मयंक Mayank میانک Profile picture
विज्ञान, संविधान Screenwriter, कवि, Musician लेखक, ट्रेनर https://t.co/0J1kthKiIF Former Star Sports, TV Journalist
Apr 15, 2023 31 tweets 7 min read
#Thread है, पढ़ें तो ठीक, न पढ़ें तो जैसे चल रहा है..चलेगा ही..
--------------------------------------------------------

कहानी एक शहर की है, जो एक मुल्क़ में है। मुल्क़ का नाम है सीरिया और शहर का नाम है अलेप्पो..अलेप्पो ऐतेहासिक शहर था, वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल शहर..
1/N
अलेप्पो की तारीख़ इंसानी बस्ती की सभ्यता जितनी ही पुरानी है। यहां खुदाई में मिली सबसे पुरानी बस्ती, ईसा से भी 5000 साल पहले की थी। ईसा से 3000 साल पहले तो इसका दर्ज किए गए इतिहास में ज़िक्र है। दुनिया में दमिश्क से भी पुराना शहर, जो आज भी है..
2/N
Mar 16, 2023 18 tweets 6 min read
@swati_mishr लगातार नोबेल कमेटी के उपाध्यक्ष की भारत यात्रा, पीएम मोदी की तारीफ़ और मीडिया की मोदी की नोबेल की दावेदारी की फ़ेक न्यूज़ के बारे में लिख रही हैं। एक बार ये भी समझ लेते हैं कि ये उपाध्यक्ष अस्ले टोया (Asle Toje) हैं कौन..
1/N
@swati_mishr जो लोग Asle Toje को जानते हैं, उनमें से कई लोगों ने उनको सुना और पढ़ा भी होगा। वो ये जानते होंगे पर आप जान लीजिए कि टोया की विचारधारा क्या है। टोया, वेस्ट की भाषा में कहें तो एक कन्ज़रवेटिस्ट हैं। यानी कि कन्ज़रवेटिज़्म की विचारधारा के अनुयायी। अब इसको भी समझते हैं..
2/N
Mar 5, 2023 4 tweets 2 min read
1982-1992: जनता पार्टी ख़त्म हो चुकी है। RSS को आगे की राजनीति का रास्ता तलाशना है। अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना हो चुकी है। शुरु में गांधीवादी समाजवाद के नाम पर अपना संविधान बनाने वाली BJP 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के लोकसभा चुनावों में केवल 2 सीटें हासिल करती है… twitter.com/i/web/status/1… 1992 - 2002: इस दशक के बारे में क्या कहा जाना चाहिए? वीपी सिंह के बाद पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस एक अल्पमत की सरकार बनाती है। ये सरकार ही केंद्र में होती है, जब बाबरी गिरती है। सरकार पर विश्वास मत के लिए करप्शन यानी की घूस देने का आरोप लगता है। सरकार अपना कार्यकाल… twitter.com/i/web/status/1…
Feb 4, 2023 35 tweets 8 min read
जिनको ऑफ़शोर कंपनी वाला खेल समझ में नहीं आता है, उनके लिए ये #Thread है
1/N
गौतम (बदला गया नाम) ने बिज़नेस किया। कुछ पैसा सफ़ेद आया..कुछ थोड़ा कम सफ़ेद आया। कम सफ़ेद मतलब जो बिल्कुल सफ़ेद न हो लेकिन किसी और रंग का भी न हो..काले से मिलता जुलता..
इस पैसे को सफ़ेद करना था तो ऐसे देश खोजे गए, जहां आपकी इनकम का सोर्स न पूछा जाए, बस टैक्स देकर बात ख़त्म
2/N
Feb 3, 2023 6 tweets 3 min read
@myogiadityanath भयानक कन्फ़्यूज़्ड हैं। उनको ये तय करना चाहिए कि वे भाजपा की लगातार मांग, यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ खड़े हैं भी कि नहीं क्योंकि अगर वो यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ खड़े हैं, तो किसी धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म नहीं कह सकते हैं। इनको कुछ पता ही नहीं है, अनपढ़! @myogiadityanath या फिर वो ये बताएं कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का उनका एजेंडा दरअसल हिंदू सिविल कोड लागू करने का है क्या? अगर ऐसा है, तो फिर वो यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होगा...
इस आदमी को कोई बिठाकर, थोड़ा लिखाए-पढ़ाए..वरना कभी बताना @myogiadityanath किसी स्कूल में क्लास में बिठवा देंगे..
Feb 3, 2023 5 tweets 4 min read
@iamsrk in my life 1/5
कोई 17-18 साल पहले की बात होगी, मेरा जर्नलिज़्म मास्टर्स का वायवा चल रहा था। यूनिवर्सिटी के वीडियो प्रोडक्शन-सिनेमेटोग्राफी के HOD ने पूछा कि आपने लिखा है कि आपका फिल्मों में इंट्रेस्ट है। आप क्या करना चाहते हैं..मैंने कहा..कभी स्क्रीनराइटिंग!! @iamsrk @iamsrk in my life 2/5
वहां से पलट कर सवाल आया..कोई सीन बताइए, जो आपको बहुत पसंद है..मैंने दो बीघा ज़मीन का एक सीन बताना शुरू किया..क्रॉस क्वेश्चन था..कोई नई फिल्म??? मैं 10 सेकेंड रुका और मैंने #Swades का वो सीन बताना शुरू किया, जिसमें मोहन #SRK @iamsrk ट्रेन से लौट रहे हैं..
Feb 2, 2023 6 tweets 2 min read
गोरख पांडे की ये #हिंदीकविता इस समय बहुत अहम है

कुर्सीनामा
*************
1

जब तक वह ज़मीन पर था
कुर्सी बुरी थी
जा बैठा जब कुर्सी पर वह
ज़मीन बुरी हो गई।

2

उसकी नज़र कुर्सी पर लगी थी
कुर्सी लग गयी थी
उसकी नज़र को
उसको नज़रबन्द करती है कुर्सी
जो औरों को
नज़रबन्द करता है

1/N
3

महज ढाँचा नहीं है
लोहे या काठ का
कद है कुर्सी
कुर्सी के मुताबिक़ वह
बड़ा है छोटा है
स्वाधीन है या अधीन है
ख़ुश है या ग़मगीन है
कुर्सी में जज्ब होता जाता है
एक अदद आदमी।

2/N
Jan 31, 2023 14 tweets 6 min read
आपका सच (Thread)
1/N

2014 तक का समय याद कीजिए, इसी देश में, हिंदी पट्टी में सब चाय की दुकान से, घर और कॉलेज-दफ्तर तक अंबानी या कारपोरेट को गाली देते थे, यूपीए को उद्योगपतियों की सरकार बता कर निंदा करते थे।
अब क्या हुआ अचानक? वही अंबानी-अडानी कैसे महान हो गए? #Adani देश हो गया? आपका सच (Thread)
2/N
UPA2 याद है? तो घोटाले-भ्रष्टाचार के आरोप भी याद होंगे? याद होंगे अण्णा हज़ारे भी?
उस दौरान एक नाम बहुत चर्चित था..नीरा राडिया..नीरा के फोन कॉल जिन उद्योगपतियों के साथ रेकॉर्ड हुए थे, उनमें से दो नाम थे, मुकेश और अनिल अम्बानी...याद आ ही गया होगा...
#Adaniscam
Jan 30, 2023 19 tweets 8 min read
#Gandhi वो आखिरी दिन..
1/N
30 जनवरी, 1948
द हिंदू संवाददाता

गांधी जी ने प्यारे लाल से नोआखली की स्थिति पर चर्चा की, जो कि वहीं से आए थे। प्यारे लाल का मानना था कि वहीं अल्पसंख्यक हिंदुओं की समस्या का समाधान यही था कि वह व्यवस्थित तरीके से पूर्वी पाकिस्तान से निकल कर भारत आ जाएं। #Gandhi वो आखिरी दिन..
2/N
30 जनवरी, 1948
द हिंदू संवाददाता
बापू इससे असहमत थे, उनका मानना था कि तब पू. पाकिस्तान (आज बांग्लादेश) में हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों को वहीं टिकना चाहिए था और करो या मरो के सिद्धांत का पालन करना चाहिए था।
Jan 30, 2023 10 tweets 4 min read
चौथी सदी ई. पू. - सुकरात को ज़हर दिया
1700 - ब्रूनो को ज़िंदा जला दिया
1948 - गांधी को गोली मारी
1968 - मार्टिन लूथर किंग को
2011 - सलमान तासीर को
दाभोलकर को, पानसरे को, कलबुर्गी को, गौरी लंकेश को...
1/N
#Gandhi और हर बार आप गांधी को ही मारने की कोशिश कर रहे थे..हर बार..
हर बार जब आप गांधी को मारते हैं, एक नयी तरह का सच लेकर गांधी फिर आपके सामने आकर खड़े हो जाते हैं...और आप फिर हत्या की कोशिश दोहराते हैं..
2/N
#Gandhi
Jan 6, 2023 42 tweets 25 min read
Thread on #KanjhawalaDeathCase -
How not to investigate a story as a #journalists
1/N
एक पत्रकार के तौर पर तय करें कि आप क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे हैं या इन्वेस्टीगेटिव रिपोर्टिंग। सबसे पहले दोनों में फ़र्क समझें। Thread on #KanjhawalaDeathCase -
How not to investigate a story as a #journalists
2/N
एक क्राइम रिपोर्टर के तौर पर आप केवल, पुलिस की कार्रवाई-जांच और केस की फर्दर प्रोसीडिंग-अपडेट रिपोर्ट करेंगे। आप पीड़ित और आरोपी के बयान पर रिपोर्टिंग कर सकते हैं। आप अपराध रिपोर्ट करेंगे।
Jan 4, 2023 8 tweets 5 min read
Thread
1. संघियों की ख़ासियत है कि वो बात, जिसे शर्म से छिपाना चाहिए-उस पर भी ऐसा हल्ला करेंगे कि सब जनता के सामने आ जाए। #savarkar ऐसा ही एक मामला हैं। पब्लिक डोमेन में है, लेकिन @MailtoUniverse नाम का हैंडल है, कहने लगा नहीं, यहीं ट्वीट कर दो माफ़ीनामा..अब लो करा लो ऐसी-तैसी @MailtoUniverse Thread
2. तो माई डियर @MailtoUniverse ये रहे डॉक्यूमेंट..असली वाले..अब मेरे घर पर नहीं रखे हैं, भारत सरकार के National Archive यानी भारतीय अभिलेखागार से हैं..वेबसाइट का लिंक भी लगा दूंगा, जाकर देख लेना
Jan 4, 2023 15 tweets 3 min read
आज की कविता
**************************
कात्यायनी को हम में से ज़्यादातर लोग नहीं जानते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी इस कविता को हम जान लें, तो ये समय हमारे लिए अहम हो जाएगा।
1/n
हॉकी खेलती लड़कियां - कात्यायनी की कविता

आज शुक्रवार का दिन है
और इस छोटे से शहर की ये लड़कियाँ
खेल रही हैं हॉकी।
खुश हैं लड़कियाँ
फिलहाल
खेल रही हैं हॉकी
कोई डर नहीं।

2/n
Jan 3, 2023 11 tweets 5 min read
1.
अगर दिल्ली में कार से कुचल दी गई लड़की के बारे में होटल में पार्टी, शराब पीने और झगड़े का न्यूज़ इनपुट सही भी है, तो बजाय इस पर बात करने के कि लड़की ने शराब पी थी, वो नशे में थी कि नहीं..उन लोगों का पता क्यों नहीं लगाया जा रहा है, जिनसे उसका झगड़ा हुआ था?
#Delhiaccident 2. वो मीडियाकर्मी, जो ये ख़बर निकाल लाए हैं कि मृतका ने किसी भी तरह का नशा किया था, वो ये पता क्यों नहीं कर पाए कि उसकी दोस्त के अलावा बाकी साथी कहां गए, किन लोगों से उसका झगड़ा हुआ था? साथ ही पुलिस के बयान के इतर, जो ख़बरें सूत्रों के माध्यम से चल रही हैं, उनके साक्ष्य क्या हैं?