अगस्त 2015 में एक युवा गुजराती को निरंकुश सत्ता को बड़े जोशीले अंदाज में चुनौती देखा था जोश इतना था कि उसने सत्ता के शीर्ष पर बैठे सबसे शक्तिशाली दो गुजरातीयो की रातों की नींद उड़ा दी थी महज एक महीने में 5 लाख लोगों की सभा करके उनकी कुर्सियां हिला दी थी 1/n
फिर वो हुआ जो अक्सर फासीवादी सत्ता करती है अमानत आंदोलन को दबाया गया बहुत से युवाओ की जान गई खुद हार्दिक को जेल भेजा गया उनपर राजद्रोह का मुकदमा तक लगाया गया पर वो डरे औ नही गुजरात चुनाव में उन्होंने यह बता दिया कि बीजेपी को गुजरात मे हराया जा सकता है #HardikPatelResigns
2/n
@HardikPatel_का कांग्रेस में आना और फिर चले जाना कांग्रेस के लिए तो नुकसानदायक है ही सही पर वो पूरे भारत की युवा राजनीति के लिए बहुत बड़ा झटका है वो उग्र आंदोलन राजनीति करते थे वो किसी राजनीतिक परिवार से भी नही आते थे वो शिक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ने युवा नेता थे 3/n
हार्दिक कांग्रेस से क्यो गए और वो अब कहाँ जायँगे इस पर बहुतरे विश्लेषण आयंगे पर इस देश मे बड़े सिस्टेमेटिक ढंग से आम युवाओ को राजनीति से अलग किया जा रहा है इस पैटर्न को पढ़ने वाले बहुत कम लोग होंगे आज हार्दिक पर लगे सारे केस वापिस हो गए है #Congress 4/n
आज हार्दिक राजनीति के खरगोश साबित हुए है जबकि उन्हें कछुए की तरह रोज सँघर्ष करना था हो सकता है इस सबसे वो कोई छोटी रेस जीत ले पर अपने राजनीतिक जीवन की लंबी रेस तो आज हार्दिक हार गए है #डाटावाणी#घोरकलजुग
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
प्यारे बच्चों कैसे हो..!! आप जब यह चिट्ठी पढ़ रहे होंगे तो आप बहुत अच्छे मुड़ में होंगे क्योकि मुझे पता है कि आप सब समर वेकेशन इंजॉय कर रहे होंगे ..आप मे से कुछ तो अपने नाना-नानी या मामा-मामी के यहाँ होंगे @anjanaomkashyap@chit
उनके साथ खूब मस्तिया भी कर रहे होंगे मैं आप लोगो का मूड खराब नही करना चाहता हूँ पर यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि आप जैसे बहुत से बच्चे यह सब नही कर पा रहे है उसका कारण तो आप जरूर जानना चाहोगे न...!!! #summervacation
उसका कारण है महँगाई, बिजली की कमी और दिनों दिन बढ़ता कम्युनल टेंशन ..जिसके कारण बहुत से बच्चे के माता पिता वो सब नही कर पा रहे है जो आपकी मम्मी पापा आपके लिए कर पा रहे है मुझे पता है इसमें आपका कोई दोष नही है आखिरकार आप कर ही क्या सकते है आप तो छोटे से प्यारे बच्चे है @Rubika
अब्दुल पंचरवाला
आज ईद है सुबह मुझे मेरे जूनियर साहिल का फोन आया तो मूझे आज से ठीक 10 साल पहले का किस्सा याद आ गया. मैं अपनी आईटी कंपनी के लिए पूणे के एक बहुत बड़े कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गया था 1/n #EidMubarak
मेरे साथ 5 लोग और थे और मैं उनमें सबसे ज्यादा सीनियर था इसलिए मेरे पास वीटो पावर था उस प्लेसमेंट में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे और हमे कुल जमा 5 लोग ही लेने थे इसलिए तीन कठिन रिमूवल राउंड रखे गए थे ताकि फाइनल इंटरव्यू में केवल क्रीम ही आए 🎯 2/n
तीनो राउंड के बाद केवल 30 स्टूडेंट्स ही बचे थे इसलिए हम 6 लोगो ने दो पैनल बना लिए और ताकि हम 10 स्टूडेंट का सिलेक्शन करके एक क्रोस पैनल इंटरव्यू करके फाइनल 5 का सिलेक्शन कर ले, इंटरव्यू के दौरान मेरे पैनल के सामने साहिल खान आए 3/n
महाभारत मे जब दुर्योधन और भीम का प्रसिद्ध गदा यूद्ध होने वाला था अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कौन जीतेगा तो वो बोले कि दुर्योधन ही जीतेगा इस पर अर्जुन बोले कि दुर्योधन एक अधर्मी, कम प्रतिभाशाली और कपटी सोच का व्यक्ति है फिर भी आपको लगता है की वो ही जीतेगा ??
माधव बोले कि देखो पार्थ दुर्योधन भले ही लाख बुरा व्यक्ति हो पर राजनीति हो या युद्ध जीतता वंही है जो लगातार प्रयास और पुरुषार्थ करता है दुर्योधन भले ही कम प्रतिभावान योद्धा हो पर योद्ध कौशल के अलावा पास जो भी उसके पास है जैसे नीचता,कपटता औऱ धृष्टता उसका वो रोज लगातार 18-20 घँटे
बिना थके अभ्यास करता है इसलिए दुर्योधन आज तक कोई युध्द नही हारा है और इसलिए उसे बिना छल से हराना इस युग मे भी असम्भव है
अर्जुन बोले उसकी नीच की जिद,अहंकार और लालच ने लोगों को युद्घ की आग में झोंक दिया है वो महाभारत का सबके बड़ा खलनायक है