- देख रही हो मैडम हसीना, मेरे ठाठ बाठ.. ये गाड़ी 15 करोड़ की है !
- जी !
- मैने 8,500करोड़ का हवाई जहाज भी खरीदा है,विश्व का सबसे महंगा हवाई जहाज है !
- जी !
- मैं 20,000करोड़ की नई संसद और अपना घर भी बनवा रहा हूं !
- जी !
- मैने 3,500करोड़ की एक मूर्ति भी लगवाई है !
- जी !
1
- मैं काजू के आटे की रोटी और विदेशी मशरूम की सभी खाता हूं !
- जी !
- मैं महंगे महंगे डिजाइनर विदेशी कपड़े, चश्मे, जूते पहनता हूं !
- जी !
- मैने अरबों रुपए के तो सिर्फ विज्ञापन दिए हैं ... 5 किलो राशन के झोले तक पर मेरा ही फोटो छपता है !
- जी !
2
वो तो स्वर्गीय संजय गांधी की मर्फी रेडिओ स्कीम ने मेरा बेडा गर्क कर दिया,न मै सरदार के भेष में छुपता फिर रहा था धरा गया कर्म जलो ने मेरी नसबन्दी कर के मर्फी रेडिओ पकड़ा दिया नहीं तो मेरे भी बॉल बच्चे होते जी 🤔🤔
- मेरा मित्र अदानी विश्व का तीसरा अमीर व्यक्ति बन चुका है... उसकी
3
कमाई 8 साल में 200 गुनी से ज्यादा हो गई है ... जल्दी ही विश्व का 1 नंबर का अमीर बनाना है !
- जी !
- अच्छा मैडम हसीना, इतनी देर से मैं ही बोले जा रहा हूं ! आप सुनाओ सुना है, बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा हो गई है ! वो कैसे किया आपने ??
4
- जी, उसके दो कारण हैं ... (1) मेरे ना तो इतने महंगे शौक हैं और ना ही अदानी जैसे मालिक और (2) मैं राज नहीं करती, कर्तव्य निभाती हूं !
हमारी पूज्य हर मेजेस्टी..हमारे सहित 56 राष्ट्रमंडल देशों की सम्राज्ञी...पुत्री जॉर्ज6- एलिजाबेथ यार्क डचेस,...प्रिंस फिलिप ड्यूक ऑफ एडिनबरा की पत्नी,... चार्ल्स |||, प्रिंसेस एने, प्रिंस एंड्रयू, औऱ एडवर्ड की माता... श्रीमती एलिजाबैठ एलेक्जेंडर महरी बाई का देवलोकगमन सिर्फ 96साल
1
की अल्पायु में अत्यंत गरीबी की अवस्था मे 9सितम्बर2022 को लण्डन के विंडसर कैसल नामक झोपड़े में हो गया है |
सभी गुलाम भक्तो रिश्तेदारों एवं मिलने मानने वालों से निवेदन है कि अपने अपने घरों महलों झोपडो पे लगे कटे फटे झण्डे आधे आधे झुका ले...घुटनो पे बैठ कर विगत पार्टीशन नोटबन्दी
2
वर्तमान poketdown और 18% GST को झेलते हुए अपने घरों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करें अपनी अपनी श्रद्धांजलि मेरे कमेंट बॉक्स में दिए पे tm Qr कोड के अलावा अपने अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर ही प्रेषित करें|
3
★★क्या आपको पता है कि भारत के सरकारी/प्राइवेट बैंकों में आवाम के 140 लाख करोड़ ₹ के डिपॉसिट है..आजतक भारत के किसी भी प्राइवेट बैंक का मालिक कोई उद्योगपति नही है..प्राइवेट बैंक "प्रोफेशनल मैनेजमेंट" के मातहत चलते है..ये कांग्रेस की देन है..
👉 "नीति आयोग" ने सुझाव दिया है कि
1
SBI समेत सारे सरकारी बैंक बेच दिए जाएं..आप कॉमन सेंस का इस्तेअमाल कीजिए :140 लाख करोड़ ₹ की बैंक डिपॉसिट, अकूत सरकारी संपत्ति और140 लाख करोड़ जोड़ लीजिए : याअनि 280 लाख करोड़ केवल बैंकों के पास है..ये 70 साल का इतिहास है..
✌️ पूरी क़ाइनात में कौन ऐसा उद्योगपति/उद्योगपतियों का
2
समूह है जिसके पास भारत की बैंकों के280 लाख करोड़ ख़रीदने की औक़ात है..याअनि अगर बैंक बिकेंगे तो कौड़ियों के भाव बिकेंगे..
★★भारत मे बैंकिंग सेक्टर कांग्रेस ने बनाया है..कांग्रेस ने भारत को बैंकिंग की विरासत दी है जो दुनिया की 5 सबसे बड़ी बैंकिंग का सिरमौर है..ये 2014 के पहले
3
चरेवेति
-----
राहुल गाँधी आज से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
विश्व के सभी राजाओं और संतों ने यात्राओं से ही पुण्य जान्हवी और यश लक्ष्मी हासिल की है.
यात्राओं से अनुभव लाभ करने और वितरित करने का अविष्कार गौतम बुद्ध भगवान ने किया.
उनसे पहले ऋषि और तपस्वी ऑंखें
1
बंद कर कंदाराओं में जा बैठते थे
बुद्ध देव ने ऑंखें खोल कर, कंदराओं से निकल कर परिव्रजा की देशणा दी.
उनके बाद जिसेस क्राईस्ट से लेकर गाँधी तक सभी देवदूतों ने यात्राओं के माध्यम से अपनी धर्म ध्वजा फहराई.
आधुनिक युग में सबसे उल्लेखनीय यात्री विनोबा भावे हुए हैं. उन्होंने भारत
2
चरेवेति
--------
राहुल गाँधी आज सभर में पैदल घूम कर लाखों एकड़ ज़मीन बांटी, और देश को आसन्न रक्त पात से बचाया.
वह जीवन में कभी हवाई जहाज़ में नहीं बैठे , और कभी विदेश नहीं गए .
राहुल गाँधी की यात्रा फलीभूत हो.
3
यह भारत सरकार के कॉरपोरेटीकरण,उद्योगपतियों के हाथों देश के संसाधनों को बेच देने और एक गरीब,पिछड़े राज्य की जनता को मूर्ख बनाने की बेशर्म तस्वीर है।
1600 मेगावॉट कोयला आधारित गोड्डा पावर प्रोजेक्ट झारखंड में बन रहा है। जो बात ये अदाणी सेठ छुपा गया,वह यह कि नरेंद्र मोदी सरकार ने
1
इस प्रोजेक्ट को सेज़ का दर्जा दिया है।
दूसरी पारी शुरू करने से पहले ही मोदी ने 2019 में ड्यूटी,सेस और टैक्स की छूट का लाभ अपने दोस्त अदाणी सेठ को देने के लिए सेज़ की पावर से जुड़ी गाइडलाइन को ही बदल दिया।
अदाणी सेठ को इससे हर साल सिर्फ क्लीन एनर्जी सेस में ही 3.2 अरब रुपये का
2
फायदा होगा। बाकी फायदे भी अरबों के हैं।
और झारखंड को मिलेगा ठेंगा। गोड्डा प्लांट की सारी बिजली बांग्लादेश को जाएगी और अदाणी सेठ की यह मुस्कुराहट का राज़ भी यही है।
झारखंड में पहले बिजली परियोजनाओं की 25% बिजली राज्य को देने की नीति थी,जिसे 2016 में बीजेपी सरकार ने बदल दिया।
3