Thread 1. संघियों की ख़ासियत है कि वो बात, जिसे शर्म से छिपाना चाहिए-उस पर भी ऐसा हल्ला करेंगे कि सब जनता के सामने आ जाए। #savarkar ऐसा ही एक मामला हैं। पब्लिक डोमेन में है, लेकिन @MailtoUniverse नाम का हैंडल है, कहने लगा नहीं, यहीं ट्वीट कर दो माफ़ीनामा..अब लो करा लो ऐसी-तैसी
@MailtoUniverse Thread 2. तो माई डियर @MailtoUniverse ये रहे डॉक्यूमेंट..असली वाले..अब मेरे घर पर नहीं रखे हैं, भारत सरकार के National Archive यानी भारतीय अभिलेखागार से हैं..वेबसाइट का लिंक भी लगा दूंगा, जाकर देख लेना
लेकिन ये बस पहला पन्ना है, एनक्लोज़र और अटैचमेंट्स भी हैं, जिसमें माफ़ीनामा और शर्तें सब हैं..तो ये लो और काग़ज़...यहीं नंगा करवा दो अपने वीर को... @MailtoUniverse
पढ़ते जाना और बाकी लिंक लगाएंगे, उसमें भी देख लेना जाकर, सारे कागज़...लॉगिन बनाना है बस, अंग्रेज़ी तो ठीक ही लग रही है तुम्हारी, पढ़ ही लोगे..फिर सरकार से कहना कि हटवा दे सरकारी रेकॉर्ड से, सच क्यों रहना चाहिए वहां.. @MailtoUniverse
अच्छा अब इतने खाली तो हैं नहीं कि सब बैठकर लगाएं तुम्हारे लिए...पब्लिक को बता देते हैं कि और कहां मिलेगा।
मितरों..देशवासियों..इस लिंक पर जाएं..लॉगिन कर लें abhilekh-patal.in/jspui/handle/1…]
अच्छा खासा वीर-वीर कहता रह सकता था। लेकिन नहीं..भक्त है..आईक्यू तो शाखा में गुरूदक्षिणा में दे आया। चिल्लाने लगा कि असली डॉक्यूमेंट दिखाओ..अब हमने असली में Mail to Universe कर दिया है @MailtoUniverse वेबसाइट है abhilekh-patal.in
इस पर जाओ, लॉगिन बनाओ, सर्च करो Savarkar
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
#Thread है, पढ़ें तो ठीक, न पढ़ें तो जैसे चल रहा है..चलेगा ही..
--------------------------------------------------------
कहानी एक शहर की है, जो एक मुल्क़ में है। मुल्क़ का नाम है सीरिया और शहर का नाम है अलेप्पो..अलेप्पो ऐतेहासिक शहर था, वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल शहर..
1/N
अलेप्पो की तारीख़ इंसानी बस्ती की सभ्यता जितनी ही पुरानी है। यहां खुदाई में मिली सबसे पुरानी बस्ती, ईसा से भी 5000 साल पहले की थी। ईसा से 3000 साल पहले तो इसका दर्ज किए गए इतिहास में ज़िक्र है। दुनिया में दमिश्क से भी पुराना शहर, जो आज भी है..
2/N
ख़ैर कहानी को इतने साल तो खींच नहीं सकते, लेकिन दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक..इस बेइंतिहा ख़ूबसूरत शहर को हम सीधे ले आते हैं साल 2011..जब इस कमाल शहर की आबादी करीब 25 लाख लोगों की थी..मुल्क एक खराब दौर में था..
3/N
@swati_mishr लगातार नोबेल कमेटी के उपाध्यक्ष की भारत यात्रा, पीएम मोदी की तारीफ़ और मीडिया की मोदी की नोबेल की दावेदारी की फ़ेक न्यूज़ के बारे में लिख रही हैं। एक बार ये भी समझ लेते हैं कि ये उपाध्यक्ष अस्ले टोया (Asle Toje) हैं कौन..
1/N
@swati_mishr जो लोग Asle Toje को जानते हैं, उनमें से कई लोगों ने उनको सुना और पढ़ा भी होगा। वो ये जानते होंगे पर आप जान लीजिए कि टोया की विचारधारा क्या है। टोया, वेस्ट की भाषा में कहें तो एक कन्ज़रवेटिस्ट हैं। यानी कि कन्ज़रवेटिज़्म की विचारधारा के अनुयायी। अब इसको भी समझते हैं..
2/N
तो अस्ले टोया, लगभग उसी विचारधारा से आते हैं, जो विचारधारा भारतीय जनता पार्टी प्रसारित या राजनैतिक तौर पर इस्तेमाल कर रही है। यानी कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद..वो धर्म, राजशाही और पारंपरिक मूल्यों का समर्थन करते हैं, उनके आधार पर देश के समर्थक हैं।
3/N
1982-1992: जनता पार्टी ख़त्म हो चुकी है। RSS को आगे की राजनीति का रास्ता तलाशना है। अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना हो चुकी है। शुरु में गांधीवादी समाजवाद के नाम पर अपना संविधान बनाने वाली BJP 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के लोकसभा चुनावों में केवल 2 सीटें हासिल करती है… twitter.com/i/web/status/1…
1992 - 2002: इस दशक के बारे में क्या कहा जाना चाहिए? वीपी सिंह के बाद पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस एक अल्पमत की सरकार बनाती है। ये सरकार ही केंद्र में होती है, जब बाबरी गिरती है। सरकार पर विश्वास मत के लिए करप्शन यानी की घूस देने का आरोप लगता है। सरकार अपना कार्यकाल… twitter.com/i/web/status/1…
2002-2012: 2002 के दंगों के पहले ही भाजपा की केंद्र में सरकार आ चुकी थी। 1 साल पहले सीएम बनाए जाते वक्त कमज़ोर दिखते नरेंद्र मोदी अचानक से भाजपा के फायरब्रांड नेता हो जाते हैं। हालांकि दुनिया भर में उनकी छवि एक जनसंहार के ज़िम्मेदार की बनती है। इसी दशक में एनडीए और यूपीए देश के… twitter.com/i/web/status/1…
जिनको ऑफ़शोर कंपनी वाला खेल समझ में नहीं आता है, उनके लिए ये #Thread है
1/N
गौतम (बदला गया नाम) ने बिज़नेस किया। कुछ पैसा सफ़ेद आया..कुछ थोड़ा कम सफ़ेद आया। कम सफ़ेद मतलब जो बिल्कुल सफ़ेद न हो लेकिन किसी और रंग का भी न हो..काले से मिलता जुलता..
इस पैसे को सफ़ेद करना था तो ऐसे देश खोजे गए, जहां आपकी इनकम का सोर्स न पूछा जाए, बस टैक्स देकर बात ख़त्म
2/N
ये ऐसे देश होते हैं, जहां कंपनी खोलना आसान और कैपिटल के सोर्स से कोई मतलब नहीं और डायरेक्ट टैक्सेशन। तो गौतम ने किसी और के नाम से एक कंपनी खोल ली..ये बड़े और महान देश हैं, जैसे कि साइप्रस, केमैन आईलैंड, मॉरीशस वगैरह..
अब उस कंपनी में वो जो थोड़ा कम सफ़ेद पैसा था, भेज दिया
3/N
@myogiadityanath भयानक कन्फ़्यूज़्ड हैं। उनको ये तय करना चाहिए कि वे भाजपा की लगातार मांग, यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ खड़े हैं भी कि नहीं क्योंकि अगर वो यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ खड़े हैं, तो किसी धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म नहीं कह सकते हैं। इनको कुछ पता ही नहीं है, अनपढ़!
@myogiadityanath या फिर वो ये बताएं कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का उनका एजेंडा दरअसल हिंदू सिविल कोड लागू करने का है क्या? अगर ऐसा है, तो फिर वो यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होगा...
इस आदमी को कोई बिठाकर, थोड़ा लिखाए-पढ़ाए..वरना कभी बताना @myogiadityanath किसी स्कूल में क्लास में बिठवा देंगे..
आगे की बात ये रही कि ये मूर्खों वाला सनातन राष्ट्रीय धर्म है टाइप बयान, आपराधिक भी है..तो तकनीकी तौर पर तो इसके ख़िलाफ़ केस दर्ज होना चाहिए क्योंकि ये भी देश और संविधान के द्रोह की श्रेणी में आता है। पता नहीं क्यों @AmitShah@narendramodi इसे झेल रहे हैं, कुछ तो मजबूरी है
@iamsrk in my life 1/5
कोई 17-18 साल पहले की बात होगी, मेरा जर्नलिज़्म मास्टर्स का वायवा चल रहा था। यूनिवर्सिटी के वीडियो प्रोडक्शन-सिनेमेटोग्राफी के HOD ने पूछा कि आपने लिखा है कि आपका फिल्मों में इंट्रेस्ट है। आप क्या करना चाहते हैं..मैंने कहा..कभी स्क्रीनराइटिंग!!
@iamsrk@iamsrk in my life 2/5
वहां से पलट कर सवाल आया..कोई सीन बताइए, जो आपको बहुत पसंद है..मैंने दो बीघा ज़मीन का एक सीन बताना शुरू किया..क्रॉस क्वेश्चन था..कोई नई फिल्म??? मैं 10 सेकेंड रुका और मैंने #Swades का वो सीन बताना शुरू किया, जिसमें मोहन #SRK@iamsrk ट्रेन से लौट रहे हैं..
@iamsrk in my life 3/5
और ट्रेन में बैठे मोहन की निगाह उस बच्चे पर पड़ती है, जो मिट्टी के कुल्हड़ में पानी बेच रहा है, एक केतली लिए हुए..मोहन का चेहरा देखिए..देखिए उस खिड़की की सलाखों को, उससे नीचे दिखते बच्चे को..पानी देने और लेने के लिए बढ़ते हाथ, @iamsrk की आंखों को..