👉🏾ये भारत का दुर्भाग्य ही है कि :- #भगत_सिंह को आतंकी कहने वाले को महात्मा बताया गया #मंदिर में कुरान पढने वाले को बापू का दर्जा दिया गया। #एक शेरनी ने वहीं पर जब मस्जिद में हनुमान चालीसा करने कहा तो सांप्रदायिकता में गिरफ्तार करवा दिया। #भारत के दो टुकड़े करने वाला जालिम गाँधी👇🏾
को पूज्यनीय कहा जाने लगा। #अपनी पोती की उम्र की लड़कियों संग निर्वस्त्र सोकर
सोकर ब्रह्मचर्य की परीक्षा लेने वाला नोट पर जा बैठा। #कर्मठ पटेल की जगह
स्वार्थी नेहरु को PM बनाने
वाला नीच गाँधी किताबो में पढ़ाया जाने लगा। #अंग्रेजो के तलवे चाटने वाला देश का चाचा नेहरु बन बैठा।
👇🏾👇🏾
#अंग्रेज महिलाओं संग अवैध सम्बन्ध रखने वाला देश का पहला प्रधानमंत्री बन बैठा। #चीन व कश्मीर समस्या हेतु
उत्तरदायी नेहरु में पंडित जैसा सम्मानसूचक शब्द जोड़ा गया। #अत्यधिक सेक्स की बीमारी से मरने वाले हवसी के जन्मदिन को बाल दिवस घोषित किया गया। #देश को आपातकाल में धकेलने वाली 👇🏾👇🏾
जालिम स्त्री इंदिरा को आयरन-लेडी कहा जाने लगा #हज़ारो सिक्खों को मृत्यु देने वाला राजीव औधोगीकरण का जनक कहलाया जाने लगा। #देश को ईसाइयत की ओर धकेलने वाली महिला सोनिया को राजमाता कहा जाने लगा। #मंदबुद्धि भोंदू राहुल(पप्पू) को PM पद का योग्य प्रत्याशी कहा जाने लगा।😲😂 @DamaniN1963
इस अत्यंत गंभीर तथ्य की तरफ कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा है.?
जब से (1998 से) कांग्रेस पर इटैलियन ईसाईन सोनिया गांधी का कब्जा हुआ है तब से देश में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बैठने वाले हर सनातनी हिन्दू को कांग्रेस बुरी तरह अपमानित करती है। उसके विरूद्ध अश्लील अभद्र आपत्तिजनक भाषा👇🏾
भाषा का प्रयोग करती है। उनपर भद्दे अश्लील आरोप लगाकर उनपर कीचड़ उछलती है। श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक कांग्रेस का सनातन धर्मी हिन्दू विरोधी राक्षसी अभियान लगातार जारी है। PM मोदी, CM योगी समेत हर सनातन धर्मी हिन्दू नेता को 👇🏾👇🏾
कांग्रेस अपने इस जहरीले अभियान का शिकार लगातार बना रही है।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश की मीडिया में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं कि "राष्ट्रपति मुर्मू हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ जाती हैं। इसके बाद करीब एक घंटे मॉर्निंग वॉक और योग करती हैं। फिर खुद से मंदिर साफ करती हैं।👇🏾
👉🏾*ग्रीन फंगस* 😲🫣😜
ग्रीन फंगस एक अत्यन्त घातक फंगस है । इसका जन्म १४०० वर्ष पूर्व अरब देश के मरुस्थल में हुआ है । यह अपने आप में आश्चर्यजनक बात है कि मरुस्थल सूखे के लिए जाना जाता है, जहां हरियाली का अभाव होता है, वहां इस ग्रीन फंगस का जन्म हुआ है। ग्रीन फंगस को दुनियां भरके👇🏾
दुनिया भर में फैलाने का श्रेय 'हरे टिड्डों' को दिया जाता है । ग्रीन फंगस का संक्रमण बहुत तेज़ी से फैलता है। मात्र १४०० वर्षों में इस ग्रीन फंगस ने दुनिया के ५७ देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिन-जिन देशों में ग्रीन फंगस का संक्रमण हुआ, वहां के मूल निवासियों को इस असाध्य 👇🏾👇🏾
रोग से बहुत कष्ट हुआ है और आज भी हो रहा है ।
👉🏾भारत में भी इस ग्रीन फंगस का संक्रमण हुआ है; परन्तु भारतीय लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण, उनकी उतनी हानि यह ग्रीन फंगस नहीं कर पाई, जितनी अन्य देशों की की है। इसका कारण विशेषज्ञों ने🚩भगवा रंग 🚩 को बताया है।
👇🏾👇🏾
👉🏾..जाकिर नाइक से ज्यादा खतरनाक क्यों हैं आमिर??
::👹👹::
आमिर एक बहुत ही बुद्धिमान ऑपरेटर है। सलमान खान या शाहरुख खान के विपरीत, अपने रोल को शुरू से ही बहुत अच्छी तरह से निभाया। उन्होंने सरफरोश, लगान और मंगल पांडे जैसी सुपर-देशभक्ति फिल्में बनाईं और देशभक्त भारतीयों की 👇🏾👇🏾
स्वीकृति और विश्वास हासिल किया। फिर उसने चुपके से और सूक्ष्मता से अपनी फिल्मों में अपना एजेंडा डालना शुरू कर दिया।
रंग दे बसंती का ही उदाहरण लें। हर कोई जिसने इसे देखा वह जॉर्ज फर्नांडीस और भाजपा सरकार से नफरत करता था क्योंकि उसने रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के साथ पैसा कमाया।👇🏾👇🏾
सोनिया गांधी ने तहलका घोटाले में तरुण तेजपाल जैसे लोगों का इस्तेमाल कर यही साबित करने की कोशिश की।
कौन जानता है कि कारगिल युद्ध में उन्हें हराने वाले लोगों को अपने ही देश में सैनिकों के ताबूतों में पैसा बनाने वाले भ्रष्ट लोगों के रूप में बदनाम होते देखना ISI को कितना अच्छा लगता।
हिंदू भारत में मुसलमान को राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति बना रहा है
हिंदू भारत में मुसलमान को नेता अभिनेता बना रहा है
हिंदू भारत में मुसलमान को IAS IPS बना रहा है
हिंदू भारत मैं मुसलमान को क्रिकेटर और एक्टर बना रहा है. @GeetaVe35692030👇🏾
हिंदू भारत में मुसलमान को जस्टिस (जज) और सचिव बना रहा है
हिंदू भारत में मुसलमानों को अपनी दुकान और मकान बेच रहा है,
हिंदू भारत में मुसलमानों को अपने मकान और दुकान किराए पर दे रहा है
हिंदू भारत में अपनी बहन बेटियों को लव जिहाद में फंसवा रहा है और शादी करवा रहा है @DamaniN1963👇🏾
हिंदू भारत में अपनी आराध्य देवी मां को गाली देने वाले को और अपने देवी मां के नग्न चित्र बनाने वाले को अवॉर्ड दे रहा है
हिंदू भारत में मुसलमानों की होटलों और घर पर नपुंसक बनने के लिए खाना खाने के लिए जा रहा है और खाने पीने की चीज वस्तु मुसलमानों से खरीद रहा है @Sabhapa30724463 👇🏾
👉🏾मरणोपरांत एक सेक्युलर हिन्दू आत्मा की चीत्कार आप सेक्युलर है ?🤔 1. मैं दुकान कर के अपने परिवार का पेट पाल रहा था, वो आए मुझे दुकान से बाहर खींच कर चौराहे पर ले गए, मेरा सर धड़ से अलग कर दिया - (केरल) 2. मैं अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था, उन्होंने मेरी बहन को छेड़ा तो मैने 👇🏾👇🏾
विरोध किया उन्होंने मेरी गर्दन काट दी, मेरी बहन के साथ जबरदस्ती की (मुज़्ज़फरनगर, उप्र) 3. मैं एक मुस्लिम लड़की से प्यार कर बैठा, उन्होने दिन दहाड़े भरे बाजार मेरा सर कलम कर दिया (दिल्ली) 4. मैं फक्र से अपने देश की आज़ादी का जश्न मना रहा था, उन्होंने मेरे हाँथ में @rs414317 👇🏾👇🏾
तिरंगा देखा और मेरे टुकड़े टुकड़े कर दिए (कासगंज, उप्र) 5. मैंने उन्हें अपना भाई माना, उनकी हमेशा मदद की, उनके साथ हर दुख सुख बांटा लेकिन वक्त पड़ने पर उन्होंने मेरी मदद नही की, मैंने गंगा जमुनी तहजीब की दुहाई दी, उन्होंने मेरी ही बहू, बेटियों के साथ बलात्कार किया, @DamaniN1963👇🏾
👉🏾पाकिस्तान के जाने माने इस्लामिक विद्वान Javed Ahmad Ghamidi साहब से जब पूछा गया की इस्लामिक दहशतगर्दी की क्या बजह है और इससे कैसे निजात पाया जा सकता है ?
जबाब में जनाब Javed Ahmad Ghamidi साहब ने बताया की यह जो दहशतगर्दी इस वक्त मुसलमानों की तरफ से हो रही है, इसका सबब 👇🏾👇🏾
वो मजहबी फ़िक्र और Religious Thought है,
जो मदरसों में पढाया जा रहा है, जो उन्हें मस्जिदों की सियासी तहरीकों में सिखाया जा रहा है। याद रखिये --इसमें 4 चीजें (Doctrine) हैं जो हर मदरसा सिखाता है।
पहली -- दुनिया में अगर कहीं शिर्क ( Polytheism ) होगा या किसी जगह कुफ्र @022BJP 👇🏾
होगा या फिर किसी जगह इरत्ताद (Apostasy) होगा तो इसकी सजा मौत है, इस सजा को देने का हक़ हर मुसलमान को है।
दूसरी -- जो मदरसे में सिखाई जाती है, की दुनिया के सभी गैर मुसलमान सिर्फ महकूम होने के लिए पैदा किये गए हैं, और मुसलमानों के सिवा किसी को दुनिया पर हुकूमत करने का हक़ नहीं है👇🏾