जोशीमठ ही नहीं, काशी के घाट भी धंस रहे
जोशीमठ में जमीन के धंसने और हल्की दरारों की एक दशक पहले अनदेखी की गई। वही लापरवाही भरा नजरिया काशी में गंगा घाटों के साथ भारी पड़ता दिख रहा है। शोध अध्ययनों में दी गई वैज्ञानिक चेतावनियों की अनदेखी के दुष्प्रभाव घाटों पर दिखने लगे हैं।
प्रमुख घाट नीचे से खोखले होते जा रहे हैं। कई घाटों की सीढ़ियां और प्लेटफार्म धंसने लगे हैं।
ताजा वैज्ञानिक अध्ययन में सामने आया है कि अस्सी के निकट भदैनी घाट, चेतसिंह घाट, हनुमान घाट के अलावा सिंधिया, पंचगंगा और राजघाट के नीचे कटान से खतरनाक गहराई हो गई है।
प्रभुघाट, चौकी घाट, मानमंदिर, मणिकर्णिका और पंचगंगा मीरघाट और मणिकर्णिका घाट के घाटों पर सीढ़ियों एवं प्लेटफार्म के एक हिस्से में, धंसाव भी शुरू हो गया जिसे स्पष्ट देखा जा सकता है। कई प्रमुख घाटों के नीचे बनी खतरनाक गहराई, पक्के घाट खोखले हो रहे है। यह सब, पर्यावरण विशेषज्ञ और
भूविज्ञानी के अध्ययन में सामने आए चौंकानेवाले तथ्य है।
घाट तो कई कमजोर हो चले हैं लेकिन उनमें भदैनी, सिंधिया, पंचगंगा और राजघाट पर स्थिति अधिक खतरनाक हो चुकी है।
यहां स्नान करना भी खतरे से खाली नहीं रहा। अक्सर इन घाटों पर स्नान के दौरान किसी न किसी के अचानक गहराई में फंस जाने से मौत की घटना होती रहती है।
परमात्मा का साक्षात्कार कर चुके थे। भूत भविष्य वर्तमान सबका ज्ञान था। सिर्फ जरूरत भर बोलते थे। ख्याति दूर दूर तक फैली हुई थी। मन की शंका का समाधान करने लोग दूर दूर से आते थे।
और एक दिन वे भी पहुचे। चरणों मे बैठ गए, हाथ जोड़ा और कहा- प्रभु, मैं कौन हूँ?
मेरे अंदर कौन है, मेरे बाहर कौन है? मेरी वास्तविक पहचान क्या है, इस चराचर जगत के बीच मैं आखिर कौन हूँ गुरुदेव?गुरु ने कहा- वास्तविक पहचान वही है वत्स,जो तुम्हे पता है।जो तुम खुद को महसूस करते हो। जो तुम्हारा हृदय स्वीकारता है..जिसे सुनकर तुम प्रतिक्रिया देते हो, पलटकर देखते हो।
- मैं समझा नही गुरुदेव..!!
अब गुरु ने उत्तर न दिया, आंखे मूंद मौन हो गए। उन्होंने फिर से सवाल किया। गुरु का उत्तर नही आया। कुछ देर रुक फिर पूछा , लेकिन उत्तर न आया।
काफी देर तक उत्तर न आने पर वो निराश हुए। अंततः उठ गए और वापस जाने लगे। दरवाजे
1.#पहली बात यह कि इस देश के मंदिरों में भगवान नहीं, बेईमान बैठे हैं !
और #दूसरी
2.इस देश के बड़े-बड़े दुर्गों में राजा नहीं, कायर रहते हैं!
पर आज भी हम इन बेईमानों में चमत्कार ढूंढ रहे हैं, ये हमारी आस्था नहीं, हमारा अज्ञान है!
1025 में महमूद गजनवी ने देवसोमनाथ को लूटा,तब इस देश में यही सब हो रहा था, जो 2019 हो रहा है!एक हजार साल बीत गये, पर हम नहीं सुधरे!
आज भी यज्ञ और हवन हो रहे हैं, मन्त्र जाप हो रहे हैं, तंत्र-साधना चल रही है !
बताते हैं कि "महमूद" जब गजनी से चला तो गुप्तचरों ने गुजरात के राजा को बताया कि महमूद "देवसोमनाथ" को लूटने आ रहा है,तो गुजरात के राजा ने अपने राजपुरोहित और सोमनाथ के पुजारियों से सलाह की कि
पानीपत का तीसरा युद्ध समाप्त हो चुका था। मराठे हार चुके थे और अहमदशाह अब्दाली विजयी हुआ था। मराठों की तरफ से मशहूर तोपची इब्राहिम गार्दी ने अफगानी सेना को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया था। दुर्भाग्य से उसे जख्मी हालत में कैद कर लिया गया।
अब्दाली ने आदेश दिया- ‘इब्राहिम को पेश किया जाए।’
सैनिक शुजाउद्दौला के शिविर में कैद इब्राहिम को लेने पहुंचे और वे अब्दाली की कठोरता का हवाला देकर उसे ले गए और अब्दाली के सामने पेश कर दिया। अब्दाली गरजा- ‘हैदराबाद के निजाम की नौकरी क्यों छोड़ी? इब्राहिम ने जवाब दिया-
‘उसका रवैया मेरे उसूलों के खिलाफ था।’ अब्दाली गुर्राया- ‘मुसलमान होकर फिरंगी जबान पढ़ी, निजाम की नौकरी छोड़ी और मराठों का साथ दिया? खैर, चलो मैं तुम्हें माफ करता हूं, तौबा कर लो।’ इब्राहिम ने कहा- माफी किस बात की? अब्दाली गरजा- ‘गुस्ताख! जानते हो किससे मुखातिब हो?’
बिजली का नया नया अविष्कार हुआ था, लेकिन अभी अमेरिका के पॉश इलाकों के बाद धीरे- धीरे मिडिल क्लास तक पहुंच ही रही थी। बिजली से चलने वाली महीनों के आविष्कार की होड़ लगी थी। घर में उनका होना शान की बात थी। इस दौरान एक मिडिल क्लास परिवार मार्केट जाता है।
एक सेल्समैन परिवार की महिलाओं को कुछ मशीन दिखाता है।
महिला : ये क्या है ?
सेल्समैन: ये वाशिंग मशीन है
महिला : क्या और कैसे धोती है ये ?
सेल्समैन: कपड़े। इसके सिलेंडर में मोटर से जुड़ा एक पहिया लगा है । सिलेंडर में पानी भर के बिजली से पहिया घूमता है जिससे स्ट्रेस
उत्पन्न होती है और मैल निकल जाता है।
महिला : वो क्या है ?
सेल्समैन: रेफ्रिजरेटर। इसमें दो कंपार्टमेंट हैं, एक खाना फ्रीज करके रखने के लिए दूसरे में 38 डिग्री पे रखने के लिए।
महिला : ये भी बिजली से चलती है ?
सेल्समैन: जी हां। इसके बहुत फायदे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित निजी आवास की तलाशी लेकर गोपनीय दस्तावेज बरामद किये गये हैं। ये दस्तावेज ओबामा प्रशासन के कार्यकाल के हैं। बाइडेन तब उप राष्ट्रपति थे। इसके अलावा वाशिंगटन थिंक टैंक में भी गोपनीय दस्तावेज मिले हैं,
जो बाइडेन का कार्यालय हुआ करता था। ह्वाइट हाउस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कम मात्रा में गोपनीय दस्तावेज मिले हैं।
राष्ट्रपति बाइडेन ने गोपनीय दस्तावेजों के मिलने पर हैरानगी जताई है और कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। अमेरिकी अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने
गुप्त दस्तावेजों की जांच के लिए एक विशेष वकील रॉबर्ट हूर की नियुक्ति की घोषणा की है।
अमेरिकी मीडिया में कहा जा रहा है कि बाइडेन के घर और दफ्तर से मिले दस्तावेजों ने उनके लिए बड़ी शर्मिंदगी की घड़ी पैदा कर दी है।
इससे पहले अगस्त 2022 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर