33 वर्षों के बाद भी आज भी कश्मीरी हिन्दू न्याय माँग रहा है !
आख़िर कश्मीर की घाटी में ऐसा क्या हुआ था जिससे लाखों #KashmiriHindus अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर हुए?
Thread 👇
1️⃣ #KashmiriHindus के उपर आतंकवाद का ये खूनी खेल शुरू हुआ था साल 1986-87 में, जब सलाहुद्दीन और यासीन मलिक जैसे आतंकवादियों ने J&K का चुनाव लड़ा
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनी लेकिन वहां हुकूमत चल रही थी आतंकवादियों और अलगाववादियों की॥ #KashmiriHinduGenocide
2️⃣ चुनावों में हार से नाख़ुश यासीन मलिक का संगठन JKLF (Jammu Kashmir liberation front) जो “भारत से अलग” होना चाहता था उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर घाटी में “आतंकी प्रवृत्ति को बढ़ाकर कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर घाटी से निकालने के षडयंत्र” के तहत अपने संगठन को विस्तृत करना शुरू किया॥
3️⃣
पाकिस्तान की मदद से JKLF ने अपने सदस्यों को POK मैं आतंकवाD की ट्रेनिंग दिलवाई,हथियार मुहैया करवाये JKLF ने कश्मीर घाटी के लोगों को भारत और कश्मीरी हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़काना शुरू किया, हालात यहाँ तक बिगाड़ दिए थे की JKLF के आतंकी घाटी की गलियों में AK-47 लेके घूमते थे!
4️⃣1988 अंत तक JKLF ने भारत से कश्मीर को आज़ाद कर ISLAM!C RULE (निज़ाम-E-मुस्तफ़ा) स्थापित करने के लिए अपनी आतंकी गतिविधियों को तेज कर दिया, कश्मीर घाटी में कश्मीरी हिंदू Minority मे थे; जो कश्मीरी हिंदू भारत के साथ रहने की बात करता था उसको को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी॥
5️⃣ तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कश्मीर घाटी में जिहाD को बढ़ावा देने के लिए POK में सैकड़ों कश्मीर घाटी के उग्रवादियों को Training देकर आतंकी बनाया और हथियार मुहैया कराए गए॥ कश्मीरी हिंदुओं में डर फैला कर घाटी से निकालने के लिए TARGET करना शुरु हो चुका था॥
6️⃣ कश्मीरी हिंदुओं में बहुसंख्यक जिहाD!यों द्वारा एक डर का माहौल बना दिया जा चुका था लेकिन घाटी के कश्मीरी हिंदुओं के बुरे दिनों की शुरुआत 14Sep/1989 से हुई; जब भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पेशे से वकील “Pandit Tika Lal Taploo” की हत्या JKLF ने श्रीनगर में कर दी॥
7️⃣ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार जानबूझकर गहरे कोमा में थे कयोंकि कश्मीरी हिंदु उनका VOTE BANK नहीं था !
4Nov/1989 High Court judge Pandit Neelkanth Ganjoo जिन्होंने आतंकी मकबूल भट को मौत की सजा सुनाई थी; उनको JKLF के आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी॥
8️⃣ 17Dec/1989 को PREM NATH BHAT जो एक Journalists/Lawyer थे उनको JKLF के उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी॥ उनकी मृत्यु के दसवें दिन किए जाने वाले हिन्दू धार्मिक संस्कार में बाधा डालने के लिए JKLF ने घर के मारे और परिवार को धमकियाँ देकर जम्मू जाने के लिए मजबूर किया।
9️⃣ तब कश्मीर घाटी में Pakistani News Channel PTV देख सकते थे. PTV दुष्प्रचार का बड़ा माध्यम बन चुका था, पाकिस्तान की PM बेनजीर भुट्टो टीवी पर कश्मीर के मुस्लिमों को भारत से अलग होने के लिए भड़काती थी॥ सभी उग्रवादियों को पाकिस्तान आर्थिक और Ammunition की सहायता देता था !
4 Jan./1990 को एक स्थानीय उर्दू अखबार “आफ़ताब” ने Hizb-ul-Mujahid€€n की तरफ से एक फ़तवा जारी किया गया जिसमें “सभी H!ndu को कश्मीर घाटी तुरंत छोड़ के चले जाने का हुक्म दिया गया ” और एक अन्य Local News Paper “अल -सफा” ने इस फ़तवे को दुबारा जारी किया। #KashmiriHinduGenocide
1️⃣1️⃣
हिंदुओं को डराने के लिए उनकी Hit Lists जारी करके कहा गया कि अगर आपने कश्मीर घाटी नहीं छोड़ी तो सबसे पहले आपको मारा जाएगा॥ हिंदुओं के मोहल्लों में Hit Lists चिपका दी जाती थी॥ बड़े-बड़े नाम वाले हिंदुओं को दिनदहाड़े मारा जा चुका था तो Community में डर का माहौल तो स्वाभाविक था॥
1️⃣2️⃣ 19 JAN/90
तत्कालीन Home Minister
Mufti Mohammad Sayeed की सलाह पर 19 Jan/1990 पे जगमोहन को J&K का गवर्नर नियुक्त किया गया, उसी दिन J&K के CM Farooq Abdullah ने भी CM पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया!
गवर्नर Jammu में थे !
CM ने इस्तीफ़ा दे दिया था !
घाटी में हिंदू अकेले थे !
1️⃣3️⃣ 19Jan/90 को कश्मीर घाटी की Masj!do में भारत और हिंदू विरोधी भाषण दिए गए, पूरी घाटी की Masj!do से कश्मीर के गैर-मुसलिमों के ख़िलाफ़ फ़तवा जारी किया गया के “या तो Kashmir छोड़ो या अंजाम भुगतो या फिर ISL@M अपनाओ”॥ गली-मोहल्ले,मस्जिदों में Pak!stan ज़िंदाबाद के नारे लगाए गये॥
1️⃣4️⃣एक नारा ऐसा लगाया जा रहा था की उसे सुनकर एक रात में ही तक़रीबन 60,000 हिन्दुओं ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपना घर-कारोबार छोड़ कर वहां से चले गए!
'असि गछि पाकिस्तान बटव रोअस त बटनेव सान'. इसका मतलब है 'यहां बनेगा पाकिस्तान, हिंदुओं के बगैर, लेकिन उनकी औरतों के साथ.'
1️⃣5️⃣ घाटी में 19 Jan से पहले कश्मीरी हिंदुओं की आबादी करीब 5 लाख थी, लेकिन ये जानना ज़रूरी है कि 19 Jan के बाद हिंदुओं पर ऐसे तो कैसे भयावह हमले हुए थे की 1990 के अंत तक 95 प्रतिशत कश्मीरी हिंदुओं को अपना घर छोड़ कर अपने ही देश में शरणार्थी की ज़िंदगी बिताने को मजबूर होना पड़ा॥
1️⃣6️⃣ 19 January 1990 के बाद Musl!m कट्टरपंथियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं पे कुछ बड़े हमले हुए; जिन्होंने हिंदुओं को अपना घर छोड़ने को मजबूर कर दिया॥
🩸13 Feb/1990 को दूरदर्शन के Director Lassa Kaul को भी JKLF के आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी॥
In May 1990, Mrs.Prana Ganjoo का उसके पति के साथ अपहरण कर लिया गया था। उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक बलात्काR किया गया और फिर उसके शरीर को नदी में फेंक दिया गया।
25 JUNE 1990 लैब असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली एक कश्मीरी हिंदू गिरिजा टीकू का अपहरण कर लिया गया, कई दिनों तक सामूहिक बलात्काR किया गया और कट्टरपंथियों द्वारा उनके शरीर के टुkड़े-टुkड़े कर हत्या कर दी गई।
1️⃣9️⃣
19 April 1990
Sarla Bhat अनंतनाग की निवासी जो नर्स के रूप में Soura के Medical Institute में काम करती थी कट्टरपंथियों ने उनका अपहरण कर लिया उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक बलात्काR किया गया और बाद में उसके शव को कट्टरपंथियों ने सड़क किनारे छोड़ दिया।
2️⃣0️⃣
सोचो कैसा डर होगा की कश्मीरी हिंदू MOHAN LAL TIKOO को 11Dec/1990 को उर्दू भाषा के न्यूज़ पत्र "श्रीनगर टाइम्स" में "आतंकवादियों" को मुजाहिD भाई कहकर यह अपील करनी पड़ रही है कि उनको पिता की मृत्यु के बाद हिन्दू धर्म के हिसाब से जो अंतिम क्रिया करनी पड़ती है उसकी अनुमति दे॥⤵️
2️⃣1️⃣
19 jan से Kashmiri Hindus पर हुए अत्याचार
🩸कश्मीरी हिंदुओं से जुड़े 150 शैक्षिक संस्थानों को आग लगा दी गई
🩸103 मंदिरों, धर्मशालाओं और आश्रमों को तोड़ दिया गया
🩸पूरी घाटी में हिंदुओं की दुकानों और फैक्ट्रियों में लूट की 14 हजार 430 घटनाएं हुई॥
भय, उत्पीड़न, प्रताड़ना से ग्रस्त हिंदुओं के समुदाय के लिए किसी ने आज तक कोई आवाज नहीं उठाई है। यह इस समुदाय का दुभार्ग्य ही है कि उनके पलायन को लेकर न तो कोई न्यायिक आयोग, या फिर एसआईटी या साधारण सी जांच ही की गई हो॥
2️⃣4️⃣
हुर्रियत नेता यासीन मलिक,जो कि JKLF का हिस्सा थे उन्हें कश्मीर घाटी के मुस्लिम लोगों ने अपना हीरो मान लिया,लोगों ने उन्हें इज्जत देना शुरू कर दिया & वो धीरे-धीरे कश्मीर की जनता के लिए Negotiator हो गए. कांग्रेस ने हमेशा इन अलगाववादियों को बढ़ावा दिया #KashmiriPanditGenocide
2️⃣5️⃣
19Jan/1990 जब घाटी से कश्मीरी हिंदुओं का पलायन शुरू हुआ, तब मुफ्ती मोहम्मद सईद देश के गृहमंत्री थे।
फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने “उसी दिन” इस्तीफ़ा दिया था॥
लेकिन किसी ने ना घाटी के हिंदुओं को बचाया।
ना न्याय दिलाने के लिए कोई कदम उठाए॥
दिल्ली आम आदमी पार्टी सरकार में राजेन्द्र पाल गौतम नाम का व्यक्ति समाज कल्याण मंत्री हैं, यह व्यक्ति
हिंदुओं के धर्म परिवर्तन के लिए अपनी सारी शक्ति और क्षमता लगा रहा है!
इस व्यक्ति को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण सहयोग दिया हुआ है॥
उसके विचार⤵️
Thread (2/4)
दिल्ली में हज़ारों लोगों का हिंदू से बोध धर्म में धर्मांतरण किया गया यह आयोजन करने वाले दिल्ली के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का एक संकल्प है कि उसको 2025 तक दस करोड़ हिन्दुओं को बौद्ध धर्म में धर्मांतरण करवाना है !
और यह बात उसके मुँह से ही सुनिए⤵️
Thread (3/3)
जो व्यक्ति हिंदू धर्म में आस्था रखता है और उन व्यक्तियों के लिए दिल्ली के आम आदमी पार्टी के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के विचार सुनिए⬇️
Saif Ali Khan, who worked in the film Tanha ji under the direction of @omraut ji, once he gave a statement that HE doesn’t believes in the concept of India, He thinks that India was established after the arrival of the British.
& Still #Adipurush director Om Raut chose The Great Historian Saif Ali Khan for the character of "Asura Raj Ravana" & after the #Adipurushteaser we all know that what result came out because of this G-H@di (SAK)
@omraut Wrongly portrayed all characters of Ramayan.
1)Shri Ram Never Wore leather on his body,While he was on Exile(Vanavaas) Period
2) Shri Ram used to coiled his long hair on top of his head in his Exile Period.
aka “jata Mukuta”.
Thread (2/12)
💫 Maa Sita
Exile means giving up all attachment &, most importantly, splendor. During the time of exile, Prabhu Ram, Maa Sita and Lakshman ji used to wear yellow clothes & see how Maa Sita is presented during the exile in #Adipurush #AdipurushTeaser
Thread (3/12)
💫 Hanuman ji
When Hanuman ji met Shri Ram & Lakshman ji in his real form, then Prabhu praised the form of Shri Hanuman ji & He told Lakshman ji that He’s (Hanuman ji) shining like gold, with a beautiful waistband, Langot, earrings.. (Con.)
A joint operation by the Indian Coast Guard & Gujarat ATS caught a Pakistani fish trawler carrying 40 kgs of drugs worth Rs 200 crores off the Gujarat coast on Today.
(There is a dedicated video for AAP in Last Tweet )
(2/9)
Drugs were to be transported to Punjab after being offloaded on the Gujarat coast
This Drugs is linked to jails in Amritsar, Ferozepur & Faridkot in Punjab, Ordered by a Nigerian national named Chief lodged in Amritsar Jail & Meraj Rahmani imprisoned in Kapurthala Jail.
(3/9)
In this Year July, Panjab Police & Gujarat ATS officials caught 75 kg of drugs worth Rs 375 crores at Mudra Port(Gujarat), Which was ordered by Bagga Khan who is imprisoned in Faridkot jail (Punjab).