"सम्राट अशोक" की जन्म-जयंती हमारे देश में क्यों नहीं मनाई जाती?
बहुत सोचने पर भी, "उत्तर" नहीं मिलता!
आप भी इन "प्रश्नों" पर विचार करें🙏
*सम्राट अशोक*
*पिताजी का नाम - बिन्दुसार गुप्त*
*माताजी का नाम - सुभद्राणी*
👉 जिस सम्राट के नाम के साथ संसारभर के इतिहासकार “महान” शब्द
👇👇
लगाते हैं
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "अशोक चक्र" भारतीय अपने #ध्वज में लगाते है!
👉 जिस सम्राट का राज चिन्ह "चारमुखी शेर" को भारतीय "राष्ट्रीय प्रतीक" मानकर सरकार चलाते हैं!
और #सत्यमेव_जयते को अपनाया है l
👉 जिस देश में सेना का सबसे बड़ा युद्ध सम्मान सम्राट अशोक के नाम पर
👇👇
#अशोक_चक्र" दिया जाता है!
👉 जिस सम्राट से पहले या बाद में कभी कोई ऐसा राजा या सम्राट नहीं हुआ..
जिसने #अखंड_भारत (आज का नेपाल, बांग्लादेश, पूरा भारत, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान) जितने बड़े भूभाग पर एक-छत्र राज किया हो!
सम्राट अशोक के ही, समय में २३ विश्वविद्यालयों की स्थापना
👇👇
की गई!
जिसमें #तक्षशिला, #नालन्दा, #विक्रमशिला, #कंधार, आदि विश्वविद्यालय प्रमुख थे!
इन्हीं विश्वविद्यालयों में विदेश से छात्र उच्च शिक्षा पाने भारत आया करते थे।
👉 जिस सम्राट के शासन काल को विश्व के #बुद्धिजीवी और #इतिहासकार, भारतीय इतिहास का सबसे #स्वर्णिम_काल मानते हैं!
👇👇
👉 जिस सम्राट के शासन काल में भारत #विश्व_गुरु था!
"सोने की चिड़िया" था!
जनता खुशहाल और भेदभाव-रहित थी!
👉 जिस सम्राट के शासन काल में, सबसे प्रख्यात महामार्ग "ग्रेड ट्रंक रोड" जैसे कई हाईवे बने!
२,००० किलोमीटर लंबी पूरी सडक पर दोनों ओर पेड़ लगाये गए!
सरायें बनायीं गईं!
👇👇
मानव तो मानव , पशुओं के लिए भी, प्रथम बार "चिकित्सा घर”(हॉस्पिटल खोले गए!
पशुओं को मारना बंद करा दिया गया!
👉 ऐसे महान सम्राट अशोक जिनकी #जयंती उनके अपने देश #भारत में क्यों नहीं मनायी जाती??
ना ही कोई छुट्टी घोषित की गई है?
दुख: है कि, जिन नागरिकों को ये जयंती मनानी चाहिए
👇👇
वो अपना इतिहास ही भुला बैठे हैं,
और जो जानते हैं, वो ना जाने क्यों मनाना नहीं चाहते🤔
👉 “जो जीता वही चंद्रगुप्त" ना होकर, जो जीता वही सिकन्दर कैसे हो गया?
👉 जबकि ये बात सभी जानते हैं कि सिकन्दर की सेना ने चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रभाव को देखते हुए ही लड़ने से मना कर दिया था
👇👇
बहुत ही बुरी तरह से मनोबल टूट गया था और सिकंदर को "वापस लौटना" पड़ा था।
आइए हम सब मिलकर इस "ऐतिहासिक भूल" को सुधार करने की शपथ लें।🙏🏻
*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे कुछ लोग नही भेजेंगे लेकिन मुझे यकीन है आप जरूर भेजेंगे*
|| साभार || 🙏🏻🙏🏻
सम्राट अशोक और बुद्ध से जुड़ी #तक्षशिला नगरी, और विश्वविद्यालय....
आज कहाँ है?
कैसी है?
किस हाल में है ??
जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए 👇👇
पाकिस्तान के इस्लामाबाद से ये वीडियो
👇👇 fb.watch/hZPuor8_4f/
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
1/18 #राष्ट्रपति होता है, देश का #प्रथम_नागरिक.
तो जानिए, आप कौन से नंबर पर आते हैं?
🔶 आपने सुना होगा कि राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक कहा जाता है.
बचपन से किताबों में हमें ये बात पढ़ाई जाती है. लेकिन कभी सोचा है कि अगर राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक होता है, तो इस हिसाब..
👇2
2/18
से आपका कौन सा नंबर होता है?
आपको बता दें कि भारत में पद के हिसाब से नंबर दिया जाता है.
आइए आपको बताते हैं, कि भारत में...
👉पहला नागरिक- देश का राष्ट्रपति
👉 दूसरा नागरिक- देश का उप राष्ट्रपति
👉 तीसरा नागरिक- प्रधानमंत्री
👉 चौथा नागरिक- राज्यपाल (सभी राज्यों के)
👇3
3/18
👉 पांचवा नागरिक- देश के पूर्व राष्ट्रपति.
& 5 (A)- देश का उप प्रधानमंत्री.
👉 छठा नागरिक- भारत का मुख्य न्यायधीश, और लोकसभा का अध्यक्ष.
👉 सातवां नागरिक- केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यसभा और लोकसभा
👇4
1/18
👉जानिए #लोटा और #गिलास के पानी में अंतर 👇
🕉️ #भारत में हजारों साल की पानी पीने की जो सभ्यता है वो गिलास नही है, ये गिलास तो #विदेशी है.
▪️गिलास भारत का नही है. गिलास #यूरोप से आया.
और यूरोप में #पुर्तगाल से आया था.
ये पुर्तगाली जबसे भारत देश में घुसे थे तब से हम...
👇👇
2/18.
गिलास में फंस गये😟
🕉️ गिलास अपना नही है.
अपना लोटा है. और लोटा कभी भी #एकरेखीय नही होता!
▪️तो #वागभट्ट जी कहते हैं कि जो बर्तन एकरेखीय हैं उनका #त्याग कीजिये!
वो काम के नही हैं!
👉 इसलिए गिलास का पानी पीना अच्छा नही माना जाता!
लोटे का पानी पीना अच्छा माना जाता है...
👇👇
3/18.
🕉️ इस पोस्ट में हम गिलास और लोटे के पानी पर चर्चा करेंगे और दोनों में अंतर बताएँगे👍
▪️फर्क सीधा सा ये है, जैसेकि आप सबको पता ही है कि पानी को जहाँ धारण किया जाए, उसमे वैसे ही #गुण उसमें आते है.
पानी के अपने कोई गुण नहीं हैं.
👉जिसमें डाल दो उसी के गुण आ जाते हैं...
👇👇
1/4 #प्रेम का स्मारक ताजमहल नहीं यह है..
▪️चित्र में दिखाई गई महिला की फोटो को ज़ूम करके देखेंगे तो उनके गले में पहना हुआ एक बड़ा डायमंड दिखाई देगा!
यह 254 कैरेट का #जुबली डायमंड है जो आकार और वजन में विश्व विख्यात "कोह-ए-नूर" हीरे से दोगुना है!
▪️ये महिला मेहरबाई टाटा हैं..
👇👇
2/4 जो #जमशेदजी टाटा की बहू और उनके बड़े बेटे सर दोराबजी टाटा की पत्नी थीं!
▪️सन 1924 में प्रथम विश्वयुद्ध के कारण जब मंदी का माहौल था और #टाटा कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे!
तब मेहरबाई ने अपना यह बेशकीमती जुबली डायमंड *इम्पीरियल बैंक में 1 करोड़ ₹..
👇👇
3/4 रुपयों में गिरवी* रख दिया था,
ताकि कर्मचारियों को लगातार वेतन मिलता रहे और कंपनी चलती रहे😊
▪️इनकी ब्लड #कैंसर से असमय मृत्यु होने के बाद सर दोराबजी टाटा ने भारत के कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिये यह हीरा बेचकर ही टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी
👇👇
1. ⚔️ यदि हमारे #पूर्वज युद्ध हारते ही रहे, तो हम 1200 साल से जिंदा कैसे हैं?
▪️हम 1200 सालों से हिन्दू कैसे बने हुए हैं?
▪️हमारे पूर्वजों की भूमि की चौहद्दी प्रायः वैसी ही क्यूँ है?
▪️और उसी चौहद्दी को पुनः हासिल करने को हम प्रतिबद्ध क्यूँ है?
आजकल लोगों की एक सोच बन गई है.
👇👇
2. कि
⚔️ #राजपूतों ने लड़ाई तो की, लेकिन वे एक हारे हुए योद्धा थे,
▪️जो कभी अलाउद्दीन से हारे,
▪️कभी बाबर से हारे,
▪️कभी अकबर से,
▪️कभी औरंगज़ेब से.!
⚔️ पर क्या वास्तव में ऐसा ही है?
▪️यहां तक कि समाज में भी ऐसे कईं राजपूत हैं, जो महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान @vishalurll
👇👇
3. जैसे योद्धाओं को महान तो कहते हैं,
लेकिन उनके मन में ये हारे हुए योद्धा ही हैं?
⚔️ महाराणा प्रताप के बारे में ऐसी पंक्तियाँ गर्व के साथ सुनाई जाती हैं :-
"जीत हार की बात न करिए, संघर्षों पर ध्यान करो"
"कुछ लोग जीतकर भी हार जाते हैं, कुछ हारकर भी जीत जाते हैं" @geet779
👇👇
1. #अथ_श्री_महान_भारत_कथा ... #मोदीजी द्वारा, पीछे हटने का #रहस्य , समझना है तो , #श्रीकृष्ण - बलराम के इस संवाद को समझो 👇👇
🔱 #रथों के पहियों और घोड़ो की टापों से उड़ती धूल के बीच, आंखों से ओझल होते नगर को उन्होंने आखरी बार देखा और हाथ जोड़ अपना अंतिम #प्रणाम किया...🙏
Cont2
2. "शायद मन ही मन #जन्मभूमि से क्षमा भी मांगी"..!
🔱 तभी कंधे पर हाथ रख #दाऊ ने पूछ लिया...
क्या निर्णय सही है तुम्हारा.?
क्या जिस #क्षत्रियधर्म का तुम दूसरों को ज्ञान देते हो, उसकी #मर्यादा का ये उलंघन नहीं.?
🔱 दाऊ, क्षत्रिय धर्म से ऊपर होता है #राजधर्म ..
और राजधर्म...
Cont3
3. का अर्थ है, #प्रजा का सुख, उसका #विकास, उसकी #समृद्धि ..
और इसके मार्ग में आने वाले प्रत्येक अवरोध को दूर करना राजा के तौर पर मेरा सर्वप्रथम #कर्तव्य है😑
🔱 हाँ, आज #क्षत्रित्व शायद हारा हो, पर #धर्म पालन हुआ है!
मेरे क्षत्रित्व का भार, प्रजा के कंधों पर नहीं हो सकता!
Cont4
1. मैं #भारत हूँ🇮🇳🚩❤️💪
🔶 मैं वह भारत हूँ, जिसने पिछले 5000वर्ष में कभी अपने किसी बेटे का नाम #दुशासन नहीं रखा,
"क्योंकि उसने एक स्त्री का अपमान किया था"
🔶 मैं वह भारत हूँ, जो कभी अपने बच्चों को #रावण या #कंस नाम नहीं देता,
"क्योंकि इन्होंने अपने जीवन में स्त्रियों के...
Cont2
2. साथ दुर्व्यवहार किया था"
🔶 मैं वह भारत हूँ, जहाँ कोई #गांधारी , अपने सौ पुत्रों की मृत्यु के बाद भी #द्रौपदी पर क्रोध नहीं करती, बल्कि अपने बेटों की असभ्यता के लिए क्षमा मांगती है!
🔶 मैं वह भारत हूँ, जहाँ 99% बलात्कारियों को अपना गाँव छोड़ देना पड़ता है,
और उसे धक्का..
Cont3
3. "कोई और नहीं, खुद उसके खानदान वाले देते हैं"
🔶 मैं वह भारत हूँ, जहाँ गुस्सा आने पर सामान्य बाप, #बेटे को भले लात से मार दे,
"पर #बेटी को थप्पड़ नहीं मारता"
🔶 मैं वह भारत हूँ, जहाँ एक सामान्य बाप अपने समूचे #जीवन की कमाई, अपनी बेटी के लिए "सुखी संसार रचने में खर्च कर...
Cont4