1/18
👉जानिए #लोटा और #गिलास के पानी में अंतर 👇
🕉️ #भारत में हजारों साल की पानी पीने की जो सभ्यता है वो गिलास नही है, ये गिलास तो #विदेशी है.
▪️गिलास भारत का नही है. गिलास #यूरोप से आया.
और यूरोप में #पुर्तगाल से आया था.
ये पुर्तगाली जबसे भारत देश में घुसे थे तब से हम...
👇👇
2/18.
गिलास में फंस गये😟
🕉️ गिलास अपना नही है.
अपना लोटा है. और लोटा कभी भी #एकरेखीय नही होता!
▪️तो #वागभट्ट जी कहते हैं कि जो बर्तन एकरेखीय हैं उनका #त्याग कीजिये!
वो काम के नही हैं!
👉 इसलिए गिलास का पानी पीना अच्छा नही माना जाता!
लोटे का पानी पीना अच्छा माना जाता है...
👇👇
3/18.
🕉️ इस पोस्ट में हम गिलास और लोटे के पानी पर चर्चा करेंगे और दोनों में अंतर बताएँगे👍
▪️फर्क सीधा सा ये है, जैसेकि आप सबको पता ही है कि पानी को जहाँ धारण किया जाए, उसमे वैसे ही #गुण उसमें आते है.
पानी के अपने कोई गुण नहीं हैं.
👉जिसमें डाल दो उसी के गुण आ जाते हैं...
👇👇
4/18.
🕉️ #दही में मिला दो तो #छाछ बन जायेगा, और वो दही के गुण ले लेगा!
👉 दूध में मिलाया तो #दूध का गुण.
लोटे में पानी अगर रखा तो बर्तन का गुण आयेगा.
▪️अब लौटा गोल है तो वो उसी का गुण धारण कर लेगा😔
और अगर थोडा भी गणित आप समझते हैं तो हर गोल चीज का #सरफेस_टेंशन कम रहता है...
👇👇
5/18.
🕉️ क्योंकि #सरफेस एरिया कम होता है तो सरफेस टेंशन कम होगा.
▪️"सरफेस टेंशन कम हैं तो हर उस चीज का सरफेस टेंशन कम होगा"
और स्वास्थ्य की दृष्टि से कम सरफेस टेंशन वाली चीज ही आपके लिए लाभदायक है.
👉 अगर ज्यादा सरफेस टेंशन वाली चीज आप पियेंगे तो बहुत तकलीफ देने वाला है...
👇👇
6/18.
क्योंकि उसमें #शरीर को तकलीफ देने वाला एक्स्ट्रा प्रेशर आता है!
"गिलास और लोटा के पानी में अंतर"–
🕉️ गिलास के पानी और लौटे के पानी में जमीं आसमान का अंतर है...
इसी तरह #कुए का पानी है,
कुंआ गोल है इसलिए सबसे अच्छा है.
▪️आपने थोड़े समय पहले देखा होगा कि सभी #साधू#संत..
👇👇
7/18.
कुए का ही पानी पीते है.
न मिले तो प्यास सहन कर जाते हैं, जहाँ मिलेगा वहीं पीयेंगे.
▪️वो कुंए का पानी इसीलिए पीते है क्यूंकि कुआ गोल है, और उसका "सरफेस एरिया" कम है. सरफेस टेंशन कम है.
और साधू संत अपने साथ जो केतली की तरह पानी पीने के लिए रखते है वो भी लोटे की तरह ही...
👇👇
8/18.
आकार वाली होती है.
🕉️ सरफेस टेंशन कम होने से पानी का एक एक गुण लम्बे समय तक जीवित रहता है.
पानी का सबसे बड़ा गुण है सफाई करना.
अब वो गुण कैसे काम करता है वो आपको बताते है.
▪️आपकी #बड़ी_आंत है और #छोटी_आंत है,
आप जानते हैं कि उसमें #मेम्ब्रेन है और कचरा उसी में जाकर...
👇👇
9/18.
फंसता है.
▪️पेट की सफाई के लिए इसको बाहर लाना पड़ता है.
ये तभी संभव है जब कम सरफेस टेंशन वाला पानी आप पी रहे हो.
👉 अगर ज्यादा सरफेस टेंशन वाला पानी है तो ये कचरा बाहर नही आएगा, मेम्ब्रेन में ही फंसा रह जाता है!
▪️दुसरे तरीके से समझें, आप एक एक्सपेरिमेंट कीजिये...
👇👇
10/18.
थोडा सा #दूध ले और उसे चेहरे पे लगाइए,
5 मिनट बाद रुई से पोंछिये. तो वो रुई काली हो जाएगी. #स्किन के अन्दर का कचरा और गन्दगी बाहर आ जाएगी. इसे दूध बाहर लेकर आया.
▪️अब आप पूछेंगे कि दूध कैसे बाहर लाया तो आप को बता दें कि दूध का सरफेस टेंशन सभी वस्तुओं से कम है...
👇👇
11/18.
तो जैसे ही #दूध चेहरे पर लगाया, दूध ने चेहरे के सरफेस टेंशन को कम कर दिया !
क्योंकि जब किसी वस्तु को दूसरी वस्तु के सम्पर्क में लाते है तो वो दूसरी वस्तु के गुण ले लेता है.
👉 इस #एक्सपेरिमेंट में दूध ने स्किन का सरफेस टेंशन कम किया और त्वचा थोड़ी सी खुल गयी...
👇👇
12/18.
और त्वचा खुली तो अंदर का कचरा बाहर निकल गया.
🕉️ यही क्रिया लोटे का पानी पेट में करता है!
आपने पेट में पानी डाला तो बड़ी आंत और छोटी आंत का सरफेस टेंशन कम हुआ और वो खुल गयी और खुली तो सारा कचरा उसमें से बाहर आ गया. जिससे आपकी आंत बिल्कुल साफ़ हो गई.
अब इसके विपरीत...
👇👇
13/18.
अगर आप गिलास का हाई सरफेस टेंशन का पानी पीयेंगे तो आंते सिकुडेंगी क्यूंकि #तनाव बढेगा.
तनाव बढते समय चीज सिकुड़ती है और तनाव कम होते समय चीज खुलती है.
▪️अब तनाव बढेगा तो सारा कचरा अंदर जमा हो जायेगा और वो ही कचरा #भगन्दर, #बवासीर, मुल्व्याद जैसी पेट की.. @DharmPal448
👇👇
14/18.
सैकड़ों बीमारियाँ उत्पन्न करेगा😴
▪️इसलिए कम सरफेस टेंशन वाला ही पानी पीना चाहिए. इसलिए लौटे का पानी पीना सबसे अच्छा माना जाता है,
गोल कुए का पानी है तो बहुत अच्छा है.
गोल तालाब का पानी, पोखर अगर गोल हो तो उसका पानी बहुत अच्छा.
👉 नदियों के पानी से कुंए का पानी अधिक..
👇👇
15/18.
अच्छा होता है.
👉 क्योंकि #नदी में गोल कुछ भी नही है वो सिर्फ लम्बी है,
उसमे पानी का फ्लो होता रहता है. #नदी का पानी "हाई सरफेस टेंशन" वाला होता है !
और नदी से भी ज्यादा ख़राब पानी #समुन्द्र का होता है...
उसका "सरफेस टेंशन" सबसे अधिक होता है. @Rajeshverma0000
👇👇
16/18.
🕉️ अगर #प्रकृति में देखेंगे ,
तो #बारिश का पानी गोल होकर धरती पर आता है.
मतलब सभी #बूंदे गोल होती है ,
क्यूंकि उसका #सरफेस टेंशन बहुत कम होता है.
▪️तो गिलास की बजाय पानी लोटे में पीयें.
तो लोटे ही घर में लायें. 🙏
👉 गिलास का प्रयोग बंद कर दें. जब से आपने ...
👇👇
17/18.
लोटे को छोड़ा है , तब से भारत में लौटे बनाने वाले #कारीगरों की रोजी रोटी ख़त्म हो गयी. ▪️गाँव गाँव में कसेरे कम हो गये,
वो #पीतल और #कांसे के लौटे बनाते थे.
सब इस गिलास के चक्कर में भूखे मर गये.
तो वागभट्ट जी की बात मानिये और लौटे वापिस लाइए.🙏🙏 @Sabhapa30724463
👇👇
1. इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।
ये लकीरें एक रेडियो+एक्टिव लहर की सूरत में मांस पर बनना शुरू होती हैं!
इन लहरों को भी आकार DNA (आनुवंशिक) देता है।
किंतु आश्चर्य की बात ये है कि पड़ने वाली लकीरें किसी सूरत
Cont👇
2. में भी पूर्वजों और धरती पर रहने वाले अन्य इंसानों से बिलकुल भी मेल नहीं खातीं!
यानी लकीरें बनाने वाला इस तरह से समायोजन रखता है कि वो खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनियाँ में हैं, और जो दुनियाँ में नहीं रहे,
उनकी उँगलियों में मौजूद लकीरों की शेप और उनके एक एक डिजाइन
Cont👇
3. से अच्छे से परिचित है।
यही वजह है कि वो हर बार एक नए अंदाज का डिजाइन उसके उँगलियों पर बनाकर के ये साबित करता है.
है कोई मुझ जैसा निर्माता?
है कोई मुझ जैसा कारीगर?
कोई है मुझ जैसा आर्टिस्ट?
कोई है मुझ जैसा कलाकार?
आश्चर्य की सोच इस बात पर खत्म होती है कि यदि जलने से जख्म
Cont👇
1/5.
"गर्व करने वाली खबर" 👌
👉 #भारतीय_सेना के दिल्ली में मौजूद सभी ऑफिस अब एक ही छत के नीचे होंगे.
उससे भी अच्छी बात ये है कि ये सभी ऑफिस उन जगहों के बेहद करीब होंगे, जहां दिल्ली में तैनात सैनिक और उनके परिवार रहते हैं.
39 एकड़ के नए थल सेना भवन में कुल 8 मंजिलें होंगी!
Cont👇
2/5.
👉 जिसमें 6000 से ज्यादा ऑफिसों के लिए जगह होगी.
इस विशाल #थल_सेना_भवन में 4000 गाड़ियों के लिए पार्किंग होगी!
और इसे "उगते हुए सूर्य" के पैटर्न पर बनाया जाएगा.
अभी पूरी दिल्ली में सेना के 8 ऑफिस हैं,
जो कि कई जगहों पर बिखरे हुए हैं.
इस नए भवन पर ₹ 700cr.
Cont👇
3/7.
से ज्यादा की लागत आएगी और इसके पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है..!
👉 अभी सेना के ऑफिस साउथ ब्लॉक के अलावा सेना भवन, हटमेंट एरिया, आरके पुरम, शंकर विहार सहित 8 जगहों पर हैं.
इन सबको अब नए थल सेना भवन में ले जाया जाएगा.
साउथ ब्लॉक से डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन,
Cont👇
1/8 90 वर्षीय शिव पहलवान बताते हैं “भइया दस जिला में महन्त स्वामीनाथ जइसन लड़वैया कोई नाहीं रहल"।
का जाँघ रहल, सीना और बाँह को कटाव👌👌
पूछ मत...
तब #बनारस में एक बहुत जबर्दस्त #दंगल हुआ था।
"महन्त स्वामीनाथ बनाम राममृर्ति पहलवान" का।
राममूर्ति पहलवान तब देश के प्रमुख पहलवान थे👇
2/8 उनसे लड़ने की हिम्मत जुटाना बहुत कठिन था। – राममूर्ति बनारस में आये और उन्होंने चुनौती दी। सारे बनारसी पहलवानों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी थी।
लेकिन बनारस की आन-बान-शान की खातिर "महन्त स्वामीनाथ" जी ने चुनौती को स्वीकारा।
पूरे बनारस में तहलका मच गया।
स्वामीनाथ जी के पिता👇
3/8 #तुलसीराम जी ने पुत्र की #नादानी पर सिर पकड़ लिया।
कुश्ती के चौबीस घंटे पूर्व वे संकट मोचन जी में #हनुमान जी के सामने फाँसी का फन्दा गले में डालकर खड़े हो गये ....
और हनुमान जी से बोले- “अगर हार भइल तो फाँसी लगाईलेब।
तुलसी दास जी के अखाड़े के अपने जीअत न हारे देब”।.
👇👇
1/9 #नई_शिक्षा_नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।
👬 भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद,
36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई!
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी!
नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय👇
2/9 बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:
👬 Five Years #Fundamental 1. Nursery @ 4 Yrs 2. Jr KG @ 5 Yrs 3. Sr KG @ 6 Yrs 4. Std 1st @ 7 Yrs 5. Std 2nd @ 8 Yrs
👬 Three Years #Preparatory 6. Std 3rd @ 9 Yrs 7. Std 4th @10 Yrs @BablieVG 👇👇
1/10
🖤 आप जो दवाएँ खाते है या डॉक्टर लिखता है वह किसलिये दे रहा है इसकी जानकारी रखिए..
क्योंकि आजकल अगर जरूरत एक दवा की है डॉक्टर चार साथ में देगा, क्योंकि कम्पनी विदेश का टूर जो देती है.
❤️ प्रत्येक अंग्रेजी दवा के अंत मे एक शब्द होता है जिससे जान सकते है वह दवा किस काम आएगी 👇
2/10
👉 CAIN....❤️❤️
Xylocaine
Benzocaine
Amylocaine
Lidocaine
ये एक लोकल #इनेस्थेटिक है, अर्थात ये दवाईया किसी अंग को सुन्न करने के लिए दी जाती है.!
👉 MYCIN....❤️❤️
Azithromycin
Erythromycin
Neomycin
Strptomycin
ये #एंटीबायोटिक है अर्थात इंफेक्शन के लिए दी जाती है....
👇👇
3/10
👉 OLOL...❤️❤️
Metaprolol
Atenolol
Esmolol
Bisoprolol
ये बीटा ब्लॉकर्स होते है, अर्थात इनका प्रयोग #हाइपरटेंशन, या हार्ट अटैक /HIGH BP में करते है.!
👉 MIDE & ZIDE...❤️❤️
Furosemide
Bumetanide
Benzthiazide
Chlorothiazide
ये डाइयुरेटिक्स है अर्थात यूरीन को बढ़ाती है, शरीर👇
भारतीय #संविधान अनुच्छेद 51A (Article 51A in Hindi)- मूल कर्तव्य
विवरण -भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह--
(क) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे;
(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले👇
उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;
(ग) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;
(घ) देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे;
(ङ) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और👇
प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो,
ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है;
(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे;
(छ)प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करे और उसका👇