवल के धोखे किये,उसका कोई जोड़ नही है।
~~~
तो जेल से छूटे सावरकर ने मुंजे पर भरोसा किया,उन्हें हिन्दू महासभा की खड़ाऊ अध्यक्षी देकर चलाते रहे।
9/1
यूथ विंग की तरह संघको भी पोषित किया। 1936तक यह व्यवस्था ठीक से चली,जब तक सावरकर ने इनसे कोई अपेक्षा न की।
फिर1936में सावरकर की राजनीतिक गतिविधियोंसे प्रतिबन्ध हट गया।वो खड़ाऊं को हटाकर खुद हिन्दू महासभाके अध्यक्ष बन गए।
उन्होंने संघ से महासभाके प्रचार/विकास में मदद मांगी, 9/2
लेकिन हेडगेवार, जो उनके ही पालित गुर्गे थे, ने बहानेबाजी और टालमटोली शुरू कर दी।
~~
दरअसल हेडगेवार सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त नही दिखना चाहते थे। जब भगत, गांधी, सुभाष, नेहरू सरदार वगैरह अंग्रेजो से लड़ ही रहे तो बेकार में भीड़ क्यों बढाना???
इसे ही प्रोपेगेंडा कहते हैं
दो दिन पहले सोशल मीडिया पर इस तरह के स्क्रीन शॉट की बाढ़ आ गई थी, युक्रेन के राजदूत के बयान को इस तरह से पेश किया गया जेसे दुनिया में अकेले ही मोदी ऐसे नेता हैं जो पुतिन को युक्रेन में हमला करने से मना कर सकते है, ऐसे ही प्रोपेगेंडा के सहारे कल सांसद
1
हेमा मालिनी ने अपने बयानमें कहा,''रूस और युक्रेन में युद्ध चल रहा है.उसमें भी हमारे प्रधानमंत्री बीच में जाकर युद्ध को राकनेकी कोशिश कर रहे हैं.पूरे विश्व के नेता चाहतेहैं कि मोदी जी आगे जाकर कहें कि इस युद्ध को रोको और खत्म करो.पूरा विश्व हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान दे रहाहै.
2
मीडिया द्वारा ये सारा प्रोपेगेंडा यूक्रेन के राजदूत डॉक्टर आइगोर पोलिखा के दो दिन पहले दिए बयान पर रचा गया, लेकिन कल जब राजदूत आइगोर पोलिखा ने मोदी की कड़ी निन्दा की तो मीडिया यह दिखाने से साफ़ नकर गया राजदूत ने कहा कि अपने देश में रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर भारत के रुख़ से
3
कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन मसले पर वोटिंग हुई जिसमे भारत, चीन तथा यूएई ने वोटिंग में भाग नही लिया।
व्यवहारिक तौर पर वोटिंग में हिस्सा न लेने का अर्थ होता है कि सदस्य देश दोनो पक्षों के प्रति निरपेक्ष है और किसी का भी समर्थन या विरोध नही करता। 3/1
वोटिंग के बाद भारत द्वारा जो बयान जारी किया गया वो संकेत देता है कि भारतीय नीतिकार यूएस के इशारे पर रूस का विरोध कर रहे हैं ( यहां वाक्य ऐसे भी लिखा जा सकता था कि यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन दोनो में बहुत बड़ा कूटनीतिक अंतर हो जाता )
3/2
उन लोगों के लिए जो पूछते हैं:"#यूक्रेन क्यों मायने रखता है?"
यही कारण है कि यूक्रेन मायने रखता है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से यूरोप में दूसरा सबसे बड़ा देश है और इसकी आबादी है
40 मिलियन से अधिक - पोलैंड से अधिक।
यूक्रेन रैंक:
यूरेनियम अयस्कों के सिद्ध पुनर्प्राप्ति योग्य
1
भंडार में यूरोप में पहला;
टाइटेनियम अयस्क भंडार के मामले में यूरोप में दूसरा और दुनिया में 10 वां स्थान;
मैंगनीज अयस्कों के खोजे गए भंडार (2.3 बिलियन टन, या दुनिया के भंडार का 12%) के मामले में दुनिया में दूसरा स्थान;
दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा लौह अयस्क भंडार (30 अरब टन);
2
पारा अयस्क भंडार के मामले में यूरोप में दूसरा स्थान;
यूरोप में तीसरा स्थान (दुनिया में 13 वां स्थान) शेल गैस भंडार (22 ट्रिलियन क्यूबिक मीटर) में
प्राकृतिक संसाधनों के कुल मूल्य से दुनिया में चौथा;
कोयला भंडार में दुनिया में 7 वां स्थान (33.9 बिलियन टन)
3
नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कह दिया है कि नाटो का यूक्रेन में सेना भेजने का कोई इरादा या योजना नहीं है..
ये है अमेरिका..अमेरिका जैसी मक्कारी सीखना आसान नहीं है... यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का प्रस्ताव दे देकर अमेरिका ने इस युद्ध की नींव रखी..और आज जब यूक्रेन
5/1
जलने लगा तो अमेरिका किनारे हो लिया..
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि चीन ने रूस के इस कदम को हमला मानने से ही इनकार कर दिया है... और क्यों नहीं करेगा जी, आखिर उसको भी तो यही करना है ताइवान में,हांगकांग में,नेपाल में, और भारत में भी..
चीन के इस बर्ताव से अब रूस और चीन के
5/2
संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी... और मेरा मानना है कि भारत इस युद्ध में तो तटस्थ बना रहे पर आगे अपने संबंध रूस से सुधारे... रूस ने कभी भारत की कीमत पर पाकिस्तान को गले नहीं लगाया.. आखिर भारत रूस की कीमत पर अमेरिका को गले लगाकर क्या करना चाहता है...
5/3
लालू यादव के मुख्यमंत्री बनने से 12 साल पहले चारा घोटाला शुरू हुआ , लालू यादव जब मुख्यमंत्री बने तो वो पशुपालन मंत्री भी नहीं थे फिर भी चारा घोटाले की सज़ा और सारा इल्ज़ाम लालू यादव के सर पर है ।
गुजरात में उस समय मुख्यमंत्री और खनन मंत्री मोदी जी थे जब कोयला चोरी हुआ ।
3/1
6 हज़ार करोड़ की चोरी है । 6 चारा घोटाला की बराबर चोरी है ।
क्या चारा चोर लिखने वाले किसी अख़बार , न्यूज़ चैनल की इतनी हिम्मत है कि अब देश को बताये कि कोयला चोर कौन है ??
3/2
क्या किसी संस्था में इतनी ताक़त है कि कोयला चोरी में तत्काल मुख्यमंत्री और खनन मंत्री की जाँच शुरू कर सके??
क्या मनमोहन सिंह जी की जाँच करवाने वाली भाजपा और माँग करने वाले मोदी जी अब अपनी जाँच की माँग करेंगे??
ईमानदार व्यक्ति को जाँच से तो नहीं डरना चाहिए?? 3/3 @BramhRakshas