बीते कुछ वर्षों में अमेरिका में अचानक से "Caste" एंगल पर चर्चा होने लगी हैI अभी हाल ही में #Google में Caste के नाम पर कंट्रोवर्सी करने की कोशिश हुई, कुछ समय पहले #Cisco में भी यही केस हुआ थाI पर दोनों ही केसों में एक संगठन कॉमन था –
Investigation Thread:
वो संगठन जो अमेरिका में अचानक से "Caste" वाली fault-line का झंडा बुलंद कर लिया है उसका नाम #EqualityLabs है, जिसकी फाउंडर Thenmozhi Soundararajan बताई जाती हैI ये अमेरिका में ही पैदा हुई और वहीं पली बढ़ी हैI
(2/n)
लेकिन जैसे ही हमने Equality Labs के बारे में इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया, हमको कई आर्टिकल्स और रिपोर्ट्स ऐसे मिलने लगे जो इस संस्था के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने के सबूतों की तरफ इशारा कर रहे थेI
(3/n)
Equality Labs अभी तक आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड संस्था नहीं है, और इस से जुड़े लोगों की विशेषता ये है कि ये सब ही अमेरिकन हैंI
(4/n)
Equality Labs के बारे में काफी कुछ संदिग्ध है, ये अपनी वेबसाइट कई बार बदल चुके हैं, अपने से जुड़े लोगों के कई नाम गायब कर चुके हैं, यहां तक कि Archives तक इन्होंने इंटरनेट से हटवा लिए हैंI
(5/n)
Equality Labs की सबसे पहली रिपोर्ट में जिन लोगों को स्पेशली धन्यवाद दिया गया वो Equality लैब्स और उसके इकोसिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी हैI
(6/n)
अपनी पहले रिपोर्ट में Equality Labs ने भजन सिंह भिंडर, भिंडर के चेले पीटर फ्रेड्रिच के साथ बनायीं संस्था OFMI, भारत के खिलाफ लॉबिंग करने वाली और त्रिपुरा में दंगे फैलाने की आरोपी संस्था #IAMC, उसके फाउंडर और अमेरिकन जमात इकोसिस्टम के शातिर नाम शैख़ उबैद को धन्यवाद दियाI
(7/n)
कमाल की बात ये है कि जैसे जैसे अलग अलग OSINT प्लेटफॉर्म्स ने इनको एक्सपोज करना शुरू किया Equality Labs ने चुपके चुपके ये सारे नाम छिपाने शुरू कर दियेI
(8/n)
आपको ये भी बता दें, भजन सिंह भिंडर नामका designated आतंकी 1992 में भारत में ब्लास्ट करवाने के लिए ISI के आतंकियों की फंडिंग कर रहा थाI IAMC अपने पैसे खर्च करके भारत पर प्रतिबन्ध लगवाने के मांग कर रही थी और शैख़ उबैद ICNA का हिस्सा था जो पाकिस्तानी जमात का अमेरिकन फ्रंट हैI
(9/n)
Equality Lab के एडवाइजरी बोर्ड पर नज़र डालें तो हमें अन्य नामों के साथ २ चौंकाने वाले नाम भी मिलते हैंI इनमें से एक नाम है हुमा डार का जो कि कश्मीर खालिस्तान पर बने पाकिस्तानी इकोसिस्टम का चेहरा बनी हुई है और दूसरा नाम है सना दीन का जो IAMC में हैंI
(10/n)
Equality Labs की पहली रिपोर्ट में Co-Author Natasha Dar थी, इसके बारे में स्पेशल बात ये है कि ये हुमा डार की बेटी है, और हुमा डार की बहन पाकिस्तानी आर्मी के एक बड़े अफसर से ब्याही हैI हुमा खुद भी कश्मीर और खालिस्तान को भारत से अलग करने के अजेंडा को अमेरिका से चला रही हैI
(11/n)
Equality Labs का पाकिस्तान कनेक्शन खाली भिंडर, हुमा डार, जमात के जरिये ही नहीं है बल्कि इसकी फाउंडर Gurpatwant Singh Pannun के साथ भी दिखती हैI पन्नू वही है जो ISI के साथ SFJ चला रहा हैI
(12/n)
Equality Labs का Pak-Jamaat कनेक्शन अब्दुल मालिक मुजाहिद के जरिये भी है, मुजाहिद Pak जमात की स्टूडेंट विंग का प्रेजिडेंट था, फिर US में ICNA का प्रेजिडेंट बना और आजकल भारत के आतंकी संगठन SIMI के फाउंडर के साथ मिलकर भारत के खिलाफ JFA नामके संगठन से प्रोपगंडा चला रहा हैI
(13/n)
Equality Labs ने अपनी रिपोर्ट में अगला रेफरेंस AJA का दिया है, AJA कुछ और नहीं बल्कि OFMI (भिंडर-पीटर ) IAMC (शैख़ उबैद रशीद अहमद) और HFHR (टोकन हिन्दू चेहरे) का ही संगठन हैI HFHR के साथ ही स्वरा भास्कर दिखी थी जिसपर हमने थ्रेड किया थाI
Equality Labs ने अगली चीज जो वेबसाइट से गायब की है वो है इसका बांग्लादेश कनेक्टI शरमीन होसैन जो Equality Labs की पोलिटिकल डायरेक्टर थी उसकी डिटेल अब हटा ली गयी हैंI शरमीन हुसैन के अब्बाजान की ये तस्वीर बांग्लादेश में जमात गिरोह के जर्मनी में सेटल होने के दिनों की हैI
(15/n)
अब सोचने वाली बात ये है कि भारत की फाल्ट लाइन्स पर अमेरिका में इतने जोर शोर से काम करने वाले ये सारे लोग घूम फिर के पाक, जमात और खालिस्तान गठजोड़ का ही हिस्सा क्यों निकल रहे हैं, और कैसे इन्हीं के प्रोपगंडा को कुछ लोग भारत में कैसे मेनस्ट्रीम कर रहे हैं?
CJ Werleman नाम का ये गोरा लगातार भारत में फेक न्यूज फैलाता आ रहा है।
अभी हाल ही में हमने इसके 2 उदाहरण देखे कि कैसे हिन्दू व्यक्ति की हत्या को हिन्दुओं द्वारा हत्या बताया और कैसे एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी की वीडियो म्यूट कर मजहब के नाम पर प्रताड़ित दिखाया।
रिसर्च:
ऐसा पहली बार नहीं है कि ये आदमी भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैला रहा हो या भारत में साम्प्रदायिकता को भड़का रहा हो। ये आदमी कितनी फेक न्यूज फैला चुका है, ये कोलाज उसकी एक बानगी मात्र है।
(2/7)
आम सोशल मीडिया यूजर्स के इसके झूठ को पकड़ने पर ट्विटर को, सरकार को कई बार रिपोर्ट की गयीं हैं लेकिन न ट्विटर ने, न सरकार ने अब तक इस व्यक्ति पर कोई एक्शन लिया है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इठलाते हुए अमेरिका से कल 2 फोटो डाली हैंI अभी तक तो सिर्फ शक हुआ करता था लेकिन अब यकीन होने लगा है कि भारत विरोधी लॉबी के सम्पर्क में कई भारतीय हैंI #SwaraBhasker#SwaraExposed
एक महत्वपूर्ण रिसर्च:
स्वरा भास्कर ने सबसे पहले फोटो डाली Hindus For Human Rights ग्रुप के साथ, जिसके बारे में @shambhav15 और @Iyervval एक बार बताये थे कि "वो होते हैं न सस्ते वाले हिन्दू जो बिकाऊ होते हैं"I
(2/7)
HFHR के बारे में एक बात जो लोग नहीं जानते हैं वो ये कि HFHR ने तीन संगठनों के साथ मिलकर एक AJA नाम का गिरोह बना रखा हैI इस गिरोह में HFHR के साथ OFMI और IAMC हैंI
अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस खोले बैठे Gurpatwant Singh Pannun ने इस बार 9 अक्टूबर को लखनऊ घेरने की धमकी दी है। वैसे तो ये आदमी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पाया जाने वाला बहरूपिया पॉकेटमार दिखता है लेकिन बीते 14 महीनों में 3 बार अपने एजेंडे को किसान आंदोलन की भीड़ में Plant कर चुका है।
अब सवाल उठता है कि ये बहुरुपिया आखिर है कौन? 1. ये भारत सरकार द्वारा UAPA के तहत Individual terrorist घोषित है। 2. ये अमेरिका में रहता है, और खालिस्तान की मांग करने वाले Refrendum 2020 के पीछे सबसे प्रमुख चेहरा यही है।
(2/n)
अब तक ज्यादातर मीडिया हाउस इस कार्टून को "allegedly" पाक समर्थित बताते आये हैं। हम इस थ्रेड में आपके सामने सबूत रखेंगे कि ये पूरी तरह पाकिस्तान की गोदी में बैठ के भारत में अपना अजेंडा चलवा रहा है।
ये जमूरा Pieter Friedrich है। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट को लीड यही करेगा। हालाँकि @thehawkeyex इसके बारे में थोड़ा बता चुके हैं लेकिन इसकी एक अनकही कहानी भी है कि ये क्यूँ आखिर अमेरिका में बैठ कर भारतीयों के खिलाफ बोलता है
इसकी कुंडली खंगालने पर पता चला ये जमूरा 2005 से 2007 के दौर में एक क्रिस्चियन मिशिनरी था। उस दौर में इसे अपने घर का खर्चा चलाने तक में काफी दिक्कत हो रही थी। तभी इसे मिलता है इसका Sugar Daddy जिसका नाम है Bhajan Singh Bhinder जो भारत सरकार द्वारा listed आतंकवादी है।
(2/n)
पीटरवा के पप्पा भजन भिंडर को इकबाल चौधरी भी कहते हैं। भिंडर पप्पा भी अजीब रहस्य्मयी प्राणी हैं, वो खुद कभी भारत में नहीं रहा, वो कभी मलेशिया तो कभी सिंगापूर में अपनी पैदाइश बताता है, पर लगातार पाकिस्तान जरूर जाता रहता है।
अब तक जाना कि Audrey Truschke जी, 1. एक दम शुद्ध मिशनरी कनवर्जन धंधे में लिप्त परिवार की
चश्म-ओ-चिराग हैं। 2. वो और उनके पति Thane Rehn दोनों के कैरियर पाकिस्तान ecosystem पर ही लांच हुए।
अब बात करते हैं कि इनके नाम की आढ़ में और क्या चल रहा है?
Audrey जी के सॉफ्ट लांच की तय्यारी में एक नया फ्रंट Students Against Hindutva Ideology (SAHI) खोला गया है।
नाम पढ़ कर एक बार को लगेगा कि Students ने मिलकर कोई संगठन बनाया है, लेकिन जब इसके Advisory Board को देखते है तो Students तो नहीं दिखते बल्कि एक अलग ही कहानी दिखती है।
(2/n)
जैसे ही हमने SAHI की वेबसाइट खोली, सबसे पहला नाम Ajit Sahi का प्रकट हुआ। संगठन भी SAHI और आदमी भी Sahi गब्बर जी के शब्दों में बोला जाए तो "बहुत नाइंसाफी है"।
गूगल ने बताया कि ये आदमी 2008 के दौर में SIMI (आतंकवादी संगठन) के सपोर्ट में दीवानों की तरह 8-10 आर्टिकिल लिखा था।
पिछले थ्रेड में Audrey Truschke भौजी के ससुर के भारत में मिशनरी एक्टिविटीज का इतिहास बताया। Audrey भारत के इतिहास के बारे में तो खूब जोर शोर से बात करती है, पर अपने पारिवारिक इतिहास को क्यूँ सामने नहीं आने देती।
असली कहानी इधर है:
सन 2007 के आसपास Audrey जी 2 लोगों के संपर्क में आयीं
- एक था उनका चर्च वाला दोस्त Thane Rehn जिस से उन्होंने शादी की।
- दूसरा था Manan Ahmad Asif (पाकिस्तानी) जो खुद भी आजकल इतिहासकार बना हुआ है और जल्द ही इंडिया में एक्सपर्ट बना के लांच किया जाने वाला है।
(2/n)
जो Audrey जी के पति परमेश्वर Thane Rehn थे, वो भारत में तो अपने पिताजी Nathan Rehn के साथ कनवर्जन वाले धंधे में थे ही, साथ ही अपने कैरियर के स्टार्ट में ही Human Rights Commission of Pakistan में Intern भी थे।