#Thread#Bihar
चंद नेंताओं ने अपने स्वार्थ के लिए पूरे बिहार की बलि चढ़ा दी।
जिसमें सबसे आगे स्वर्णिम अक्षरों में @laluprasadrjd@NitishKumar@SushilModi जी का नाम लिखा जाएगा।
शिक्षा, ज्ञान और अपने श्रम के जरिये पूरे जगत में अपनी पहचान बनाने वाले बिहार को आज दंगाई कहा जा रहा है।
जो बिहार को बदल सकते थे @rsprasad वो भी चाटुकारिता में व्यस्त रहे।
रही सही कसर युवा पीढ़ी के नेता @TejYadav14@pappuyadavjapl
जी ने आग में घी डालने का काम किया है।
दुर्भाग्य है बिहार का कि इसने हर पार्टी, हर नेता पर विश्वास किया, पर सभी ने पीठ में छुरे से प्रहार किया।
सभी ने अपनी 3 पीढ़ियों के लिए माल भर लिये।
हर वर्ष IAS-IPS की फौज तैयार करने वाले बिहार में आज न कोई उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान है, और न ही कोई मेडिकल सुविधा, न ही बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सुविधा और रोजगार की क्या ही कहें।
जैसे के माथे पर जन्म के साथ ही पलायन नामक दाग लिख दिया गया हो।
आज उसे उच्च शिक्षा के लिए,
इलाज के लिए, रोजगार के लिए दूसरे राज्य की ठोकरें खानी पड़ती है।
विडंबना है कि 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार में जो भी इंडस्ट्री थे, बन्द कर दिए गए, और आज एक या दो ही है।
रोजगार के अवसर लगभग नगण्य।
उसपर कुछ दूसरे प्रदेश के लोगों की फब्तियां।
बिहारी सरकारी नौकरी के पीछे भागते है।
अरे भैया, ये तो बताओ, कितने अवसर दिए है आपने। कितनी इंडस्ट्री है बिहार में।
यहाँ का सारा विकास तो दलित को महादलित बनाने में लगा दिया जाता है।
पर बिहार है, न कभी झुका था, और न झुकेगा। अपनी उसी कच्छप चाल से आगे बढ़ेगा। और बढ़ निकलेगा।
सभी प्रदर्शनकारियों से अनुरोध है, इतने पिछड़े बिहार को, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार आदि में सबसे पिछले पायदान पर है, वहां सरकारी या निजी सम्पतियों को नुकसान पहुंचाकर 10 साल और पीछे न ठेल दें। किसी बस को आग लगने से कई बच्चों का भविष्य दाव पर लग जाता है।
किसी की बाइक, या गाड़ी में आग लगाकर आप एक गरीब की रोजी-रोटी....
स्मरण रखें, आप कोई नेता नहीं है, संघर्ष करना ही आपकी नियति है, आपके कंधों पर ही स्वर्णिम बिहार के भविष्य का बोझ है। @Aamitabh2#Bihar #AgnipathRecruitmentScheme#StopBurningBihar
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh