सुबुद्धि और दुर्बुद्धि
***************
हमारे जीवन में सद्बुद्धि की क्या आवश्यकता एवं महत्व आइये जानते हैं...
एक बार किसी ने तुलसी दास जी से पूछा- महाराज, सम्पूर्ण रामायण का सार क्या है? क्या कोई चौपाई ऐसी है जिसे हम सम्पूर्ण रामायण का सार कह सकते हैं?
तुलसी दास जी ने कहा,"
हाँ है !"...
जहां सुमति तहाँ सम्पत्ति नाना।
जहां कुमति तहाँ विपती निदाना॥,
भावार्थ:-
जहां सुमति (अच्छी बुद्धि) होती है... वहां हर प्रकार की सम्पत्ति, सुख- सुविधाएं होती हैं और...
जहां कुमति (बुरी बुद्धि) होती है... वहां विपत्ति, दुःख और कष्ट पीछा नहीं छोड़ते...
सुमति थी अयोध्या में...भाई-भाई में प्रेम था, पिता और पुत्र में प्रेम था, राजा-प्रजा में प्रेम था, सास-बहू में प्रेम था और मालिक-सेवक में प्रेम था, तो उजड़ी हुई अयोध्या फिर से बस गई. कुमति थी लंका में... एक भाई ने दूसरे भाई को लात मारकर निकाल दिया. कुमति और अनीति के कारण सोने की
लंका राख का ढेर हो गई.
गुरु वाणी में आता है...
इक लख पूत सवा लख नाती।
ता रावण घर दीया ना बाती॥
पाँच पाण्डवों में सुमति थी, तो उन पर कितनी विपदाएं आई, लेकिन अंत में विजय उनकी ही हुई और हस्तिनापुर में उनका राज्य हुआ. कौरवों में कुमति थी, अनीति थी, अनाचार था, अधर्म था, तो
उनकी पराजय हुई और सारे भाई मारे गए.
शिक्षा:- यदि जीवन को सुखी बनाना हैं तो जीवन में सुमति (अच्छे विचार अच्छी सोच) अपनाएं...
बच्चों को ऐसे कहानी सुनाएं
🤫🤫🤫🤫🤫
एक गांव में एक किसान रहता था।
उसके पास दो बैल और दो कुत्ते थे।
एक बार उसे किसी काम से गांव से बाहर जाना था किंतु उसकी समस्या यह थी कि खेत जोतने का भी समय हो गया था,
और काम पूरा करने के लिए गांव से बाहर भी जाना जरूरी था।
तब किसान ने उस
समस्या का समाधान निकाला, उसने अपने बैलों और कुत्तों को बुलाकर कहा कि .
मैं कुछ दिनों के लिए गांव से बाहर जा रहा हूं,
मेरे लौटने तक तुम लोग सारे खेत जोतकर रखना ताकि लौटने पर खेतों में बीज बो सकूं। बैलों और कुत्तों ने स्वीकृति में सिर हिलाया।
किसान चला गया और बैलों ने किसान के कहे
अनुसार खेत जोतना शुरू कर दिया, परंतु कुत्ते आवारागर्दी करते हुए सारा-सारा दिन आवारागर्दी करते रहते।
बैलों ने किसान के लौटने से पहले पूरा खेत जोत दिया |
जब कुत्तों ने देखा कि खेतों की जुताई हो गई है और मालिक के लौटने का समय हो गया है
तब कुत्तों ने बैलों से कहा कि तुम दोनों इतने
प्रवृत्ति का मार्ग संसार की ओर जाता है। ये रास्ता आरम्भ में तो बड़ा ही सुन्दर और मनमोहक दिखाई देता है परन्तु, आगे चलकर इसमें विपत्तियों के पर्वत, दुखदाई घाटियां, और कंटीले जंगल मिलते हैं जिनमे
फंसकर प्राणी को अत्यंत कष्ट होता है। एक घडी को भी जीवन में चैन नहीं मिल पाता, फिर भी वो अपनी अवस्था से ऊपर उठने की कोशिश नहीं करता।
नई-नई इच्छाएं उसे जकड़ती जाती हैं, धन व वैभव के पीछे मतवाला होकर डोलता है, अपने शरीर के पालन-पोषण और इन्द्रियों के भोग में ही रत रहता है।
स्त्री और संतान के मोह में पड़कर पाप बटोरता और करने न करने सभी काम करता है। उसे ईश्वर का भय नहीं होता। संसार की अच्छी-बुरी घटनाओं को दिन-रात देखता है, परन्तु फिर भी उसकी विवेक की आँखें नहीं खुलती। वो एक ऐसे अंधे की तरह चला जाता है कि जिसको यह मालूम न हो कि मैं कहाँ जा रहा
जरूरी हो तो वीर भाव जगाना पड़ेगा
-------------------------------------
अच्छा काम हाथ में लेने का अर्थ यह नहीं है कि सफलता मिल ही जाएगी। भले कार्य में भी बाधाएं आती हैं। कुछ मनुष्यों का स्वभाव बन जाता है अच्छे काम में अकारण अड़ंगा लगाने का।
जब ऐसे लोगों से सामना करना पड़े, तब
श्रीराम और समुद्र वाला प्रसंग ध्यान में रखना चाहिए। सुंदरकांड समापन की ओर है। अब समुद्र पूरी तरह समझ गया है कि श्रीराम से बैर लेना ठीक नहीं। उसने अपनी भूल पर क्षमा भी मांगी। तब तुलसीदासजी मानव मनोविज्ञान पर टिप्पणी करते हैं।
श्रीराम कथा के चार वक्ता और चार श्रोता हैं।
शंकरजी ने पार्वतीजी को सुनाई।
याज्ञवल्क्यजी ने भारद्वाजजी को श्रवण कराया।
काकभुशुण्डिजी कह रहे हैं और पक्षीराज गरुडज़ी कथा सुन रहे हैं।
फिर तुलसीदासजी द्वारा हमें श्रीरामकथा देना।
चौपाई आती है -
काटेहिं पइ कदरी फरइ कोटि जतन कोउ सींच।
बिनय न मान खगेस सुनु डाटेहिं पइ नव नीच।।
रावण द्वारा सीता हरण करके श्रीलंका जाते समय पुष्पक विमान का मार्ग क्या था?
उस मार्ग में कौनसा वैज्ञानिक रहस्य छुपा हुआ है?
उस मार्ग के बारे में हज़ारो साल पहले कैसे जानकारी थी?
पढ़िए इन प्रश्नों के उत्तर*
रावण ने माँ सीता जी का अपहरण पंचवटी (नासिक, महाराष्ट्र) से किया और
पुष्पक विमान द्वारा हम्पी (कर्नाटक), लेपक्षी (आँध्रप्रदेश) होते हुए श्रीलंका पहुंचा।
आश्चर्य होता है जब हम आधुनिक तकनीक से देखते हैं कि नासिक, हम्पी, लेपक्षी और श्रीलंका बिलकुल एक सीधी लाइन में हैं.
अर्थात ये पंचवटी से श्रीलंका जाने का सबसे छोटा रास्ता है।
अब आप ये सोचिए उस समय
Google Map नहीं था जो Shortest Way बता देता. फिर कैसे उस समय ये पता किया गया कि सबसे छोटा और सीधा मार्ग कौनसा है?
या अगर भारत विरोधियों के अहम् संतुष्टि के लिए मान भी लें कि चलो रामायण केवल एक महाकाव्य है जो महर्षि वाल्मीकि महाराज जी ने लिखा तो फिर ये बताओ कि उस ज़माने में
साभार...मुस्लिम देशाें में काेई मदर टेरेसा क्यों नहीं बनती ?
क्या सारी सेवा की आवश्यकता भारत को ही है ?
क्या सूडान, लीबिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक, सऊदी अरब और सीरिया में गरीब नहीं हैं ?
टेरेसा ने वहाँ पर "सेवा" क्यों नहीं की ?
वहाँ वेटिकन वाले क्याें नहीं जाते ?
मुस्लिम देशाें में वेटिकन सिटी वालों काे इतना साहस ही नहीं है कि वह
मदर टेरेसा जैसी अपनी कर्मचारी भेज सके।
मुस्लिम देश में सेवा के नाम पर
धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं मिलेगी फिर भी अगर वेटिकन परोक्ष ताैर पर भी अपनी करतूत जारी रखी
ताे फिर मुस्लिम देश वेंटिकन के स्टाफ काे
फांसी पर लटका देगें।
हिन्दू धर्म बहुत उदार है पता नहीं यह उदारता हमारी कमजोरी है या फिर कुछ और।
हमारे अंदर ही ऐसे "सेकुलर प्रगतिशील (कु)बुद्धिजीवी"लोग बिखरे पड़े
है जो हमारी जड़ो में मट्ठा डालते हैं।
👉पूरे देश में सभी रेलवे लाइनों के दोनों ओर बांग्लादेशी जिहादी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं ने झुग्गियां बना ली हैं।
....
👉हर स्टेशन पर सौ मीटर के अंदर मस्जिद-मजार ज़रूर मिल जाएगी।एक ही झटके में और
एक ही कॉल पर पूरे भारत का रेलवे नेटवर्क जाम कर देने की स्थिति में वे आ चुके हैं!
...
👉सभी स्टेशनों, प्लेटफॉर्म्स, रेलवे लाइनों के आस पास बनी अवैध मजारों में संदिग्ध किस्म के लोग दिन रात मंडराते रहते हैं और रेकी करते रहते हैं...??
👉उनकी गठरियों में क्या सामान बिना टिकट देश भर में फैलाया जा रहा है, कोई चेक नहीं करता।
मज़ारों-मस्जिदों में किस तरह के गोदाम और काम चल रहे हैं, इससे प्रशासन आँखें बंद किये है...
हमारे शहरों में जितने हाईवे निकलते हैं। किसी पर भी बढ़ जाइये, तो हर तीन चार किलोमीटर