तुलसीदास ने रामचरितमानस में श्रमजीवी निषादों पर क्या लिखा?

लोक बेद सब भाँतिहिं नीचा।
जासु छाँह छुइ लेइअ सींचा॥
तेहि भरि अंक राम लघु भ्राता।
मिलत पुलक परिपूरित गाता॥ (अयोध्याकांड)

यहाँ तुलसी ने लिखा है कि निषाद वेद और लोक दोनों में सब तरह से नीच हैं। #तुलसीदास_पोलखोल Image
अर्थ: (वे कहते हैं-) जो लोक और वेद दोनों में सब प्रकार से नीचा माना जाता है, जिसकी छाया के छू जाने से भी स्नान करना होता है, उसी निषाद से अँकवार भरकर (हृदय से चिपटाकर) श्री रामचन्द्रजी के छोटे भाई भरतजी (आनंद और प्रेमवश) शरीर में पुलकावली से परिपूर्ण हो मिल रहे हैं॥2॥ आगे पढ़िए
रघुपति भगति सुमंगल मूला।
नभ सराहि सुर बरिसहिं फूला॥
एहि सम निपट नीच कोउ नाहीं।
बड़ बसिष्ठ सम को जग माहीं॥ (अयोध्याकांड)

यहाँ देवताओं के मुँह से निषादराज को जगत में सबसे नीच और वशिष्ठ को महान कहलाया गया है। Image
अर्थ - श्री रघुनाथजी की भक्ति सुंदर मंगलों का मूल है, इस प्रकार कहकर सराहना करते हुए देवता आकाश से फूल बरसाने लगे। वे कहने लगे- जगत में इसके समान सर्वथा नीच कोई नहीं और वशिष्ठजी के समान बड़ा कौन है?॥4॥
मूल और अनुवाद दोनों गीता प्रेस प्रकाशित ग्रंथ से है। 2022
आदमी ये सब सुनता है। फिर सुनाने वाले के पैर छूता है और ऊपर से उसको पैसे भी देता है। मानसिक दासता का ये चरम रूप है। इससे मुक्ति ज़रूरी है।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Dilip Mandal

Dilip Mandal Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Profdilipmandal

Feb 9
ये ट्वीट 🧵विभाजन की त्रासदी के मारे, भारत में रह रहे दो करोड़ नागरिकता-विहीन, अभागे लोगों के बारे में, जो पाकिस्तानी फ़ौज से पीटकर 1971 के आसपास बांग्लादेश से आए। सरकार को चाहिए कि मिशन मोड में इनको नागरिकता दे। भारत के अलावा उनका कोई देश नहीं है। ⬇️ @narendramodi @RahulGandhi Image
बांग्लादेश की पाकिस्तान से आजादी भारत के लिए भी एक गौरवशाली क्षण था. 1971 का वह दृश्य देखकर भारत के लोगों का सीना आज भी चौड़ा हो जाता है, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा पाकिस्तान के 90,000 फौजियों से आत्मसमर्पण करवा रहे हैं. Image
भारत के पास इस युद्ध में शामिल होने का एक तर्क था. पाकिस्तान के अत्याचार के कारण बड़ी संख्या में बांग्ला भाषी शरणार्थी सीमा पार करके भारत आ रहे थे. इनकी संख्या इतनी ज्यादा थी कि अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ रहा था. ये लोग अलग-अलग शहरों में बिखर गए थे और इससे अराजकता फैल रही थी. Image
Read 12 tweets
Feb 8
शबरी का वर्णन

जाति हीन अघ जन्म महि मुक्त कीन्हि असि नारि
महामंद मन सुख चहसि ऐसे प्रभुहि बिसारि॥

अर्थ-

जो नीच जाति की और “पापों की जन्मभूमि” थी, ऐसी स्त्री को भी जिन्होंने मुक्त कर दिया, अरे महादुर्बुद्धि मन! तू ऐसे प्रभु को भूलकर सुख चाहता है?

-रामचरितमानस #तुलसीदास_पोलखोल
राम तुलसीदास के आराध्य है। ठीक है। उनको जितना बड़ा बताना हो बतायें। ये लेखक के लिए उचित भी है। लेकिन माता शबरी को इसके लिए “पापों की जन्मभूमि” कहना कितना सही है? तुलसीदास शबरी का कोई दोष या अपराध भी नहीं बताते। सिर्फ़ जन्म का संयोग है।
यही नहीं, तुलसीदास खुद शबरी के मुख से कहलवाते हैं:

पानि जोरि आगें भइ ठाढ़ी। प्रभुहि बिलोकि प्रीति अति बाढ़ी॥
केहि बिधि अस्तुति करौं तुम्हारी। अधम जाति मैं जड़मति भारी॥
Read 7 tweets
Feb 8
The liberation of Bangladesh in 1971 was a major victory for India 🇮🇳. However, a crucial aspect was left unfinished - the 1971 refugees.

I urge all the political parties to come together and grant them citizenship with a sense of urgency. Thread 🧵 @narendramodi @RahulGandhi
The images of 90,000 Pakistani soldiers surrendering in front of Lt Gen Jagjit Singh Arora is still cherished as one of the most enduring images in India’s collective memory. But during this time of glory, the Indian state conveniently ignored one very important project. Image
The rulers of India at that time, decided not to give citizenship rights to the East Pakistan refugees. This made lakhs of sons and daughters of Partition “nowhere people.” To date, India does not have a national refugee policy. Image
Read 9 tweets
Feb 7
तुलसीदास रामचरितमानस में लिखते हैं कि ब्राह्मणों के पैर की पूजा करना ही पुण्य है। इसके अलावा और कुछ भी पुण्य नहीं है।

पुन्य एक जग महुँ नहिं दूजा।
मन क्रम बचन बिप्र पद पूजा॥
सानुकूल तेहि पर मुनि देवा।
जो तजि कपटु करइ द्विज सेवा॥ - उत्तरकांड

#तुलसीदास_पोलखोल Image
अर्थात् “जगत में पुण्य एक ही है, (उसके समान) दूसरा नहीं। वह है- मन, कर्म और वचन से ब्राह्मणों के चरणों की पूजा करना। जो कपट का त्याग करके ब्राह्मणों की सेवा करता है, उस पर मुनि और देवता प्रसन्न रहते हैं॥”

- रामचरितमानस, उत्तरकांड, 7.45. गीता प्रेस Image
तुलसीदास की नीचता ये है कि उन्होंने ये बात राम दरबार में सीधे राम के मुँह से कहलवाई है ताकि भोली-भाली जनता सवाल न करे। तुलसीदास ने हिंदू समाज को खंड खंड करने में बड़ी भूमिका निभाई है और फिर ये किताब उन्होंने अकबर के वित्त मंत्री टोडरमल को भेंट कर दी।

#तुलसीदास_पोलखोल Image
Read 4 tweets
Feb 3
Adani Group directly employs 30,000 Indians, indirectly employs 3.5 lakh+ via contractors/suppliers. Regulators should do their job, but one should not demonise Adani based on report from US research firm not allowed to publish such research for US companies. #Adani #Hindenburg
Fitch and Moody's, two prominent rating agencies, affirm their stance and state that there is no reason for them to alter their rating for Adani's stocks. According to them, the company's cash flows is fine.
Goldman Sachs and JP Morgan both advised their clients to invest in the bonds, citing the strength of Adani's assets. No fear. No nothing.
Read 5 tweets
Feb 2
तुलसीदास की रामचरितमानस जन-जन तक कांग्रेस के दौर में पहुँची। रामचरितमानस को स्कूल और कॉलेज सिलेबल और फिर दूरदर्शन के माध्यम से घर-घर तक पहुँचाने में बीजेपी या आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी। पूरा पढ़िए 🧵
रामचरितमानस का भौगोलिक क्षेत्र यूपी के दसेक ज़िले यानी अवध है। उसके बाहर हर किसी को बताना पड़ता है कि जो लिखा है, उसका मतलब क्या है। आज भी मेवाड़ और हरियाणा से लेकर बुंदेलखंड और मैथिली से लेकर छत्तीसगढ़िया अंचल का कोई आदमी रामचरितमानस की लाइनों का मतलब नहीं बता सकता।
फिर रामचरितमानस पूरे उत्तर भारत में कैसे पहुँची?

उसमें 20वीं सदी के प्रारंभ के “हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान” के राजनीतिक प्रोजेक्ट का हाथ है। 1906 में मुस्लिम लीग बन चुकी थी। हिंदू महासभा भी थी और कांग्रेस हिंदुओं की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी थी। ये तय हो चुका था कि भारत बंटेगा।
Read 10 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(