ओशो से पूछा एक साधक ने - भ्रष्ट राजनेताओं से देश को छुटकारा कब मिलेगा? ओशो ने कहा- "बहुत कठिन है क्योंकि प्रश्न राजनेताओं से छुटकारे का नही है, प्रश्न तो तुम्हारे अज्ञान के मिटने का है! तुम जब तक अज्ञानी हो, कोई न कोई तुम्हारा शोषण करता ही रहेगा! twitter.com/i/spaces/1jMJg…
कोई न कोई तुम्हे ठगेगा ही ! पंडित ठगेगा, पुरोहित ठगेगा, मुल्ला-मौलवी ठगेगा, राजनेता ठगेगा! तुम जब तक जाग्रत नहीं हो, तब तक लुटोगे ही, फिर किसने लूटा, क्या फर्क पड़ता है? किस झण्डे की आड़ में लुटे, क्या फर्क पड़ता है? #भारत_माता_की_जय #BharatJodoYatra
समाजवादियो से लुटे या साम्यवादियों से, क्या फर्क पड़ता है ! तुम तो लुटोगे ही ! लुटेरों के नाम बदलते रहेंगे और तुम लुटते रहोगे! इसलिए ये मत पूछो कि भ्रष्ट राजनेताओं से देश का छुटकारा कब होगा? यह प्रश्न ही अर्थहीन है, #भारत_माता_की_जय #BharatJodoYatra
ये पूछो कि मैं कब इतना जाग सकूँगा ताकि झूठ को झूठ की तरह पहचान सकूँ? और जब तक सारी मनुष्य जाति झूठ को झूठ की भाँति नहीं पहचानती, तब तक छुटकारे का कोई उपाय नहीं है ! #भारत_माता_की_जय #BharatJodaYatra
सारी बात का सार ये है के अपनी अंतरात्मा को जगाओ ताकि नेताओं के बहकावे में आकर न तो हम अमानव बनें, और न ही ढोंगियों और पाखंडियों द्वारा लूटे जाएं। हम अपना शोषण खुद करवाते हैं क्योंकि हम वो देखते हैं जो हमें दिखाया जाता है। #भारत_जोड़ो_यात्रा #BharatJodaYatra #भारत_माता_की_जय
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh